जी-20 हांगचो शिखर सम्मेलन अभी अभी संपन्न हुआ है। इस सम्मेलन ने हांगचो को विश्व में एक प्रमुख शहर के रूप में स्थापित करने का काम किया है। इससे पहले जी-20 का आयोजन वाशिंगटन, लंदन, टोरंटो और सेंट पीटर्सबर्ग जैसे बड़े बड़े शहर करते आए हैं। इस बार के सम्मेलन के लिए पेइचिंग या शांगहाई को क्यों नहीं चुना गया? हांगचो को इस सम्मेलन का होस्ट बनने का मौका क्यों मिला ? आज के इस प्रोग्राम में मैं आप लोगों को हांगचो के बारे में और ज्यादा जानकारी दूंगी।
यदि आप अपने पास नकद पैसा नहीं रखना चाहते, सिर्फ एक मोबाइल फोन के साथ बाहर जाते हैं, तो किस शहर में सबसे अच्छा जीवन बिता सकते हैं? यह शहर हांगचो है। हांगचो विश्व का सबसे बड़ा मोबाइल भुगतान वाला शहर है। हांगचो में 98 प्रतिशत टैक्सी, 95 प्रतिशत से ज्यादा सुपर मार्केट और 50 प्रतिशत से ज्यादा रेस्टोरेंट्स में मोबाइल भुगतान किया जाता है। यहां तक कुछ सब्जी वाले मार्केट्स में भी लोग फ़ोन के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। साथ ही हांगचो में सबसे अच्छा सार्वजनिक साइकिल नेटवर्क भी है, जिसे बीबीसी द्वारा विश्व में सबसे अच्छी सार्वजनिक साइकिल सेवा वाला शहर बताया गया है। हांगचो में लोग निजी क्रेडिट के अनुसार मुफ्त में छाता और चार्जिंग उपकरण उधार ले सकते हैं। हांगचो चीन में एक मात्र ऐसा शहर है, जहां ज़ेब्रा क्रॉसिंग पर गाड़ियां पैदल यात्री को पहले जाने देती हैं। पेइचिंग विश्वविद्यालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार हांगचो का इंटरनेट बैंकिंग विकास सूचकांक चीन में सबसे ऊँचा है। हांगचो पेइचिंग व शनचन के साथ चीन में प्रमुख सृजन केंद्र माना जाता है। हांगचो की विकास गति चीन में सबसे तेज़ है। और तो और हांगचो ई-कॉमर्स एवं एक्सप्रेस वितरण का जन्मस्थान है, इंटरनेट बैंकिंग का केंद्र और नयी चीनी अर्थव्यवस्था का प्रतिनिधि है।
इस सदी की शुरूआत में हांगचो ने शी हू झील के आसपास के गेट को हटाकर शी हू को बिना टिकट के अंदर जा सकने वाला दर्शनीय स्थल बनाया। पिछले दसों सालों में शी हू आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफ़ा हुआ, जिससे हांगचो की पर्यटन आय 1 खरब चीनी युआन, करीब 10 खरब रूपये तक पहुंच गयी है। रेस्तरा, होटलों, परिवहन और खुदरा आदि व्यवसाय का भारी विकास हुआ। पिछले 15 सालों में हांगचो के तृतीयक उद्योग की वृद्धि दर 9.3 गुनी हो गयी।
हांगचो भारी रासायनिक उद्योगों और विनिर्माण उद्योग के विकास के बजाए मुख्य तौर पर तृतीयक उद्योग, खास तौर पर विज्ञान, तकनीक और बैंकिंग के विकास पर जोर देता है। सेवा उद्योग हांगचो विकास फार्मूले का आधार है। हांगचो में इंटरनेट से संबंधित बैंकिंग, ई-कॉमर्स, बड़ा टेडा आदि उद्योग का तेज़ विकास हुआ है। 2015 में हांगचो के जीडीपी में सूचना अर्थव्यवस्था की योगदान दर 50 प्रतिशत से ज्यादा है। उदाहरण के तौर पर, चीन का प्रथम इंटरनेट बैंकिंग भवन हांगचो में है, जिसने कई इंटरनेट बैंकिंग उद्योगों के कारोबारों की भागीदारी को आकर्षित किया है।
अब हांगचो स्मार्ट सिटी का विकास कर रहा है। हांगचो में शहरी जीवन की सुविधा अधिकांश भुगतान और क्रेटिड से संबंधित है। समावेशी वित्त संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रस्तुत एक विचारधारा है। अब विश्व में इसको लेकर सहमति है। लोग चाहते हैं कि वित्त सेवा पानी व बिजली की तरह सामान्य सेवा बन सकेगी और आम लोग भी सुविधाजनक वित्त सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे।
मोबाइल भुगतान के क्षेत्र में चीन पश्चिमी देशों से आगे चल रहा है। अमेरिका में करीब 15 प्रतिशत लोग पेइपॉल और एपल पेई आदि मोबाइल भुगतान का इस्तेमाल करते हैं। जबकि चीन में यह धीरे धीरे लोगों के दैनिक जीवन की आदत बन चुकी है।
जी-20 शिखर सम्मेलन के हांगचो में आयोजन होने से हांगचो विश्व के सामने खड़ा हो गया है। शिखर सम्मेलन से हांगचो पर क्या असर पड़ेगा? यह हांगचो को किस तरह मौका देगा? यह बाद में पता चलेगा।