Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2016-10-02
    2016-10-02 19:45:09 cri

    अखिल- हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

    (Music)

    अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।

    सपना- इस चीनी गीत का नाम है…"आज है एक अच्छा दिन"

    (Chinese Song)

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

    (Music)

    अखिल- चलिए दोस्तों... आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगी एक विश्व संवेदनशील कहानी

    सपना- मकड़ी के जाले, लेखक हैं: ग्रेस गुस्ताफ़सन (हॉलैंड)

    अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, अगर आप आईफोन-7 खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर सुनकर आपको झटका लगा सकता है। दरअसल, खबरों के मुताबिक चीन के सबसे अमीर आदमी, वांग जियानलीन के बेटे वांग सिछोंग ने अपने कुत्ते को आठ आईफोन-7 खरीद कर दिए हैं।

    वांग ने सोशल मीडिया में आईफोन-7 के साथ अपने कुत्ते कोको की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। लोग तस्वीर को शेयर कर रहे हैं अपनी किस्मत को कोस रहे हैं। आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब वांग ने अपने कुत्ते को इतना मंहगा गिफ्ट दिया हो। इससे पहले वांग ने कोको को एपल की दो घडिय़ां गिफ्ट कर चुके हैं, जिनकी कीमत करीब 20,454 डॉलर थी।

    सपना- चलिए, मैं बताती हूं कि अब एयरपोर्ट पर भी पैसेंजर्स ले सकेंगे झपकी

    दोस्तों, आपने कई बार देखा होगा कि फ्लाइट लेट या कैंसिल हो जाने के बाद पैसेंजर्स को एयरपोर्ट पर काफी परेशान होना पड़ता है । ऐसी परेशानियों को देखते हुए चीन के हांगझोऊ में श्याओशान एयरपोर्ट ने एक ऐसा कदम उठाया है जिसे सुन पैसेंजर्स को काफी खुशी महसूस होगी।

    दरअसल श्याओशान एयरपोर्ट ने अपने पैसेंजर्स के लिए खास बेड लगवाए हैं, जहां पर वह झपकी ले सकते हैं । पैसेंजर्स को दी जा रही इस सुविधा को 'टेक अ नैप' नाम दिया गया है । चीन के इस एयरपोर्ट पर लगाए गए बेड पर 4 घंटे आराम करने पर पैसेंजर्स को 60 युआन (602 रुपए) चुकाने होंगे। इतना ही नहीं यहां आराम करने के साथ-साथ पैसेंजर्स को एलईडी टीवी की सुविधा के साथ खाना, कॉफी आर्डर करने की सुविधा भी मिल रही हैं।

    अखिल- दोस्तों, मैं अब बताने जा रहा हूं कि चीन में बना है दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल

    जी हां, चीन के चंगचो सिटी में दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल बनाया गया है। यह 5 लाख वर्ग मीटर में फैला हुआ है और इस पर 2.5 बिलियन युआन (2510 करोड़ रुपए) खर्च हुए हैं । सूत्रों के अनुसार इस अस्पताल में 7000 बैड लगाए गए हैं और चंगचो यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त अस्पताल है। इसकी एक ब्रांच पहले से कार्यरत है। हम आपको बता दें कि अस्पताल की पुरानी ब्रांच में पिछले साल ओपीडी में 2.10 लाख मरीज रजिस्टर्ड हुए थे । वैसे सछ्वान स्थित अस्पताल को दुनिया का सबसे बड़ा माना जाता है जिसमें 4800 बैड की व्यवस्था है।

    सपना- मैं बताती हूं कि कैंसर का ऐसा इलाज करवाना भारी पड़ा इस चीनी एक्ट्रेस को

    दोस्तों, चीन की एक्ट्रेस शू टिंग पिछले हफ्ते अपनी जिंदगी की जंग हार गई । कैंसर पीड़िता शू टिंग की मौत ने चीन में अजीबोगरीब बहस छेड़ दी है। दरअसल 26 साल की कैंसर पीड़िता शू टिंग ने मॉडर्न ट्रीटमेंट करवाने की बजाय पारम्परिक चीनी इलाज करवाना उचित समझा था।

    शू ने दर्दभरी कीमोथेरेपी की जगह ट्रेडिशनल चाइनीज ट्रीटमेंट करवाना सही समझा और लोग इस ट्रीटमेंट को शू की मौत का कारण बता रहे है। जबकि शू ने खुद सोशल मीडिया पर भी इस बात का जिक्र किया था कि मै दर्दभरी कीमोथेरेपी की जगह ऐसा ट्रीटमेंट करवाना चाहती हूं। उन्होंने कहा था कि वे कीमोथैरेपी के दर्द को नहीं झेलना चाहतीं जिसके चलते उसने cupping, needle insertion and blood-letting ट्रीटमेंट करवाया और उसकी मौत के बाद कई सवाल खड़े हो गए है कि हो न हो कैंसर में ऐसी थैरेपी ही उसकी मौत का कारण बन गई।

    अखिल- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

    (Hindi Song)

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना....

    (Music)

    सपना-चलिए दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म 'एम.एस. धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी'

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, इंडिया क्रिकेट टीम के कैप्टन कूल आज जिस पायदान पर हैं, उस तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं रहा। बचपन में इसके लिए उन्हें लंबा संघर्ष करना पड़ा। धोनी के जीवन पर आधारित और उसके अनछुए पहलुओं को समेटे नीरज पांडे की फिल्म 'एम.एस. धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' इस शुक्रवार को रिलिज हो गई है। हस फिल्म में लोगों को उन चीजों के बारे में जानने का मौका मिलेगा, जिनसे वे परिचित नहीं हैं। सुशांत सिंह राजपूत इस फिल्म में धोनी के किरदार में नज़र आ रहे हैं। आइए... हम आपको सुनवाते हैं 'एम.एस. धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' का ट्रेलर

    (Trailor- MS Dhoni- The Untold Story)

    सपना- तो दोस्तों, यह था फिल्म 'एम.एस. धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

    (Music)

    1. पागलो के अस्पताल के एक रूम में सभी पागल डान्स कर रहे थे। बस एक पागल चुपचाप बैठा था। डॉक्टर समझा, वो ठीक हो गया और पूछा- तुम डान्स क्यों नहीं कर रहे ??? पागल बोला: अरे बेवकूफ मै "दूल्हा हूँ...! (हंसी की आवाज)

    2. एक औरत मॉल से बिस्कुट चुराते हुए पकड़ी गयी। जज ने कहा तुमने जो बिस्कुट का पैकेट चुराया उसमे 10 बिस्कुट थे। इसलिए तुम्हे 10 दिन की जेल की सज़ा दी जाती है। पति पीछे से चिल्लाया। जज साहब इसने एक जीरे का पैकेट भी चुराया है। (हंसी की आवाज)

    3. LKG के बच्चे को इम्तहान में 0 मिला। पिता गुस्से से बोला- यह क्या है? बच्चा बोला- मैम के पास स्टार खत्म हो गये तो उन्होंने मून दे दिया | (हंसी की आवाज)

    4. मैडम: बच्चो बताओ सबसे ज्यादा नशा किसमे होता है?

    छोटू: जी किताब में!

    मैडम: वो कैसे?

    छोटू: जी खोलते ही नींद आने लग जाती है! (हंसी की आवाज)

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, चलिए... अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040