वर्ष 2009 में विश्वविद्यालय से स्नातक होने के बाद यांग ह्वी राजधानी पेइचिंग आईं। उन्हें चीनी शॉपिंग मॉल समिति के अनुसंधान विभाग में विश्लेषण का काम मिला। उनका मुख्य काम डेटा के संग्रह और विश्लेषण के ज़रिए उपक्रमों को व्यवसाय के विकास के बारे में रिपोर्ट देना है। सांखियिकी की पढ़ाई करने वाली यांग ह्वी नम्बर पर बहुत संवेदनशील हैं। काम करने के क़रीब चार वर्षों में उन्होंने अकेले लाखों शब्दों की विश्लेषण रिपोर्टें पूरी कीं।
वर्ष 2012 में यांग ह्वी को लगता था कि उनका काम व्यवसाय में मौजूद समस्याओं के समाधान के लिए पर्याप्त नहीं होता, इसलिए उन्होंने ख़ुद व्यापार करने का फैसला किया। डेटा के विश्लेषण पर रुचि और शॉपिंग मॉल के व्यापारिक तरीके की समझदारी पर निर्भर रहते हुए यांग ह्वी ने शॉपिंग मॉल और ब्रांड को बिग डेटा का विश्लेषण करने और प्रबंधन में सुझाव देने वाली कंपनी स्थापित की, जिसका नाम है आईमॉल (imall)।
आईमॉल का मक़सद डेटा, वाणिज्य और उपभोग को जोड़कर इस श्रृंखला में डेटा की महत्वपूर्ण भूमिका प्रतिबिंबित करना है। यांग ह्वी ने कहाः
"मैं सोचती हूं कि डेटा, वाणिज्य और उपभोग को जोड़ने से उपभोक्ताओं से जुड़े और स्पष्ट और सटीक डेटा उद्यमियों को दिए जाएंगे। मैं यह भी आशा करती हूं कि उपभोक्ता और उचित चुनाव कर सकते हैं। उद्यमियों के बारे में जानकारी लेने के अलावा, उपभोक्ता ख़ुद समझदारी से बेहतर चुनाव करेंगे। इन सबके लिए डेटा एक अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। तो डेटा, वाणिज्य और उपभोग इन तीन चीज़ों को कैसे जोड़ते हैं, कैसे डेटा के माध्यम से उद्यमियों के साथ साथ उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करते हैं, इसे साकार करने में हमें कुछ न कुछ करने की ज़रूरत है।"