Wednesday   Apr 30th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2016-09-18
2016-09-18 19:15:20 cri

अखिल- हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर

सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना

(Music)

अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

(Music)

अखिल- चलिए दोस्तों... आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगी एक चीनी लोक कथा

सपना जी की लोक कथा- छांग-अ के चाँद की ओर उड़ान

अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

(Music)

अखिल- चलिए, अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस सेगमेंट में सबसे पहले बताने जा रहा हूं कि चीन ने किया चमत्कार! पहाड़ों को चीर बनाया दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज

दोस्तों, चीन ने दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज बनाकर एक बार फिर मिसाल कायम कर दी है। ये ब्रिज निर्माण के अंतिम पडाव पर है । इस साल के अंत तक ये ब्रिज यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। चीन के पहाड़ों को चीरकर बनाए गए इस ब्रिज का नाम बीपांजियांग है। ये ब्रिज निजहु नदी से 565 मीटर की ऊंचाई पर है। यह 1,854 फीट ऊंचा और इसकी लंबाई 2,362 फीट है। गुईझोऊ प्रॉविंशियल ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक ब्रिज के दोनों छोर जोड़ दिए गए हैं। इस ब्रिज को 10 अरब रुपए (150 मिलियन यूएस डॉलर) की लागत से बनाया जा रहा है।

सपना- चलिए, मैं बताने जा रही हूं कि चीन ने दुनिया में सबसे लंबी बुलेट ट्रेन का ट्रैक तैयार किया

दोस्तों, तेज रफ्तार रेलवे के क्षेत्र में महारत हासिल करने वाले चीन ने देश में 20,000 किमी के ट्रैक नेटवर्क का निर्माण पूरा कर लिया है, जो दुनिया का सबसे लंबा बुलेट ट्रेन नेटवर्क है ।

चीन के केंद्रीय हेनान प्रांत में झेंगझाउ को पूर्वी च्यांगसु प्रांत के शूझौ से जोड़ने वाली तीव्र गति की रेल का संचालन शुरू हो गया । नई लाइन पर संचालन शुरू होने से अब चीन की तीव्र गति की रेलवे लाइन की कुल लंबाई 20,000 किमी से ज्यादा हो गई है और यह तीव्र गति की दुनिया की सबसे लंबी रेलवे लाइन बन गई है । पश्चिम में 360 किमी की तीव्र गति की रेलवे लाइन उत्तर-दक्षिण की दो प्रमुख लाइनों से जुड़ती है जिससे पश्चिम और पूर्व के बीच यात्रा समय कम हो जाता है । इस लाइन में नौ स्टेशन हैं और शुरूआती दौर में रेल 300 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेगी । इस लाइन का निर्माण दिसंबर 2012 में शुरू हुआ था । प्रायोगिक परिचालन अप्रैल 2016 में शुरू हुआ था ।

अखिल- दोस्तों, अब मैं जिसके बारे में बताने जा रहा हूं उसके चेहरे से उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है, फिर भी करवाती ऐसा फोटोशूट

दोस्तों, दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिनके चेहरे से उनकी उमर का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। इतना ही नहीं कई ऐसे बुजुर्ग हैं जो आज की यूथ जेनेरशन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हैं ।

ऐसी ही चीन में रहने वाली 73 साल की हुआंग यन्शेन है, जो अपनी उमर से काफी छोटी दिखती हैं । 73 साल की उम्र में भी ये इतनी एक्टिव और यंग दिखती है और सोशल मीडिया पर उन्हें "गॉडेस ग्रैनी" का नाम दिया गया है। इतना ही नहीं उन्होंने ऐसा फोटोशूट करवाया जिसे देख कोई भी हैरान रह जाए। फोटोशूट में उन्होंने बुलेट भी चलाई। चीन के उभरते यंग फोटोग्राफर शिओए जेसे ने हुआंग का ये स्टाइलिश फोटोशूट किया है।

सपना- दोस्तों, मैं अब जो खबर बताने जा रही हूं, वो यह है कि इस कपल के प्यार को पूरी दुनिया कर रही सलाम

दोस्तों, प्यार को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, इसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है। जो दो लोगो को बहुत गहराई से आपस में जोड़ता है। ऐसा ही कुछ इस कपल के साथ भी है, जो दुनिया को दरकिनार कर अपने प्यार को परवान चढ़ा रहा है।

