Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 161006(अनिल और नीलम)
    2016-10-06 15:39:52 cri

    अनिलः इंटरनेट के आने से दुनिया जितनी तेजी से आगे बढ़ी है उतनी ही तेजी से इसके दुष्प्रभाव भी देखने को मिले हैं। चीन में ऐसा ही दुष्प्रभाव देखने को मिला। जब एक मां ने अपनी बेटी को इंटरनेट की लत से बचाने के लिए रिहेब सेंटर भेजने की कोशिश की तो बदले में उस मां को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

    चीन में लोगों को इंटरनेट की बुरी तरह से लत पड़ चुकी है। इसी इंटरनेट डिसऑर्डर को छुड़ाने के लिए यहां बूट कैंप चलाए जा रहे हैं। लेकिन वहां भेजने के बाद भी किशोरों की मनोदशा पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इसी का एक नमूना चीन के हिलॉगझियांग में देखने को मिला, जहां एक 16 साल की लड़की ने बूट कैंप से वापस आने के बाद अपनी मां की हत्या कर दी।

    16 साल की चंग झिरन बुरी तरह से इंटरनेट के लत की गिरफ्त में आ गई थी। इसी बीमारी की वजह से उसने पहले अपने पिता पर चाकू से हमला किया था। इस हमले के बाद से उसका परिवार इतना डर गया था कि उन्होंने चेंग को बूट कैंप भेजने का फैसला किया। इस फैसले आहत चेंग जब चार महीने बाद कैंप से वापस घर लौटी तो उसने पैसों के लिए अपनी मां को घर में ही बंधक बना लिया।

    स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट अनुसार 16 सितंबर को उसने मां को रस्सी से बांध कर आंटी से फिरौती की रकम की मांगी। आंटी ने उसकी मांग मान ली लेकिन चेंग जब मां को कुर्सी से खोलने गई तब तक उसकी मां की मौत हो चुकी थी।

    भूख-प्यास की वजह से उसकी मां ने दम तोड़ दिया। बाद में चेंग ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। आपको बता दें कि चीन में 200 से ज्यादा बूट कैंप चलाए जा रहे हैं।

    नीलमः दोस्तो, अब आपको दूसरी जानकारी देते हैं। फ्लोरिडा के रहने वाले एक 68 वर्षीय करोड़पति को उस वक्त सदमा लगा, जब उसे पता चला कि उसने अपनी ही पोती से शादी कर ली है। इस व्यक्ति ने 24 वर्षीय दुल्हन के साथ तीन महीने पहले शादी की थी। इस दुर्भाग्यपूर्ण संयोग का पता उस वक्त चला, जब वे पुराने फोटो एलबम को देख रहे थे।

    एल्बम में उस व्यक्ति की पहली शादी जन्मे बच्चों की तस्वीरें भी थीं, जिनसे वह काफी समय पहले बिछड़ गया था। उनकी नई पत्नी ने उस एल्बम में करोड़पति के बड़े बेटे को अपने पिता होने के रूप में पहचाना।

    नई दुल्हन ने बताया कि जब मैंने फोटो एलबम में अपने पिता की तस्वीर देखी, तो मैं काफी निराश हो गई। उस व्यक्ति की दूसरी शादी साल 2009 में आर्थिक तंगी के कारण टूट गई थी। इसके दो साल बाद एक बड़ी लॉटरी लगने के बाद वह करोड़पति बन गया।

    उसकी नई दुल्हन किशोरावस्था में गर्भवती होने के बाद अपने माता-पिता से अलग हो गई थी। इसके बाद में वह जैक्सनविले में एक डांसर का काम करने लगी थी। हालांकि, इस जोडे़ ने अपना नाम नहीं जाहिर किया, लेकिन बताया कि उनकी मुलाकात डेटिंग वेबसाइट के जरिये हुई थी।

    इस बात का खुलासा होने के बाद भी दंपति ने जोर देकर कहा कि वे तलाक के लिए कोई योजना नहीं बना रहे हैं। उनका कहना है कि अगर हमें यह बात कभी नहीं पता चलती, तो हम खुशी से साथ अपनी जिंदगी बिता रहे होते।

