Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2016-09-04
    2016-09-04 18:14:18 cri

    अखिल- हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

    (Music)

    अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।

    सपना- इस चीनी गीत का नाम है…"यांत्सी नदी के दक्षिण में सबसे सुन्दर जगह है हांगचो"

    (Chinese Song)

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

    (Music)

    सपना- दोस्तों, आज के संडे स्पेशल में मैं आपके सामने प्रस्तुत करने जा रही हूं भारत के प्रमुख न्यूज चैनल एवीपी न्यूज की वेबसाइट पर प्रकाशित हमारे सीआरआई संवाददाता अखिल पाराशर की जी-20 शिखर सम्मेलन से संबंधित एक खास लेख। इस लेख का शीर्षक है G-20: वो अहम जानकारी जो बताती है कि चीन कैसे बड़ा सोचता है? आइए.. मैं अब आपके सामने पेश करने जा रही हूं यह खास लेख

    (Music)

    सपना- दुनिया के बीस विकसित देशों के प्रतिनिधि 4-5 सितम्बर को चीन के हांगचो शहर में इकट्ठे होंगे. मौका होगा जी-20 शिखर सम्मेलन का. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. चीन और भारत के रिश्तों के लिहाज से यह बैठक बेहद अहम है. इस बैठक में पीएम मोदी की मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से होने की भी संभावना है.

    भारत में अक्सर यह बात करते हैं कि पड़ोसी चीन आखिर इतना बड़ा कैसे सोच लेता है, इतना बड़ा कैसे कर लेता है? यह बड़ा सोचना और बड़ा करना ही चीन को बड़ा बनाता है. लेकिन चीन को चीन बनाने के पीछे कई चीज़ें हैं जो हम भारत में नज़रअंदाज़ कर देते हैं. इसके पीछे सबसे बड़ी चीज़ है लीडरशिप की इच्छाशक्ति और चुस्त-दुस्त प्रशासनिक मशीनरी. इसकी एक झलक हम जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए चीन द्वारा की गई तैयारियों में देख सकते हैं. यह सम्मेलन 4 और 5 सितंबर को पहली बार चीन में हो रहा है और इसके लिए चीन ने बहुत कम समय में अपने शहर हांगचो की सूरत बदल दी है.

    हांगचो शहर चीन के पूर्वी प्रांत च्चयांग की राजधानी है. यहीं 4 सितंबर को दुनिया की 20 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देश जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए जुटेंगे. चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग पहली बार इसकी मेज़बानी करेंगे. चीन के लिए वैश्विक मामलों में नेतृत्व की भूमिका पेश करने का यह एक सुनहरा मौका है और चीन इस मौक़े को लपकने के लिए इस कदर लालायित है कि उसने होंगचो शहर को सालभर के भीतर ही एक मॉडल शहर में तब्दील कर दिया है.

    जी-20 शिखर सम्मेलन को अब तक का सबसे अनूठा आयोजन बनाने के लिए चीन ने सालभर से सब कुछ झोंका हुआ है. हांगचो शहर में प्रदूषणरहित नीले आसमान और साफ हवा को सुनिश्चित करने के लिए इस साल की शुरुआत से ही कार्बन के इस्तेमाल को कम से कम करने की मुहिम शुरू की गई.

    एक तरफ जहां ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का सड़कों पर प्रतिबंध लगा दिया गया, वहीं दूसरी ओर स्वच्छ सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा दिया गया. इसके अंतर्गत आने वाले दिनों में अपनी 1500 स्वच्छ ऊर्जा बसों के नेटवर्क में 500 बसें और जोड़ी जा रही हैं. इतना ही नहीं, शहर में बिजली के लिए कोयले का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा और सभी इस्पात कारखाने भी बंद कर दिए गए हैं.

