Web  hindi.cri.cn
    आप की पसंद 160910
    2016-09-20 14:48:14 cri

    10 सितंबर आपकी पसंद

    पंकज - नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं कुछ रोचक आश्चर्यजनक और ज्ञानवर्धक जानकारियां, तो आज के आपकी पसंद कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं।

    अंजली – श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईश पत्र लिख भेजा है .... हरिपुरा झज्जर हरियाणा से प्रदीप वधवा, आशा वधवा, गीतेश वधवा, मोक्ष वधवा और निखिल वधवा ने आप सभी ने सुनना चाहा है सितारा (1980) फिल्म का गाना जिसे गाया है लता मंगेशकर और भूपेन्दर ने गीतकार हैं गुलज़ार और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 1. थोड़ी सी ज़मीं थोड़ा आसमां तिनकों का बस इक आशियां .....

    पंकज - एक भारतीय की सबसे महंगी शादी गिनीज़ रिकार्ड में दर्ज

    इंडिया के लोग रिकॉर्ड बनाने में पीछे नहीं हैं। वर्ल्ड रिकॉर्ड की कई किताबों में भारतीयों के नाम प्रमुखता से मिल जाएंगे। आज हम आपको गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज ऐसे ही एक रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जो है सबसे महंगी शादी का रिकॉर्ड। स्टील कारोबारी लक्ष्मीनिवास मित्तल की बेटी वनीशा और अमित भाटिया की शादी में 78 मिलियन डॉलर (517 करोड़ रु) खर्च किए गए थे। 2004 में ये शादी हुई थी। सभी गेस्ट्स को इनविटेशन के साथ सिल्वर बॉक्स में पेरिस के लिए एयर टिकट भेजी गई थी।6 दिन तक चली थी शादी...

    स्टील टायूकन की बेटी वनिशा की शादी 6 दिन तक पेरिस में चली थी। 6 दिन तक चलने वाले शादी समारोह में मित्तल ने 517 करोड़ रुपए खर्च किए थे। हालांकि, सबसे महंगी शादी समारोह में जो रिश्ता बना था वह आगे चल नहीं पाया। 2014 में मित्तल की बेटी वनिशा और अमित के बीच तलाक हो गया।

    पंकज - वाईफाई का इस्तेमाल पड़ोसी कर रहे हों तो?

    क्या आपके घर के ब्रॉडबैंड का डेटा लिमिटिड समय से पहले ख़त्म हो जाता है?

    अंजली – आप हमारे श्रोताओं को ब्रॉडबैंड और डेटा के बारे में बाद में बताईयेगा पहले मैं अपने श्रोताओं को बता दूं कि हमारे कार्यक्रम में अगला पत्र लिख भेजा है ग्राम महेशपुर खेम, ज़िला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश से तौफ़ीक अहमद सिद्दीकी, अतीक अहमद सिद्दीकी, मोहम्मद दानिश सिद्दीकी, दीपक कुमार श्रीवास्तव और इनके ढेर सारे मित्रों ने, आप सभी ने सुनना चाहा है आप तो ऐसे न थे (1980) फिल्म का गाना जिसे गाया है मोहम्मद रफ़ी ने गीतकार हैं इंदेवर और संगीत दिया है ऊषा खन्ना ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 2. तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में शामिल है .....

    पंकज - क्या यूट्यूब पर वीडियो को बफर होने में कुछ ज़्यादा ही समय लगता है?

    कहीं ऐसा तो नहीं कि आपके वाईफाई को कोई आस पड़ोस में इस्तेमाल कर रहा है?

    आपके डेटा सर्विस के लिए तो ये चीज़ें नुकसानदेह तो हैं ही, ये आपको क़ानूनी परेशानी में भी डाल सकती हैं.

    जिनकी भी ब्रॉडबैंड की स्पीड बहुत बढ़िया है, उनके लिए ऐसी परेशानी खड़ी हो सकती है क्योंकि लोग ऐसी मुफ्त ब्रॉडबैंड सर्विस के पासवर्ड जुगाड़ने की कोशिश में लगे रहते हैं.

    अगर आपको शक है कि कोई आपके वाईफाई से अपनी डिवाइस कनेक्ट कर रहा है तो उसको इसके बारे में पता लगाना चाहिए और ये पता लगाया जा सकता है।

    अंजली – श्रोता मित्रों अपने डिवाइस का पासवर्ड आप अंग्रेज़ी के कैपिटल और स्मॉल दोनों लेटर्स में बनाएँ साथ ही आप उसमें नंबरों की संख्या भी जोड़ दें इससे कोई भी आपका पासवर्ड हैक यानी चोरी नहीं कर सकेगा... क्योंकि ऐसे पासवर्ड्स को डिकोड करने में कई महीने लग जाते हैं, और हां आप हर चार पांच महीनों में अपने डिवाइस का पासवर्ड बदलते रहें, आपके ऐसा करने से जबतक आपका पासवर्ड चोरी करने वाला आपके पासवर्ड को डिकोड करने के नज़दीक पहुंचेगा तबतक आप एक नया पासवर्ड अपने डिवाइस में सेट करके उसे एक और मुश्किल में डाल सकते हैं। अब मैं उठा रही हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है..... कलेर बिहार से आसिफ़ खान, बेगम निकहत परवीन, सदफ़ आरज़ू, बाबू अरमान आसिफ़, इनके साथ ही मदरसा रोड कोआथ से हाशिम आज़ाद, दुर्गेश दीवाना, डॉक्टर हेमंत कुमार, पिंटू यादव और बाबू साजिद ने आप सभी ने सुनना चाहा है यश (1996) फिल्म का गाना जिसे गाया है कुमार शानू और अलिशा चिनाए ने गीतकार हैं राजेश जौहरी और संगीत दिया है तबुन सूत्रधार ने और गीत के बोल हैं ------