    अनिलः इंटरनेट के इस दौर मे लोग इतने एडवांस हो गए हैं कि आप सोच भी नही सकते हैं। ऐसे में एक गोलगप्‍पे बेचने वाले की स्‍मार्टनेस देख आप भी हैरान हो जाएंगे और उसकी तरीफ किए बिना भी नही रह सकेंगे। बिहार का एक गोलगप्पे वाला अपने ग्राहकों से पेमेंट भी पेटीएम से रिसीव करता है। पटना का नाम भले ही स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल ना हो पर यहां फुटपाथ पर ठेला लगाने वाले पहले से ही स्‍मार्ट हो चुके हैं। पटना में ठेले पर गोलगप्पे बेचने वाले एक युवक सत्यम की स्मार्टनेस इन दिनो सोशल मीडिया पर चर्चा बनी हुई है। गोलगप्‍पे के ठेले को गरीब किसान का 12वीं पास बेटा सत्यम चलाता है जो अपनी कमाई के पैसों से आगे कॉलेज में नामांकन कराने की तैयारी कर रहा है।

    वह अपने ग्राहकों से पेटीएम के जरिए पेमेंट लेता है। पटना में स्टूडेंट्स तो इनके गोलगप्पे के दिवाने है ही, साथ ही वहां से गुजरने वाले सभी ग्राहक सत्यम के फैन हैं।

    सत्यम के अनुसार इससे ग्राहकों से झिकझिक करने की नौबत नहीं आती।

    नीलमः उधर राजस्‍थान के धौलपुर जिले में एक भैंस की मदद से चोरों को पकड़ने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, कुछ चोर यहां से भैस चुराकर चंबल नदी से होते हुए मध्य प्रदेश जा रहे थे। चोर तो नदी पार नहीं कर पाए, लेकिन भैंस दोनों चोरों के मोबाइल, कपड़े, पर्स और जूते चप्पल लेकर मध्य प्रदेश के अम्बा माता थाने में पहुंच गई।

    चोरों के बारे में कोई सूचना नहीं है। धौलपुर जिले के ढिहौली पुलिस थाने के एएसआई और मामले की जांच कर रहे शिवशंकर त्यागी ने बताया कि अतरोली गांव से भैस चुराने के बाद दोनों आरोपियों ने चंबल नदी से मध्य प्रदेश जाने की योजना बनाई। उन्होंने अपने दो मोबाइल, पर्स, कपड़े और जूते प्लास्टिक की थैली में डाल कर भैस के सींग से थली बांध दी, ताकि सामान सुरक्षित रहे।

    दोनों चोर भैंस की पूंछ पकड़ कर नदी के करीब आधा किलोमीटर दूरी का फासला तय करने के लिए आगे बढ़े। भैंस चंबल को पार कर अम्बा थाने के कुठाला गांव में पहुंच गई। गांववालों ने भैस और उसके सींग पर बंधी थैली को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने थैली में मोबाइल और अन्य सामान देखा। त्यागी ने बताया कि ग्रामीणों और मध्य प्रदेश पुलिस की सूचना पर राजस्थान पुलिस मध्य प्रदेश के कुठाला गांव गई और भैंस को बरामद किया।

    भैस के सींग पर बंधी थैली में से मिला सामान अम्बा माता थाने के टीआई ए के खनेजा को सौंप कर चुरायी गई भैंस बरामद कर थाने ले आया गया। ढिहौली थाने में भैंस के मालिक ने गत 23 सितंबर को भैंस चोरी होने की शिकायत दी थी। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने भैस अस्थायी तौर पर मालिक को सुपुर्द कर दी है। भैस चुराने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है।

    अनिलः अब कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सुनते हैं दूसरी जानकारी।

    हाल ही में सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 7 के फटने की घटनाएं सामने आर्इ थी। बताया जा रहा था कि यह चार्जिंग करने के दौरान फट रहा है। लेकिन अब यह रिपोर्ट आ रही है कि एप्पल का नया आर्इफोन 7 भी फट गया है।

    सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट रेडिट के एक यूजर ने यह जानकारी जले हुए आर्इफोन 7 प्लस के एक फोटो के साथ पेश की है। यूजर ने बताया है कि यह खरीदने के बाद बॉक्स में ही फट गया। अचरज की बात यह है कि गैलेक्सी नोट 7 की तरह ये आर्इफोन 7 चार्ज नहीं हो रहा था न ही ये उस समय ऑन था।