    हालांकि हांग्चो में शिखर सम्मेलन के लिए नई इमारतों का निर्माण नहीं किया गया है, लेकिन पिछले साल ही हर तरह की मरम्मत का काम पूरा किया जा चुका है. जिसमें वेस्ट लेक, ग्रेट कैनन और छियनथांग नदी जैसे प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल शामिल हैं. इन तीनों क्षेत्रों में रोशनी के अच्छे इंतजाम किए गए हैं. ऐतिहासिक इमारतों की मरम्मत भी की गई है और यह सब सालभर के भीतर बहुत ही युद्धस्तर पर हुआ.

    सबसे अहम बात ये है कि हांगचो शहर में कई व्यवस्थाओं को चीन ने स्थानीय लोगों के हवाले किया है. इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 7.5 लाख से ज्यादा स्थानीय निवासी अपनी सेवाएं देंगे. वे अपने हाथ पर बंधी लाल पट्टियों से पहचाने जाएंगे और आगंतुकों के मार्गदर्शन या मदद के लिए तत्पर रहेंगे. वे सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर भी कड़ी नजर रखेंगे.

    चीन का लक्ष्य होता है कि ऐसे बड़े मौकों पर अपना सर्वश्रेष्ठ दिया जाए. इसकी मिसाल हम बीजिंग ओलंपिक में देख चुके हैं. तब अब तक का सबसे जबर्दस्त आयोजन करके चीन ने पूरी दुनिया को चौंधिया दिया था. जी-20 शिखर सम्मेलन चीन के लिए एक और बड़ा मौक़ा है और कम समय में जबर्दस्त तैयारियां करके चीन ने बता दिया है कि अगर ठान लें तो नामुमकिन कुछ भी नहीं.

    (Music)

    अखिल- चलिए दोस्तों... आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगे विश्व संवेदनशील कहानी

    सपना:कहानी का नाम है"चौराहा", यह अमेरिका की एक संवेदनशील कहानी है।

    अखिल- तो दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल, चलिए अब बढ़ते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ

    (Music)

    अखिल- चलिए.. अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस सेगमेंट में मैं आपको बताता हूं कि इस भिखारी की असली सच्चाई उड़ा देगी आपके होश

    भिखारी का नाम आते ही लोग ऐसे सोचते हैं जैसे उसके पास कुछ भी नहीं हो, लेकिन इस भिखारी के बारे में जानकर हो सकता है भिखारियों के बारे में आपकी सोच बदल जाए।

    मामला चीन की राजधानी बीजिंग का है जहां एक भिखारी घंटो तक सड़को पर भीख मांगकर हर महीनें एक लाख से ज्यादा की कमाई करता है। अपनी कमाई से इस शख्स ने अपने लिए चीन की राजधानी में दो मंजिला मकान भी बनवाया है। यही नहीं हर महीने ये अपने परिवार के 3 सदस्यों की पढ़ाई की फीस भी भरता है।

    सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जब ये भिखाई पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा करने के लिए जाता है तो फर्श पर पैसे रख कर उसकी गिनती करता है। इस दौरान पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी भी इस भिखारी की नोट गिनने में मदद करते हैं। इसके बाद भिखारी सभी कर्मचारियों को 1000 रुपए टिप भी देता है। चीन में यह भिखारी चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर इस भिखारी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है जिसको काफी शेयर किया जा रहा है।

    सपना- चलिए बढ़ते हैं अगली खबर की तरफ, जो मैं बताने जा रही हूं कि 17 महीने से प्रेग्नेंट है यह महिला, अब देगी बच्चे को जन्म

