Web  hindi.cri.cn
    चीन के बड़े शहरों में मोबाइक नामक साइकिल नजर आयी
    2016-11-16 19:51:28 cri

    चीन के बड़े शहरों में वाहनों की संख्या बढ़ने से ट्रैफ़िक जाम की समस्या सामने आती है। ट्रैफ़िक जाम और वायु प्रदूषण के मद्देनज़र आजकल चीन के पेइचिंग, शांगहाई व क्वांगचो आदि बड़े शहरों की सड़कों व गलियों में मोबाइक नामक साइकिल चलाई जा रही हैं।

    मोबाइक में स्मार्ट फ़ोन का एप, जीपीएस और QR कोड आदि लगाया गया है। अब शांगहाई के मोबाइक और पेइचिंग के ओफ़ो साइकिल में ब्रिटिश स्टाइल वाले ब्रांड का इस्तेमाल किया जा रहा है। केवल पिछले एक महीने में पूंजी निवेशकों से बड़ी पूंजी जमा की। मोबाइक को चीनी विज्ञान व तकनीक की प्रमुख कंपनी टेनसेंट का समर्थन मिला और 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया गया। जबकि ओफ़ो को इस महीने दीदी, श्याओमी और अमेरिकी हेज फंड सहित पूंजी निवेशकों से करीब 13 करोड़ अमेरिकी डॉलर की मदद मिली। ओफ़ो के संस्थापक चांग सीतिंग ने पत्रकार को बताया कि वह उम्मीद नहीं कर सकते कि इतनी ज्यादा कंपनियां इस पर ध्यान देती हैं। चांग सीतिंग 2015 में कंपनी की स्थापना करने वाले पेइचिंग के पांच छात्रों में से एक हैं। अब उनकी कंपनी से किराए पर मिलने वाली साइकिलों का किराया 1 युआन प्रति घंटा यानी 10 रुपये हैं।

    मोबाइक की स्थापना भी 2015 में हुई। चीन के शहरों में प्रति दिन लाखों लोग इस सेवा का लाभ ले रहे हैं। लेकिन सर्वेक्षकों का अनुमान है कि उपरोक्त दो कंपनियों को अभी लाभांश नहीं मिला है। इन दो कंपनियों ने कहा कि वे विश्व में इस तरह की पहली कंपनी है। लेकिन क्या उनके फार्मूले को अन्य देशों में कॉपी किया जा सकता है। यह सवाल पूंजी निवेशकों के सामने आया है। करीब 40 करोड़ साइकिल वाले चीन में स्मार्ट साइकिलों ने लोगों का ध्यान खींचा है। मोबाइक ऑरेंज रंग की हैं, जिसके टायर ठोस होते हैं, जो मजबूत होते हैं। जबकि ओफ़ो का रंग पीला है, जो क्लासिकल दिखती है। मोबाइल साइकिल के सीईओ, 43 वर्षीय वांग श्याओफंग ने पत्रकार से कहा कि वे आशा करते हैं कि एक फैशनेबल व उच्च तकनीक वाली साइकिल बनाने से साइकिल और लोकप्रिय बन सकेगी। अब इन दो कंपनियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती चोरी, जानबूझकर साइकिल को नुकसान पहुंचाने को रोकना है। हांगकांग चीनी भाषा विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर ह यिंग के अनुसार पिछले कई सालों में चीन के कई शहर मोटर वाहनों के विकास पर ज्यादा ध्यान देते रहे हैं। साइकिल के लिए ज्यादा पूंजी नहीं दी गयी थी। खुशी की बात है कि अब पेइचिंग की सड़कों व गलियों में मोबाइक नामक साइकिलें दिखने लगी हैं। पेइचिंग सरकार की किराये पर लेने वाली साइकिलों की तुलना में मोबाइक और फेशनबल व सुविधाजनक है।

     मोबाइक भी लोगों के लिए लोकप्रिय होने लगी है। पेइचिंग के अलावा, शांगहाई, क्वांगचो और शन जंग की सड़कों पर भी मोबाइक मौजूद है। मोबाइक हर समय और किसी भी जगह पर प्रयोग की जा सकती है। इसके इस्तेमाल के लिए किसी खास स्थल जाकर रजिस्टर करने की जरूरत नहीं होती है। लोग एप के जरिए इसे किराये पर ले सकते हैं। आधे घंटे के लिए केवल एक युआन यानी दस रुपये देने होते हैं। सस्ती होने के अलावा मोबाइक की कुछ विशेषताएं भी हैं, जो लोगों को अच्छा अनुभव दे सकती हैं। उदाहरण के लिए मोबाइक में सामान्य चेन नहीं होती है, इसलिए चेन गिरने की दिक्कत नहीं आएगी। स्टील के बजाय, मोबाइक अल्युमीनियम से बनी है, इसलिए वह पानी से बचा सकती है। मोबाइक के टायरों में हवा भरने की जरूरत नहीं होती। साथ ही वह चलने से पैदा हुई ऊर्जा से बिजली चार्ज कर सकती है। विज्ञान व तकनीक के विकास के साथ-साथ हमें विश्वास है कि भविष्य में और स्मार्ट साइकिल हमारे जीवन में रंग डाल सकेगी। कल्पना करें कि एक दिन आप केवल मोबाइल फोन पर बटन दबाएं और साइकिल खुद आप के पास आ जाए। दफ्तर जाते समय आप चलने के साथ साथ काम भी कर सकेंगे। शाम को साइकिल आपके बच्चे को घर वापस लाएगी। और अहम बात यह है कि साइकिल और सुरक्षित होगी। यदि इसी तरह की साइकिल आपको मिले, तो क्या आप भी इसे खरीदेंगे?

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040