दुनिया में पहली बार शल्य चिकित्सकों (सर्जनों) ने आंख के ऑपरेशन के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया और आंख की रोशनी वापस लौटाई।
ये रोबोट डच कंपनी ने बनाया है। ऑक्सफोर्ड जॉन रेडक्लिफ अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने एक मिलीमीटर के सौवें हिस्से जितनी मोटी झिल्ली आंख से हटाई। झिल्ली को हटाने के लिए जॉय स्टिक नियंत्रित उपकरण का इस्तेमाल किया गया। सर्जन उम्मीद करते हैं कि ये प्रक्रिया मौजूदा समय में इंसानी हाथों से संभव आंखों के ऑपरेशन की तुलना में बेहद जटिल आंखों के ऑपरेशन के लिए रास्ते खोलेगी।
ऑक्सफोर्ड के 70 साल के मरीज़ पादरी बिल बीवर ने कहा कि ये "एक परी कथा" थी। मरीज़ रेव बीवर ने कहा, "मैं देख सकता हूं।"
उनका कहना था, "ये लगभग परियों की दुनिया की हक़ीक़त है, लेकिन ये सत्य है। मैं भाग्यशाली हूं कि मैं ये ऑपरेशन करवाने वाला पहला इंसान हूं।" शरीर की सामान्य जगहों पर रोबोट की सहायता से की जाने वाली सर्जरी सामान्य है, लेकिन अब तक इसका इस्तेमाल आंख के भीतर कभी नहीं किया गया था।