    दोस्तों, चीन की एक महिला ने 17 महीने से प्रेग्नेंट होने का दावा किया है और वह अब अपने बच्चे को जन्म देने जा रही हैं। उसका कहना है कि डॉक्टर्स ने प्लेसेंटा पूरी तरह से डेवलप ने होने के चलते डिलिवरी से रोक दिया था। वांग का कहना है कि वो फरवरी 2015 में प्रेग्नेंट हुईं और उनकी डिलिवरी की डेट नवंबर में थी। हालांकि, जब वो डिलिवरी के लिए डॉक्टर के पास गईं तो उन्होंने कहा कि प्लेसेंटा अंडर-डेवलप है। डॉक्टर 14 वें महीने तक डॉक्टर्स प्लेसेंटा के अंडर-डेवलप होने की बात करते रहें और ऑपरेशन से इंकार कर दिया।

    अब 18 महीने पूरे होने पर वांग अंजाम की परवाह किए बिना बेबी को जन्म देने के लिए तैयार हैं। वांग ने अपने दावों को साबित करने के लिए लोकल गर्वंमेंट से जारी ऑफिशियल डॉक्युमेंट भी शेयर किए हैं। इन डॉक्युमेंट्स में वांग को डिलिवरी की तय प्रक्रिया के तहत बच्चे को जन्म देने की परमिशन दी गई है। हालांकि वांग की कहानी सामने आने के बाद कई मेडिकल एक्सपर्ट्स इन दावों को खारिज कर चुके हैं। डॉक्टरों का कहना है कि प्रेग्नेंसी की बात तभी साबित होगी, जब वांग अपने चेकअप और अल्ट्रासाउंड स्कैन के डॉक्युमेंट शेयर करें।

    अखिल- चलिए, अब बढ़ते हैं एक और रोचक जानकारी के बारे में, वो यह है कि चीन में दुनिया का सबसे लंबा ग्लास ब्रिज बनकर हुआ तैयार, एक साथ खड़े हो सकेंगे 800 लोग

    दोस्तों, अपने अनूठे डिजाइन और विनिर्माण के लिए 10 रिकार्ड अपने नाम कर चुके विश्व के सबसे लंबे और उंचे कांच के पुल को चीन के हुनान प्रांत में इस सप्ताह पर्यटकों के लिए 20 अगस्त को खोल दिया जाएगा । 430 मीटर लंबे, 6 मीटर चौडे पुल को 3 परत वाले 99 पारदर्शी शीशे के टुकड़ों से बनाया गया है। यह पुल जमीन से करीब 300 मीटर ऊपर दो खड़ी चट्टानों के बीच टंगा हुआ है । पुल की प्रबंधन समिति ने बताया कि अपने डिजाइन और निर्माण सहित इसके खाते में दस विश्व रिकार्ड शामिल है । इस ब्रिज को इजरायली आर्किटेक्ट हैम दोतन ने डिजाइन किया है । ब्रिज के बीच में बंजी जंपिंग प्लेटफॉर्म लगाया गया है, ताकि लोग घाटी में एडवेंचर स्पोर्ट्स का सुत्फ उठा सकें।

    सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि रोजाना पुल से होकर अधिकतम 8,000 विजिटर्स को जाने की अनुमति दी जाएगी और इसके लिए एक दिन पहले आरक्षण करवाना होगा । झांगजियाजी में तैयार इस ब्रिज से हर दिन 8,000 विजिटर्स को गुजरने की परमिशन होगी और 800 लोग एक बार में खड़े हो सकते हैं। दिसंबर में इस पुल का निर्माण पूरा हुआ था । जुलाई में, पुल की मजबूती दिखाने के लिए एक दो टन वजनी ट्रक को इस पर चलाया गया था । झांगजिआजिई में अनोखे स्तंभ की तरह पर्वत पर निर्मित ऐसा पुल हॉलीवुड की हिट फिल्म 'अवतार' में देखने को मिला था।

    झांगजियाजी ग्रैंड कैनयन एरिया की खूबसूरती देखने के लिए 1220 रुपए का टिकट जबकि ब्रिज पर जाने के लिए करीब 1400 रुपए का टिकट।

    सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

    (Hindi Song)

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    (Music)

    सपना- मैं हूँ आप की दोस्त सपना। चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

    (Music)

    अखिल- एक महिला ने "IT TECHNICAL Support" को PHONE किया। महिला बोली- "मुझे HUSBAND PROGRAM में दिक्कत आ रही है।"

    Technical Support बोला- " मैम, कब से है यह दिक्कत...?"