    पता चला है कि ट्रांसपोर्टेशन के दौरान इसकी बैटरी फट गई होगी। यूजर के मुताबिक जैसे ही उन्होंने बॉक्स खोला उन्हें फटा हुआ आईफोन मिला यानी या तो रास्ते में इसकी बैटरी फटी होगी या शिपमेंट के दौरान। पोस्ट के साथ दर्शाए गए फोटो में आर्इफोन 7 प्लस है और आप साफ देख सकते हैं कि पूरी तरह से जली हुई है। यह भी साफ ही कि बैटरी के फटने से यह इस तरह से जल गया है।

    कंपनी अभी इसके बारे में कुछ भी कहने से परहेज कर रही है, लेकिन आने वाले दिनों में कंपनी इसकी जांच जरूर करेगी।

    वहीं टीम इंडिया के सबसे सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म काफी धमाका कर रही है। इस फिल्म को देखने के बाद फैंस को धोनी के जीवन की कई अहम बातों का पता चल रहा है।

    हेलीकॉप्टर शॉट जिसके लिए धोनी दुनिया में विख्यात हैं। लेकिन इसका खुलासा अब हो रहा है कि ये हेलीकॉप्टर शॉट उनका नहीं बल्कि किसी और का है। वो कोई औऱ नहीं बल्कि धोनी के बचपन के दोस्त संतोष थे। संतोष लाल का तीन वर्ष पहले ही निधन हो गया था।

    सबसे खास बता तो ये भी है कि इस शॉट का नाम हेलीकॉप्टर नहीं थप्पड़ शॉट था। हेलीकॉप्टर शॉट को धोनी का दूसरा नाम कहा जा सकता है, लेकिन धोनी के दोस्त इसे थप्पड़ शॉट कहते थे।

    बचपन से हमेशा अच्छे दोस्त रहे संतोष हालांकि संतोष लाल को कम ही लोग जानते थे, लेकिन फिल्म आने के बाद अब लोग हेलीकॉप्टर शॉट के असली जनक को जानने लगे है।

    जिस वक्त संतोष लाल की तबियत काफी खराब थी तो धोनी ने हर संभव उनकी मदद की, धोनी ने संतोष के लिए हेलीकॉप्टर तक भेजा था जब उन्हें पेट की गंभीर बीमारी थी, लेकिन वे उनको नहीं बचा सके।

    संतोष जब हेलीकॉप्टर शॉट खेलते थे तो धोनी हमेशा उनसे ये शॉट सिखाने की बात करते थे। संतोष ने उन्हें ये शॉट खेलना सिखाया। आज दुनिया इस शॉट को धोनी के नाम से जानती है।

    संतोष और धोनी दोनों ही साथ में रेलवे में नौकरी करते थे, संतोष ने ही धोनी को हेलीकॉप्टर शॉट खेलना सिखाया था। धोनी संतोष से हेलीकॉप्टर शॉट सीखने के लिए उन्हें समोसा खिलाते थे।

    वहीं

    गाय के दूध से बनी ताजी छाछ लगभग 5 ग्राम अजवाइन के साथ मिलाकर सुबह खाली पेट पिएं। कब्ज में आराम होगा।

    गाय का दूध पीने से पेट में गैस की समस्या खत्म होती है क्योंकि इससे पाचन सही रहता है। साथ ही इससे शरीर में खून की मात्रा बढ़ती है।

    गाय के दूध से बनी 50 ग्राम दही में 10 ग्राम हल्दी मिलाकर रोज सुबह खाली पेट खाने से पीलिया में आराम मिलता है।

    गाय का दूध बीमारियों के साथ साथ चेहरे की सुंदरता को भी निखारता है। इस दूध में मसूर की दाल और बेसन को भिगोकर रात भर के लिए रख दें। इन्हें पीस कर पेस्ट बना लें। रोजाना लगाने से मुंहासे, चेचक के दाग, चेहरे पर बाल और झाइयां खत्म हो जाती हैं।

    अगर बाल झड़ रहे हैं और गंजापन आ रहा है तो गाय के दूध से बना मट्ठा कुछ दिन रखकर इससे बाल धोएं, बाल झड़ने की समस्या दूर होगी।

