Web  hindi.cri.cn
    तिब्बत में एनीमेशन उद्योग का विकास
    2016-10-08 14:40:01 cri

    तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के एनीमेशन-कॉमिक एसोसिएशन का स्थापना समारोह 13 सितंबर को तीसरे तिब्बत अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन-संस्कृति एक्सपो में आयोजित हुआ जिसमें तिब्बत के एनीमेशन-कॉमिक एसोसिएशन ने ग्वांगदोंग, स्छवान, हांगकांग और ताइवान आदि के एनीमेशन-कॉमिक संगठनों के साथ रणनीतिक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये ।

    तिब्बत अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन-संस्कृति एक्सपो के दौरान चीनी संस्कृति मंत्रालय ने तिब्बती एनीमेशन-कॉमिक एसोसिएशन का विशेष कार्टून जोन के निर्माण पर पूंजी लगाने का निर्णय लिया । एक्सपो में तिब्बती कार्टून की प्रदर्शनी पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया गया । कार्टून के अतिरिक्त एनीमेशन चित्र, पुस्तक और दूसरे संबंधित उत्पादन वस्तुओं पर भी पर्यटकों की आंखें खींची गयीं । प्रदर्शनी में तिब्बत में उत्पादित कार्थून देखने के सिवा एनीमेशन उद्योग के विकास की जानकारियां भी मिल पाती हैं ।

    एक्सपो में प्रदर्शित"चीनी तिब्बत का कॉमिक्स"बहुत लोकप्रिय था । इस से जुड़ने वाले गुड़िया और चित्र पुस्तकों का बच्चों में स्वागत किया जा रहा था । एक्सपो में स्यवंसेवा कर रहे तिब्बती विश्वविद्यालय के छात्र शेन य्वे ने कहा,"चीनी तिब्बत का कॉमिक्स" तिब्बत की पृष्ठभूमि से आधारित है और इसमें दो नायक और नायिका भी बहुत मनोरम हैं । इसलिए बच्चों में इन का काफी स्वागत है ।

    "चीनी तिब्बत का कॉमिक्स"एक ऐसी पुस्तक है जिसमें तिब्बत के इतिहास में जाने माने सूत्र जैसे राजा गाम्बू, राजनी वेनछंग और अनेक मशहूर लामाओं की कहानियों का परिचय दिया जाता है ।

    तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के एनीमेशन-कॉमिक एसोसिएशन के प्रधान ली सू पींग ने कहा कि एनीमेशन के जरिये लोगों को आराम और संक्षिप्त तौर पर तिब्बत के इतिहास और संस्कृति की जानकारियां दिलायी जा सकेगी ।

    उन्हों ने कहा,"आधुनिक काल में लोगों के लिए जटिल पाठ वर्णन लेना मुश्किल है । हमारी पुस्तक"चीनी तिब्बत का कॉमिक्स"के सिर्फ सौ पृष्ठ हैं । पाठक इस के चित्रों से आसानी से तिब्बत के इतिहास, रीति-रिवाज़, कस्टम्स और जातीय संबंधों की जानकारियां प्राप्त हो सकती हैं ।"

    "याक एडवेंचर्स" एक्सपो में प्रदर्शित दूसरी एनीमेशन रचना है जो बहुत ही लोकप्रिय है । इस एनीमेशन की कहानी इस तरह है कि एक याक ने अपने सहपाठियों के साथ पठार पर वंडरलैंड खोजने के लिए असाधारण रोमांच किया । इस एनीमेशन के उत्पादक तिब्बती पठार रत्न कंपनी के डाइरेक्टर ल्यू ज़ हूंग ने कहा कि"याक एडवेंचर्स"ने तिब्बती जातीय संस्कृति और चीनी राष्ट्र की परंपरागत संस्कृति का प्रदर्शन किया है । उन्हों ने कहा,"हम ने एनीमेशन का निर्माण करते समय इस बात पर काफी ध्यान दिया है यानी जातीय संस्कृति को बढ़ावा दिया जाना चाहिये । हमारे देश के लिए जातीय संस्कृति का विकास करने का अहम अर्थ होता है ।"

    "याक एडवेंचर्स"के तीन सौ एपिसोड बनाये जाएंगे । अभी तक इस के पहले 52 भागों की कथाएं समाप्त की गयी हैं । डाइरेक्टर अपने सहपाठियों के साथ तिब्बत के नागरी, लीनची और शाननान जैसे क्षेत्रों में अनेक प्राकृतिक दृश्यों का संग्रह किया था । ये सामग्री सब"याक एडवेंचर्स"के निर्माण में शामिल करायी जागी । तिब्बती पठार रत्न कंपनी भीतरी इलाके के सछ्वान प्रांत के एनीमेशन अनुसंधानशाले के साथ"याक एडवेंचर्स"का संयुक्त रूप से पूंजीनिवेश लगाकर निर्माण करेगी । तिब्बत की एनीमेशन कंपनियां भीतरी इलाकों और हांगकांग व ताइवान के समकक्षों के साथ सहयोग किया करती हैं ।

    तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के एनीमेशन-कॉमिक एसोसिएशन के प्रधान ली सू पींग ने कहा,"एनीमेशन तो कोई तकनीकी उद्योग कहलाता है । इस उद्योग के विकास में सबसे महत्वपूर्ण है रचनात्मकता और नवाचार । भीतरी इलाकों की तुलना तिब्बत का एनीमेशन उद्योग पिछड़ा हुआ है । इसलिए तिब्बत के एनीमेशन कार्यक्रमियों को भीतरी इलाकों में जाकर वहां के हमकक्षों से सीखकर सहयोग करना पड़ता है । बाद में तिब्बत का एनीमेशन उद्योग आवश्य ही पूरे देश और यहां तक विश्व तक जा पहुंचेगा ।"

    उधर भीतरी इलाकों और यहां तक ताइवान के एनीमेशन उद्योगधंधों ने तिब्बत में एनीमेशन उद्योग के विकास पर ध्यान दिया है । ताइवानी एनीमेशन सांस्कृतिक व रचनात्मक उद्योग संघ के प्रधान चेन ची ह्वा ने तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के एनीमेशन-कॉमिक एसोसिएशन के स्थापना समारोह में भाग लेते समय कहा कि एनीमेशन के संदर्भ में ताइवान को प्रचुर व परिपक्व अनुभव प्राप्त है । ताइवान तिब्बत में एनीमेशन उद्योग के विकास का समर्थन करता है और तिब्बत के एनीमेशन उद्योग के कर्मियों को अपने अनुभव देने को तैयार है ।

    उन्हों ने कहा,"मेरी आशा है कि ऐसा सहयोग करने के जरिये ताइवान और तिब्बत के देशबंधुओं के बीच ज्यादा आदान प्रदान किया जा सकेगा, ताइवान और मुख्य भूमि के बीच सांस्कृतिक सहयोग करने के सिवा भावना, उद्योगधंधों और आदमी के बीच आवाजाही करने का बहुत महत्व है ।"

    इधर के वर्षों में तिब्बत में सांस्कृतिक उद्योगों का बड़ी तेज़ी से विकास किया जा रहा है और बहुत से उत्कृष्ट सांस्कृतिक उत्पाद भी नज़र में आ रहे हैं । इसी दौरान एनीमेशन उद्योग के विकास में भी उल्लेखनीय प्रगतियां हासिल होने लगी हैं । विश्वास है कि एनीमेशन उद्योग के विकास से तिब्बती संस्कृति और पर्यटन उद्योग के विकास को बढ़ावा दिया जाएगा ।

     

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040