Tuesday   may 20th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2016-10-16
2016-10-16 18:59:07 cri

अखिल- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस सेगमेंट में सबसे पहले बताता हूं एक अजीबोगरीब खबर, वो ये है कि दहेज में मिलेंगे 1200 करोड़ रुपए, फिर भी इस खूबसूरत लड़की से शादी करने से डरते है लड़के

जी हां दोस्तों, हांगकांग के एक अरबपति पिता को अपनी बेटी के लिए एक दूल्हा नहीं मिल रहा है। वह भी तब जबकि उसकी बेटी बेहद खूबसूरत हो। हांगकांग में कई जहाजों के मालिक और प्रॉपर्टी डेवलपर 77 वर्षीय सेसिल चाओ जे सुंग ने अपनी बेटी से शादी करने वाले को तकरीबन 1200 करोड़ रुपए देने का प्रस्ताव रखा।सेसिल चाओ की बेटी का नाम है 33 वर्षीय जिनि चाओ। वह समलैंगिक है।

दरअसल, चीन के अरबपति बिजनेसमैन सेसिल चाओ ने 4 साल पहले अपनी बेटी से शादी करने की बात की थी और कई लड़कों से भी मिलवाया था लेकिन लड़की ने सभी लड़कों को मना कर दिया। परेशान पिता ने जब इसकी वजह बेटी से पूछा की उसे कैसा लड़का चाहिए, तो बेटी का जवाब सुनकर वो हैरान हो गए। बेटी ने कहा की उसे लड़के नहीं लड़कियां पसंद है, वह लेस्बियन है और पिछले 6 सालों से किसी लड़की से रिलेशनशिप में है।

यह बात सुनकर पिता हैरानी में पड़ गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत ऐलान किया की जो उनकी बेटी से शादी करेगा उसे 400 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। कुछ लड़के तो सच्चाई जानकर भाग गए और कुछ लड़कों के आने पर लड़की ने मना कर दिया।

इससे परेशान पिता ने इस बार रकम बढ़ा कर 1200 करोड़ रुपए कर दी है। इतनी बड़ी रकम सुनकर दूर-दूर से लड़कों की लाइन लग गई है और हर लड़का जिनि को खुश करने की कोशिश में लगा है, लेकिन उसने साफ कर दिया है कि वह शादी नहीं करेगी।

सपना- चलिए, मैं बताती हूं कि चीन के सबसे बड़े रॉक बैंड ने बनाया गिनीज विश्व रिकॉर्ड

दोस्तों, चीन में सबसे बड़े रॉक बैंड ने प्रस्तुति का नया गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस बैंड में 953 कलाकारों ने एक साथ प्रस्तुति दी जबकि पिछले रिकॉर्ड की तुलना में इस बार के कार्यक्रम में लगभग दोगुने कलाकार थे। विशाल बैंड में कुल 6 अलग-अलग खंड थे जिसमें 349 गायक, 154 गिटार बजाने वाले, 151 ड्रमर आदि थे । गिनीज विश्व रिकॉर्ड्स का खिताब हासिल करने के लिए प्रस्तुति अच्छे स्तर की थी और अनुभवी पेशेवरों ने दी थी। बीजिंग कंटेमपॉरी म्यूजिक अकादमी के 953 व्यक्तियों वाले रॉक बैंड ने जानमाने गायक-गीतकार सूई जिआन की अगुवाई में प्रस्तुति दी।

अखिल- दोस्तों, आपको एक ऐसे गांव के बारे में जानकर हैरानी होगी जहां 50 सालों से कोई बच्चा पैदा नहीं हुआ!

दोस्तों, भारत के मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से मात्र 70 किलोमीटर की दूरी पर बसा राजगढ़ का सांका जागीर गांव एक ऐसा गांव है जहां पिछले 50 सालों से किसी बच्चे ने जन्म नहीं लिया। इसकी वजह गांव वालों का एक अजीबो-गरीब विश्वास है, गांव के लोगों का मानना है कि अगर गांव की सीमा के अंदर बच्चा पैदा होगा तो उसकी जान चली जाएगी या फिर वह दिव्यांग हो जाएगा।

