ब्रिक्स देशों के नेताओं की अनौपचारिक भेंटवार्ता आयोजित
2016-09-04 15:05:47 cri
ब्रिक्स देशों के नेताओं की अनौपचारिक भेंटवार्ता 4 सितंबर को सुबह दक्षिणी चीन के चच्यांग प्रांत की राजधानी हांगचो में आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा, ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टमेर और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसमें भाग लिया।
शी चिनफिंग ने सबसे पहले ब्रिक्स देशों के परिवार में शामिल होने पर ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टमेर का स्वागत किया। शी चिनफिंग ने कहा कि ब्रिक्स देश नवोदित बाज़ार और विकासशील देशों के नेतृत्व की भूमिका निभाते हैं और जी-20 के महत्वपूर्ण सदस्य देश भी हैं। विभिन्न देशों को इतिहास के रुझान के अनुरूप सहयोग और समन्वय मज़बूत करना चाहिए, ताकि वैश्विक संचालन में और सक्रिय भूमिका निभाई जा सके।
(ललिता)