एजेंसी फ्रांस-प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मोटर गाड़ी को चोरी होने से बचाने के लिए अफगान पुलिस ने सड़कों पर खड़ी गाड़ियों के टायरों से हवा निकाल दी। हाल में एक विवाह रस्म के बाहर सड़क पर खड़ी 5 गाड़ियों के टायरों से हवा निकाल दी गई।
रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान की राजधानी काबुल और उसके 50 लाख नागरिक हमेशा तालिबान के आत्मघाती हमले और हिंसक कार्यवाई की धमकी के शिकार बनते हैं। हाल में आईएस आतंकियों ने भी आतंक गतिविधियों को अंजाम देना शुरू कर दिया है, जिससे पुलिस पर भारी दबाव आ गया है।
गाड़ियों की चोरी इस तरह के हल्के अपराध के लिए काबुल पुलिस ने यह उक्त कदम उठाया। काबुल पुलिस के अपराध जांच विभाग के जिम्मेदार व्यक्ति फ़्रेदिए ओबेईदी ने लोगों को चेतावनी दी कि वे खुले मैदान में गाड़ी खड़ी न करें। यदि लोग ऐसा करते हैं, तो टायरों से हवा निकाल दी जाएगी। इस तरह लोगों की गाड़ियों की रक्षा की जा सकती है और चोरों और आतंकियों से निपट सकते हैं।
आंकड़े बताते हैं कि इस साल के मार्च से जुलाई माह तक काबुल में करीब 300 गाड़ियों की चोरी हुई, जो पिछले साल की तुलना में उल्लेखनीय कमी आई है।
एक पुलिसकर्मी ने बताया कि हमारे विचार में लोगों की गाड़ियों की रक्षा करने का सबसे अच्छा उपाय है कि उनकी गाड़ियों के टायरों को खराब कर दें। इस तरह लोगों की गाड़ियों को चोरी से बचा जा सकता है। क्या आप लोग अफगान पुलिस के इस विचार से सहमत हैं?