Monday   Aug 11th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2016-11-13
2016-11-14 15:51:46 cri

अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

(Music)

अखिल- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस सेगमेंट में सबसे पहले बताता हूं चीन में बने इस खास पेपर के बारे में

दोस्तों, पेपर की बर्बादी रोकने के लिए चीन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कम खर्च वाला और पर्यावरण हितैषी कागज तैयार किया है जिस पर कम से कम 40 बार फिर से लिखा जा सकता है। इसकी जरूरत इसलिए भी महसूस हुई क्योंकि आज के आधुनिक युग में भी दुनियाभर के ज्यादातर काम पेपर और स्याही पर ही निर्भर हैं। इनमें से ज्यादातर कागज कचरे में या रिसाइकिल सैंटर में जाते हैं।

शोधकर्त्ता टिंग वांग, दायरांग चेन और चीन के शैनडांग यूनिवर्सिटी के उनके सहयोगियों ने मिलकर एक नया पदार्थ तैयार किया। इसमें कम जहरीले ऑक्साइड और पॉलिविनाइल पाइरॉलिडोन का इस्तेमाल किया गया जो दवा और खाने में आमतौर पर इस्तेमाल होता है। शोधकर्त्ताओं ने जब इस खास पदार्थ से बने पेपर को गर्म किया तो इस पर की गई लिखावट या रंग 30 मिनट में गायब हो गया।

सपना- चलिए, मैं अब बताने जा रही हूं कि चीन ने बनाया ऐसा पुल, इसपर जाने को तरसते हैं लोग !

दोस्तों, चीन ने ऐसा पुल तैयार किया है, जिसपर जाने के लिए लोग तरसते हैं। चीन ने इस अजीब पुल का नाम लक्की नोट (Lucky Knot) दिया है। ये पुल मोबियस स्ट्रिप से प्ररित होकर बनाया है। आपको बता दे कि मोबियस स्ट्रिप का एक ही साइड होता है और एक ही boundary होती है जिसको लगभग 180 डिग्री तक घूमाया जाता है।

जानकारी के मुताबिक, लक्की नोट पुल को चीन के छांगशा मे बनाया है। इस पुल की ऊंचाई 24 मीटर, जबकि लंबाई 185 मीटर रखी है। इस पुल को नदी, सड़क और पार्क से जोड़ा गया है। इसका मतलब कि जो भी कही भी जाएगा। उसे इसी पुल से होकर गुजरना पड़ेगा। ऐसा नहीं है कि दुनिया में अब तक का ये पहला अजीबोगरीब पुल है। इसी तरह के पुल सिंगापुर, मलेशिया, एम्स्टर्डम और गेट्सहेड मिलेनियम में भी बना है।

अखिल- चलिए, अभी मैं बताता हूं चीन में बने दुनिया के सबसे लंबे एस्कलेटर के बारे में

दोस्तों, चीन ऊंची-ऊंची इमारतों और ब्रिज के कारण दुनिया भर में मशहूर है। चीन ने एक ऐसा ही अनोखा एस्कलेटर हूपेई प्रांत के एंशी शहर में बनाया है जो दुनिया का अब तक का सबसे लंबा एस्कलेटर माना जा रहा है। इसकी खास बात यह है कि 1 घंटे में 7300 लोगों को पहाड़ से नीचे लाया जा सकता है।

आपने अब तक होटल, मॉल और मैट्रो स्टेशन जैसी जगहों पर इस तरह के एस्कलेटर को देखा होगा लेकिन इसको पहाड़ पर बनाया गया है और यह आधा किलोमीटर से भी लंबा है। इस एस्कलेटर को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।

इस आधे कि.मी में बने एस्कलेटर से एक घंटे में 7300 लोगों को पहाड़ से नीचे लाया जाता है। चीन में बनाए गए इस एस्कलेटर की सारी दुनिया में चर्चा है और लोग भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं। यह पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

(Hindi Song)

अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना....

(Music)

सपना- चलिए दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म 'रॉक ऑन-2'

अखिल- दोस्तों, इस शुक्रवार को जो फिल्म रिलिज हुई है, वो है 'रॉक ऑन-2' । यह एक म्युजिकल ड्रामा फिल्म है, जो 2008 में आई 'रॉक ऑन' का सिक्वल है। इस फिल्म के ट्रेलर लोगों का काफी ध्यान खींचा है। इस फिल्म में फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल. श्रृद्धा कपुर, प्राची देसाई मुख्य भूमिका में हैं। आइए... सुनते हैं इस फिल्म का प्रोमो...

(Trailor- Rock On-2)

सपना- तो दोस्तों, यह था फिल्म 'रॉक ऑन 2' का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

(Music)

1. पप्पू : पिछले हफ्ते मेरी और मेरी गर्लफ्रेंड की लड़ाई हो गयी, और फिर हम अलग हो गए

गोलू : फिर ?

पप्पू : उसने मुझे चिढ़ाने के लिए अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ फोटो खिंचवा कर मुझे भेज दी

गोलू : ओह , ये तो बहुत बुरा किया उसने !!

पप्पू : तो मैं भी कौन सा कम हूँ, उसकी वही फोटो उसके बाप को भेज दी… (हंसी की आवाज)

2. एक मच्छर का बच्चा पहली बार उड़ा. जब वह उड़ कर वापीस आया तो उसके बाप ने पूछा-

"कैसा लगा बेटा उड़ के ?"

मच्छर (बेटा) - "बहुत अच्छा ! मैं जहां भी गया, मेरे लिए वहां लोग तालीयाँ बजा रहे थे..." (हंसी की आवाज)

3. बीबी– हाय राम आपके सर से खून क्यों निकल रहा है ??

पति– मेरे दोस्त ने ईंट मार दी..

बीबी– आप भी मार देते, आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या ??

पति- था, मेरे हाथ में उसकी बीवी का हाथ था...

फिर क्या, बीबी ने 2 ईंट और मार दी !!!! (हंसी की आवाज)

(Music)

अखिल- दोस्तों, आप भी हमारे साथ जोक और हंसी मजाक की बातें शेयर कर सकते हैं। चलिए... अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।


1 2 3
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040