    महिला बोली- "देखिए, पिछले साल मैंने अपने BOYFRIEND को UPDATE कर HUSBAND INSTALL किया था। उसके बाद से ही पूरा SYSTEM SLOW हो गया है। खासतौर पर 'FLOWER' और 'JEWELLERY' APPLICATION ने काम करना बंद कर दिया है। ये Apps 'BOYFRIEND' में अच्छी चलती थीं। इसके अलावा HUSBAND ने 'ROMANCE' Program भी UNINSTALL कर दिया है। इसकी जगह 'NEWS', 'MONEY' और 'CRICKET' जैसे फालतू Program INSTALL हो गए हैं। अब मैं इसे कैसे सुधारूँ ...???

    Technical Support बोला- "जी Madam, 'HUSBAND Install करने के बाद ऐसी समस्या होती रहती है। सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि 'BOYFRIEND' एक ENTERTAINMENT DEMO PACKAGE था, जबकि 'HUSBAND OPERATING SYSTEM है। इसे सुधारने के लिए 'आँसू Program Download करें। इससे 'JEWELLERY' और 'FLOWERS' Application अपने आप Install हो जाएँगे। Warning: हालांकि याद रखें, आँसू ज्यादा इस्तेमाल करने पर 'HUSBAND' हमेशा के लिए 'SILENCE' या 'BEER' wisky Mode पर चला जाएगा। साथ ही 'HUSBAND' के Original Package को Disturb न करें। ऐंसा करने पर नया VIRUS 'GIRLFRIEND' Download हो जाता है। इसके अलावा 'BOYFRIEND' को दोबारा INSTALL करने की कोशिश भी न करें। ऐसा करने पर आपका LIFE OPERATING SYSTEM Crash हो जाएगा। " (हंसी की आवाज)

    2. एक सेल्सगर्ल ने लड़की से पूछा- आप कौन-सा साबुन इस्तेमाल करती हैं ??

    लड़की बोली- मैं लैला का साबुन, लैला का टूथपेस्ट और लैला का ब्रश इस्तेमाल करती हूं।

    सेल्सगर्ल पूछती है- यह लैला कोई इंटरनेशनल ब्रांड है?

    लड़की ने मुस्कराकर कहा- नहीं, लैला मेरी रूममेट है। (हंसी की आवाज)

    3. दोस्तों, एक आदमी झूठ बोलने की वजह से काफी मशहूर हो गया। एक दिन वह किसी दूसरे शहर गया। एक 80 साल की बूढ़ी औरत को जब पता चला तो वह डरती हुई आई और बोली- बेटा तुम ही दुनिया के सबसे झूठे व्यक्ति हो न...।

    आदमी बोला- लोगों की बात को दफा करो...। मैं तो आपको देखकर हैरान रह गया कि इस उम्र में ये हुस्न, ये रंग और ये दिलकशी ...।

    शर्माते हुए बूढी औरत ने कहा- या अल्लाह! लोग भी कितने जालिम है...अच्छे भले सच्चे इंसान को झूठा कहते हैं। (हंसी की आवाज)

    4. दोस्तों, एक बार...पप्पू बिट्टू से पूछता हैं....मछली जल की रानी है.... इसका नया वर्जन तुमको मालूम है क्या? बिट्टू कहता है- नहीं यार.. मुझे नहीं मालूम । पप्पू कहता- तो ‍सुन.... पत्नी घर की रानी है,

    करती अपनी मनमानी है, काम बताओ तो चिढ़ जाएगी शॉपिंग कराओ तो खिल जाएगी। (हंसी की आवाज)

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, चलिए... अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040