फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार, ऑनलाइन शॉपिंग कराने वाली प्रमुख वेबसाइट अमेज़न की भारी आमदनी और बढ़ते शेयर के साथ कंपनी के सीईओ जेफ़ बेज़ोस दुनिया के तीसरे सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं।
ऑनलाइन रिटेलर कंपनी अमेज़न में बेज़ोस का 18 फीसदी शेयर है। इस शेयर में हाल में 2 फीसदी का इजाफा हुआ है।
फोर्ब्स के अनुमान के मुताबिक बेज़ोस के पास 65.3 अरब डॉलर की संपत्ति है।
जानकारों की उम्मीद के विपरीत अमेज़न की आमदनी बढ़ी है। पिछले साल की तुलना में इस साल की दूसरी तिमाही में अमेज़न की आमदनी 31 फीसदी बढ़कर 30.4 अरब डॉलर हो गई। ई-रिटेलर की दिग्गज कंपनी का मुनाफ़ा 2015 के 9 करोड़ 20 लाख डॉलर की तुलना में 85 करोड़ 70 लाख मिलियन डॉलर था।
फोर्ब्स के अनुसार, जेफ़ बेज़ोस संपत्ति के लिहाज से पहले नंबर के माइक्रोसॉफ्ट संस्थापक बिल गेट्स के 78 अरब डॉलर और दूसरे नंबर के ज़ारा के संस्थापक अमेंसियो ओर्टेगा के 73.1 अरब डॉलर की संपत्ति के बाद तीसरे नंबर पर आ गए हैं।