    नीलमः प्रोग्राम में अब समय हो गया है, श्रोताओं की टिप्पणी शामिल करने का।

    पहला पत्र हमें आया है, केसिंगा ओड़िसा से सुरेश अग्रवाल का। वह लिखते हैं, कार्यक्रम "टी टाइम" के तहत पेइचिंग में आयोजित 33वीं अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल कांग्रेस में भाग लेने गये दिल्ली विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफ़ेसर विश्वराज शर्मा तथा इन्दिरा गाँधी विश्वविद्यालय, मीरपुर (हरियाणा) के श्री रणधीर सांगवान से की गई बातचीत सुन कर भारत में गंगा-यमुना सहित तमाम नदियों में प्रदूषण के चिन्ताजनक स्तर तथा 'नमामि गंगे' परियोजना की सार्थकता पर महती जानकारी हासिल हुई। शर्माजी का यह कहना बिलकुल सही जान पड़ा कि नदियों की सफ़ाई पर चाहे जितना ख़र्च करना पड़े या फिर विदेशों के साथ संयुक्त अभियान चलाये जाने की ज़रुरत हो, सब करना चाहिये। उन्होंने अन्तर नदी संयोगीकरण फ़ॉर्मूले को लागू करने की पहल करने पर भी ज़ोर दिया, जो कि समस्या के सही निदान के लिये कारगर साबित होगा। सांगवानजी द्वारा भी गाँवों से लोगों का पलायन रोकने ग्रामीण क्षेत्रों में रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराये जाने की बात कही और पेइचिंग भूगोल कांग्रेस में विभिन्न भूगोलवेत्ताओं के विचारों से अवगत कराया गया।

    जानकारियों के क्रम में यह जान कर अच्छा लगा कि अब से गूगल गर्भ में लिंग जाँच से जुडी कोई भी जानकारी नहीं दिखायेगा। निश्चित तौर पर गूगल के इस कदम से भ्रूण-हत्या जैसे मामलों की रोकथाम में मदद मिलगी। इसके अलावा अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में रहने वाले एक बुज़ुर्ग दम्पत्ति द्वारा अपने शरीर पर विश्व में सर्वाधिक टैटू गोदवाये जाने का समाचार भी किसी सनक जैसा लगा। आज के दोनों जोक्स भी अव्वल थे। धन्यवाद् एक अच्छी प्रस्तुति के लिये।

    कार्यक्रम रोज़मर्रा की चीनी-भाषा पाठ्यक्रम के तहत आज का नया पाठ शुरू करने से पूर्व मैडम श्याओ थांग एवं राकेश वत्सजी द्वारा चीनी-भाषा में पैसे एक्सचेंज करवाने के लिये इस्तेमाल किये जाने वाले वाक्यों का दोहराया जाना अच्छा लगा। धन्यवाद्।

    अनिलः वहीं पश्चिम बंगाल से रविशंकर बसु और देबाशीष गोप ने भी पत्र भेजकर प्रोग्राम के बारे में टिप्पणी की है। उन्होंने लिखा है, पिछले अंक में आपने दिल्ली विश्वविद्यालय के विश्वराज शर्मा से के साथ गंगा और यमुना नदी में बढ़ते प्रदूषण और सफाई को लेकर चल रहे अभियान पर चर्चा की। वाकई में भारत में नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए हम सभी को मिलजुलकर काम करना होगा। साथ ही हरियाणा से आए प्रोफेसर ने शहरीकरण की बढ़ती चुनौतियों पर व्यापक प्रकाश डाला। शानदार प्रोग्राम पेश करने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया।

    श्रोताओं की टिप्पणी के बाद समय हो गया है, हंसगुल्लों का।

    पहला जोक..

    रद्दी वाला : साहब पेपर हो तो दे दीजिये।

    साहब : अभी जाओ मेमसाहब नहीं हैं, मायके गयी हैं।

    रद्दी वाला : तो फिर खाली बोतलें ही दे दीजिये ।

    दूसरा जोक

    बाप ने देखा कि बेटा जींस का बटन खुद टांक रहा था।

    बाप- बेटा, हमने तुम्हारा विवाह कराया, बहू घर आयी, फिर भी तुम अपनी पेंट पर खुद ही बटन टांक रहे हो।

    बेटा- पिता जी, आप ग़लत सोच रहे हैं, यह जींस उसी की है।

    इतना सुनते ही पिता बेहोश।

    तीसरा और अंतिम जोक-

    गांव में पत्नी अपने पति को पीट रही थी।

    पड़ोसी बोला- क्यों मार रही हो बेचारे को।

    पत्नी बोली- बेचारे नहीं हैं ये।

    इन्हें फ़ोन किया था तो एक लड़की बोली।

    जिस व्यक्ति से आप संपर्क करना चाहते हो वह अभी व्यस्त है।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040