    सांग नंबर 3. ये क्या हुआ .....

    पंकज - ब्राउज़र के एड्रेस बार में "192.168.1.1" टाइप कीजिए और उसके बाद अपने एडमिन पेज पर चले जाइए. वहां पर आपको 'डीएचसीपी क्लाइंट लिस्ट' लिखा हुआ दिखाई देगा.

    वहां पर जो भी डिवाइस आपके वाई फाई से कनेक्टेड है वो दिखाई दे जाएगा. हर डिवाइस का अलग नाम होता है इसलिए अपनी डिवाइस को पहचानना आसान होगा.

    अपने राऊटर के डिफ़ॉल्ट लॉग इन और पासवर्ड को बदल दीजिए. ये पासवर्ड सभी को पता होता है इसलिए ये सबसे पहला काम होना चाहिए. पासवर्ड बदलने के बाद सभी डिवाइस में भी नया पासवर्ड डालना पड़ेगा.

    राऊटर का नाम बदल कर पड़ोसियों के लिए अपने राऊटर की पहचान को भी मुश्किल किया जा सकता है. वायरलेस सेटिंग मेनू में सर्विस सेट आइडेंटिफायर यानी एसएसआईडी मिलेगा जहां से इसको बदला जा सकता है.

    राऊटर की सिक्योरिटी सेटिंग में WPA2 को चुनिए क्योंकि इसका एन्क्रिप्शन सबसे बढ़िया है. 2006 के बाद बने सभी राऊटर में ये फ़ीचर मिल जाएगा.

    अंजली – मित्रों पंकज आपको कोई और जानकारी दें उससे पहले मैं आप सभी से ये कहना चाहती हूं कि आप लोग हमें बहुत अधिक मात्रा में पत्र लिखते हैं, इससे हमें ये पता चलता है कि आप कितनी अधिक संख्या में हमारे कार्यक्रम को चाहते हैं, मित्रों हमारा और आपका ये पत्राचार ऐसे ही बना रहे ऐसी ही हम कामना करते हैं, साथ ही मैं आप सभी से ये भी कहना चाहती हूं कि आप लोग हमें अपने पत्रों में अपनी जगहों की कोई ऐसी दिलचस्प जानकारी दें जिसे हम अपने कार्यक्रम में बाकी श्रोताओँ के साथ साझा कर सकें, उदाहरण के तौर पर कोई ऐतिहासिक स्थल, आपके शहर की खासियत, इसके अलावा आपके शहर में अगर कोई पर्यटन स्थल या दर्शनीय स्थान है तो आप हमें उसके बारे में भी लिख भेजें, तो चलिये इसी के साथ मैं उठा रही हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है नारनौल हरियाणा उमेश कुमार शर्मा, प्रेमलता शर्मा, सुजाता, हिमांशु, नवनीत और इनके सभी परिजनों ने आप सभी ने सुनना चाहा है जब प्यार किसी से होता है (1998) फिल्म का गाना जिसे गाया है कुमार शानू और अल्का याग्निक ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है जतिन ललित ने और गीत के बोल हैं ------

    सांग नंबर 4. इक दिल था पास मेरे .....

    पंकज - मिस्ड कॉल' से कैसे होता है फायदा

    क्या आप किसी को मिस्ड कॉल देते हैं? इन मिस्ड कॉल से आप ही नहीं, कंपनियां भी विज्ञापनों का मोटा पैसा बचा रही हैं.

    दिन भर में एक-दो दोस्तों को 'मिस्ड कॉल' देकर अगर लोग अपने एक या दो रुपये के कॉल को बचा लेते हैं तो आम तौर पर ऐसे लोगों को कंजूस कहा जाता है. लेकिन ऐसी कंपनियों को क्या कहेंगे जो ऐसे ही 'मिस्ड कॉल' का फायदा उठा कर आपको अपने सामान या सर्विस खरीदने का मौक़ा देती है?

    भारत जैसे 100 करोड़ से ज़्यादा मोबाइल ग्राहकों के देश में 'मिस्ड कॉल' अब कुछ ऐसा धंधा बन गया है कि देश और विदेश की बड़ी बड़ी कंपनियां भी इसका फायदा उठा रही हैं और दुनिया भर में ऐसे 'मिस्ड कॉल' वाले धंधे की बातें हो रही हैं.

