Web  hindi.cri.cn
    भारत में डिज्नी मुसीबत में फंसा
    2016-09-27 13:58:36 cri

    भारतीय इक्नॉमिक टाइम्स की हाल की रिपोर्ट के अनुसार भारत स्थित डिज्नी कंपनी ने एक वक्तव्य जारी कर बताया कि वह भारत के बॉलिवुड फिल्म निर्माण व्यवसाय को पूरी तरह से बंद करेगी। कारण यह है कि उस द्वारा शुटिंग की गयी बॉलिवुड फिल्मों से ज़्यादा लाभांश नहीं मिल पाता है।

    11 अगस्त को डिज्नी द्वारा बनायी गयी फिल्म 《Mohenjo Daro》सिनेमाघरों में चलायी गयी। इस फिल्म की शुटिंग के लिए 1.5 करोड़ अमेरिकी डॉलरों का इस्तेमाल किया गया है। बॉलिवुड फिल्मों की शुटिंग में यह बड़ी संख्या भी है।

    लेकिन इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस आशावान नहीं है। इस फिल्म पर डिज्नी को कम से कम 1 करोड़ अमेरिकी डॉलर का घाटा हुआ। इसके विपरित, भारत में आयातित फिल्म "काल्पनिक वन" ने हॉलिवुड फिल्मों के भारत में बॉक्स ऑफिस की रिकॉर्ड को तोड़ा है। केवल 12 दिनों में "काल्पनिक वन" का बॉक्स ऑफिस 2.37 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक जा पहुंचा है।

    भारत में बड़ी आबादी और बॉलिवुड के परम्परागत दर्शकों को मद्देनज़र भारत को हमेशा ही भविष्य में सबसे अहम फिल्म बाजारों में से एक माना जाता है। 2012 में डिज्नी कंपनी ने 45.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर से स्थानीय एक फिल्म कंपनी यूटीवी को खरीदा। गत वर्ष के अगस्त माह में डिज्नी कंपनी के अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय की जिम्मेदारी Andy Bird ने डिज्नी की अंतर्राष्ट्रीय रणनीति पर प्रकाश डालते समय खास तौर पर भारतीय बाजार का उल्लेख भी किया। उन्होंने कहा कि भारत में 95 प्रतिशत फिल्में बॉलिवुड की फिल्में हैं, इसलिए भारत के स्थानीय फिल्म व्यवसाय में भाग लेना हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा था कि डिज्नी 10 से 12 डिज्नी ब्रांड वाली बॉलिवुड फिल्मों की शुटिंग करेगी।

    लेकिन ये फिल्में सफल नहीं रहीं। इसलिए डिज्नी कंपनी ने बॉलिवुड में अपने फिल्म निर्माण व्यवसाय को रोकने का निर्णय लिया। 

    निसंदेह है कि फिल्म एक सांस्कृतिक उत्पाद है। विदेशी कंपनी बहुत मुश्किल से अपनी फिल्मों के भारतीय बाजार से जोड़ सकती है।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040