29 साल के Dong Zhijun के जन्म से ही उनकी हड्डियों का विकास रूक गया था। इस वजह से समय के साथ उनकी उम्र तो बढ़ती रही, परंतु उनका शरीर किसी बच्चे जितना ही रहा। उनकी 27 साल की पत्नी Yuan Wanyu भी एक दुर्घटना में विकृत हो गई थी। उनका चेहरा जला हुआ है। बावजूद इसके ये दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और एक-दूसरे का सहारा बने हुए हैं।

इनकी मुलाकात 2009 में एक नौकरी ढूंढने वाली वैबसाइट पर हुई थी। ये कपल शादी के बाद अब उत्तरी चीन के लियाओनिंग प्रांत में अनशन शहर में रहता है। उनका मानना है कि किसी भी शादी को बनाए रखने के लिए पति-पत्नी में आपसी समझ और एक दूसरे का भरपूर सहयोग बहुत जरूरी है। जोकि एक सफल शादी की चाबी है।

सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

(Hindi Song)

अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

(Music)

सपना- चलिए, हम आपको बताने जा रहे हैं इस शुक्रवार रिलिज होने वाली फिल्मों के बारे में। इस शुक्रवार को रिलिज हुई फिल्म का नाम है 'पिंक'

(Music)

अखिल- दोस्तों, बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन पिछले कुछ सालों में कुछ 'अलग' फिल्में करते आ रहे हैं, और इस शुक्रवार को रिलीज़ हुई है उनकी फिल्म 'पिंक' । इस फिल्म में आपको कुछ 'हटकर' देखने को मिलेगा, जिसमें बेहद नाटकीय घटनाएं, यौन हिंसा और कोर्टरूम ड्रामा देखने को मिलेगा।

अमिताभ बच्चन के साथ 'पीकू' जैसी फिल्में दर्शकों के सामने परोस चुके शुजित सरकार एक बार फिर 'बिग बी' को बिल्कुल नए अंदाज़ में लेकर आए हैं, जहां वह कोर्ट में बेहद आंदोलित होकर जिरह करते दिखाई देंगे. 'पीकू' के अलावा 'विकी डोनर' जैसी फिल्में बना चुके शुजित इस फिल्म से पहली बार निर्माता के रूप में सामने आ रहे हैं, और उन्होंने इस बार काफी ड्रामेटिक विषय चुना है, जिसमें तीन लड़कियां उन पर हुए यौन हमले की रिपोर्ट करती हैं, और सिस्टम उन्हीं पर तरह-तरह के आरोप लगाने लगता है.

16 सितंबर को रिलीज़ हुई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा तापसी पन्नू और पीयूष मिश्रा भी बेहद महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर काफी प्रभावी लग रहा है... चलिए, हम आपको इस फिल्म का ट्रेलर सुनवाते हैं।

(फिल्म का ट्रेलर- पिंक)

सपना- दोस्तों, यह था फिल्म पिंक का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

(Music)

1. एक दुखी पति अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार करके लौट रहा था... कि अचानक बिजली चमकी, बादल गरजने लगे, और जोर-जोर से बारिश होने लगी। वो बेचारा दुखी पति बोला- लगता है ऊपर पहुंच गई है। (हंसी की आवाज)

2. एक बार पप्पु 5 स्टार होटल में जाके वेटर से बोला-..चाय लाओ

थोड़ी देर बाद वेटर एक ट्रे लाया जिसमे गरम पानी, टी बैग, शुगर क्यूब और मिल्क पाउडर का पाउच था , पप्पु ने जैसे-तैसे चाय बनाई और पी, थोड़ी देर बाद वेटर आया और पूछा-..और क्या लेंगे साहब..?

पप्पु बोला- वेसे तो भूजिये खाने का मन हो रहा हे पर डर यूँ लग रहा हे की तू कहीं मेरे सामने तेल, बेसन और कड़ाई लाके ना रख दे... (हंसी की आवाज)

3. बेटी ने अपनी मॉ को फ़ोन किया : मम्मी मेरा उनसे झगड़ा हो गया है, मैं 3-4 महीने के लिए घर आ रही हू ।

मॉ बोली : झगड़ा उस कम्बख़्त ने किया है तो सज़ा उसे ही मिलनी चाहिए, तू रूक मैं ही 5-6 महिने के लिए वहाँ आ जाती हू । (हंसी की आवाज)

4. डॉक्टर ने मरीज़ की जांच करने के बाद कहा- आपके कोई पुरानी बीमारी है, जो आपके शरीर को धीरे धीरे खा रही है

मरीज़ – डॉक्टर साहब ! थोड़ा धीरे बोलियें वो बाहर ही बैठी है |(हंसी की आवाज)

(Music)

अखिल- दोस्तों, चलिए... अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040