    कंपनियों में इसे 'मिस्ड कॉल मार्केटिंग' कहा जाता है. कोई भी मोबाइल फ़ोन ग्राहक किसी नंबर पर फ़ोन करके एक रिंग होने के बाद कॉल काट देता है. उसके बाद कंपनी उसे कॉल करके अपनी सर्विस या प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देती है.

    ऐसा भी हो सकता है ऐसे कॉल के कारण कंपनी अपने सामान या सर्विस बेचने में भी सफल हो जाए.

    गांव में लोग अपने पसंद के गाने सुनने के लिए एक नंबर पर 'मिस्ड कॉल' देते हैं और इस सर्विस का नाम है कान खजूरा टेसन (www.kankhajuratesan.com). उन्हें तुरंत एक कॉल किया जाता है और 15 मिनट तक वो गाने सुन सकते हैं. अगर और गाने सुनने हैं तो उन्हें हिंदुस्तान यूनिलीवर के विज्ञापन सुनने पड़ते हैं. कंपनी का दावा है कि अब तक 5 करोड़ लोगों ने कान खजूरा टेसन पर गाने सुने हैं।

    अंजली – वैसे इस मिस्ड्स कॉल से याद आया कि भारत में बहुत सारे कम्युनिटी रेडियो चलाए जा रहे हैं, मनोरंजन के साथ साथ स्थानीय लोगों को जानकारी देने का ये बहुत ही नायाब तरीका है, इसमें रेडियो जॉकी भी आपके घर के आसपास मोहल्ले में ही रहता है, अगर किसी को कोई जानकारी चाहिये या किसी की मदद चाहिये मसलन मकान किराए पर लेना है, गाड़ी किराए पर लेना है या फिर second hand गाड़ी खरीदना है तो इसकी जानकारी भी कम्युनिटी रेडियो से बहुत जल्दी दूसरे छोर तक पहुंच सकती है। यानी कुल मिलाकर बहुत काम की चीज़ है कम्युनिटी रेडियो ... तो चलिये मित्रों आपका अगला पत्र मैं उठाती हूं इस पत्र को हमें लिख भेजा है विश्व रेडियो श्रोता संघ, चौक रोड, कोआथ, रोहतास, बिहार से सुनील केशरी और इनके सभी मित्रों ने आप सभी ने सुनना चाहा है खिलाड़ी (1992) फिल्म का गाना जिसे गाया है अभिजीत और अलका याग्निक ने गीतकार हैं अनवर सागर और संगीत दिया है जतिन ललित ने और गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 5. वादा रहा सनम ....

    पंकज - नेस्ले ने अपने एक प्रोडक्ट के लिए भी 'मिस्ड कॉल'का इस्तेमाल किया था. उसने लोगों को कहा कि जो भी उसके प्रोडक्ट के विज्ञापन को सुनेगा उन्हें फ्री टॉक टाइम दिया जाएगा. गांव में लोगों में ये 'मिस्ड कॉल' का स्कीम काफी पसंद किया गया था.

    कर्मचारी भविष्य निधि योजना ने भी 'मिस्ड कॉल'के फीचर वाली सेवा शुरू की है जिससे किसी को भी इसमें जमा राशि के बारे में पता चल सकता है. आपके फ़ोन करने के बाद इपीऍफ़ओ आपको एसएमएस के ज़रिये जानकारी भी दे सकती है. लेकिन इसके लिए पहले अपने मोबाइल को संस्था के साथ रजिस्टर करना पड़ता है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुनने के लिए भी 'मिस्ड कॉल' किया जा सकता है. इससे पहले 'मिस्ड कॉल' के फीचर के कारण बीजेपी को 2014 के चुनाव का पहले अपने पार्टी के समर्थकों की संख्या बढ़ाने में बहुत मदद मिली थी. अब ये फीचर दूसरी पार्टियों ने भी शुरू किया है.

    'मिस्ड कॉल' सेवा देने वाली कंपनियों का कहना है कि अगर कंपनियों को मार्केटिंग और विज्ञापन पर खर्च करना होता है तो ग्राहक ढूंढने में मोटा खर्च होता है. लेकिन 'मिस्ड कॉल' की मदद से ग्राहक कंपनियों को ढूंढता हुआ चला आता है और पैसे बचते हैं कंपनियों के.

    मार्केटिंग और विज्ञापन के आम तरीके के मुकाबले, कुछ तरह के प्रोडक्ट या सर्विस के लिए, ये बहुत सस्ता पड़ता है.

    तो, 'मिस्ड कॉल' से फायदा किसको हुआ - आपको या कंपनियों को?

    अंजली - मित्रों हमारे कार्यक्रम में अगला पत्र लिखा है कापशी रोड अकोला महाराष्ट्र से संतोषराव बाकड़े, ज्योतिताई बाकड़े, दिपाली बाकड़े, पवन कुमार बाकड़े और समस्त बाकड़े परिवार ने आप सभी ने सुनना चाहा है साहेब (1985) फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और साथियों ने गीतकार हैं अंजान और संगीत दिया है बप्पी लाहिरी ने और गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 6. क्या ख़बर क्या पता ... .

    पंकज – तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

    अंजली - नमस्कार।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040