ऐसे में गांव वालों ने गांव की सीमा के बाहर एक कमरा बनवा रखा है। जब भी किसी महिला को बच्चा होने वाला होता है वह उसे गांव के बाहर बने इस कमरे में ले जाया जाते हैं और बच्चे को जन्म दिलवाया जाता है। इसके साथ ही ग्रामीणों का यह भी कहना है कि किसी जमाने में यहां श्यामजी का मंदिर था, उसकी पवित्रता बनाए रखने के लिए गांव के बुजुर्गों ने महिलाओं की डिलिवरी गांव के बाहर कराने का फरमान सुनाया था। गांव के सरपंच का कहना है कि वह खुद 50 साल से अधिक की उम्र के हो चुके है लेकिन उन्होंने आजतक किसी भी बच्चे का जन्म गांव के अंदर होते नहीं देखा।

सपना- दोस्तों, मैं बताती हूं कि चीन में एक बच्चा बिना आंखों के पैदा हुआ है और इन दिनों उस बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

दोस्तों, अपने बच्चे के जन्म को लेकर हर मां काफी उत्साहित होती है। अगर जन्म के बाद बच्चा ही अपनी मां को न देख पाए तो एक मां के दिल पर क्या गुजरेगी ये बात आप समझ सकते है। ऐसा ही कुछ क्वांगचो के एक अस्पताल में 20 सितंबर को देखने को मिला। लियु पिहुआ नाम की महिला ने बच्चे को जन्म दिया जो बिना आंखों के पैदा हुआ है।

बच्चा एनॉपथैल्मिया नाम की रेयर डिसऑर्डर से प्रभावित है, जिसमें बच्चे की आंख नहीं होती है और वो कभी भी देख नहीं पाता। एनॉपथैल्मिया ऐसा रेयर डिसऑर्डर है, जिसमें पैदा हुए बच्चे में आंख के टिशू ही मौजूद नहीं होते। इसका अब तक कोई इलाज नहीं है। जन्‍म लेने के बाद यह बच्‍चा चीनी सोशल मीडिया में 'बेबी विद नो आईज' के नाम से छाया है। लियु की फैमिली ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान लियु के सभी चेकअप हुए लेकिन उस दौरान ऐसी कोई बात खुलकर सामने नहीं आई थी।

अखिल- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

(Hindi Song)

अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल पाराशर।

सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना....चलिए दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म 'मिर्जया'

(Music)

अखिल- दोस्तों, हम सभी ने बचपन से कई प्रेम कहानियां सुनी हैं, उन्हीं कई प्रेम कहानियों में से एक है मिर्जया-साहिबान की प्रेम कहानी। बॉलीवुड में हमेशा से हीर-रांझा, लैला मजनू की कहानियों पर फिल्में बनती रही हैं लेकिन किसी भी डायरेक्टर ने मिर्जा-साहिबान की प्रेम कहानी को एक्सप्लोर करने की नहीं हिम्मत नहीं की। अंत में ये बीड़ा उठाया है बॉलीवुड डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा और गुलज़ार साहब ने। इस शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलिज होने वाली फिल्म है मिर्जा। इस फिल्म में अनिल कपुर के बेटे हर्षवर्धन कपूर और सैयामी खेर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। आइए... सुनते हैं इस फिल्म का प्रोमो...

(Trailor- Mirzya)

सपना- तो दोस्तों, यह था फिल्म'मिर्जया'का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

(Music)

1. शिक्षक ने छात्रों से पूछा : बताओ बच्चों, 1.) उसने बर्तन धोये 2) उसे बर्तन धोने पड़े। इन दो वाक्यो में क्या फर्क है।

एक लड़का बोला : मास्टर जी, पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है और दूसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है। यह सुनकर मास्टर साहब की आँखों से पानी रुका ही नही। (हंसी की आवाज)

2. धीरुभाई अम्बानी स्वर्ग से बोले : अरे मुकेश बेटा... अपना वो JIO का बिज़नेस कैसा चल रहा है।

मुकेश : पापा आपकी आवाज़ साफ़ नहीं आ रही है... आप मेरे Airtel वाले नंबर पर कॉल करो (हंसी की आवाज)

3. पत्नी:- मैंने Birthday gift में गहने मांगे और तुमने दिया "खाली डिब्बा", कितनी शर्म आई मुझे फ्रेंड्स के आगे

पति:- शर्म ही तो औरतों का गहना है पगली (हंसी की आवाज)

4. संता: पंडित जी, मेरी शादी नहीं हो रही है..कोई उपाय बताओ।

पंडित जी: सबसे पहले, बड़ो से 'सदा सुखी रहो'के आशीर्वाद लेना बंद करो. (हंसी की आवाज)

(Music)

अखिल- दोस्तों, चलिए... अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।


1 2 3
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040