भारत में पड़ोसी देशों को जोड़ने की सड़क योजना पारित किया गया
2016-09-27 14:00:00 cri
"टाइम्स ऑफ इंडिया" की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत सरकार ने 1 अरब अमेरिकी डॉलर वाली सड़क निर्माण परियोजना पारित किया। इस परियोजना के अनुसार इस सड़क की कुल लम्बाई 558 किलोमीटर है जो भारत और पड़ोसी देश बांग्लादेश, भूटान एवं नेपाल को जोड़ती है। इस सड़क के निर्माण से यात्रियों व कार्गो के परिवहन का दबाव कम किया जा सकेगा और क्षेत्रों के बीच व्यापार रकम भी 60 प्रतिशत की वृद्धि होगी।
हाल में इस परियोजना को भारतीय आर्थिक मामलात मंत्रालय की अनुमति प्राप्त हुई। इस सड़क के निर्माण के लिए 50 प्रतिशत की पूंजी एशियाई विकास बैंक से आयी है। यह सड़क भारत के पश्चिम बंगाल प्रदेश और मनीपूर क्षेत्र से होकर गुजरेगी। इसके निर्माण में दो साल लगेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार 2015 के जून माह में भारतीय यातायात व सड़क मंत्रालय के आह्वान पर भारत, बांग्लादेश, भूटान व नेपाल चार दक्षिण एशियाई देशों ने भूटान की राजधानी में मोटर गाड़ियों के समझौते पर हस्ताक्षर किया और दक्षिण एशियाई देशों के बीच यात्रियों व कार्गो सवार करने वाले गाड़ियों के परिवहन के लिए मापदंड बनाया।