Web  hindi.cri.cn
    शी चिनफिंग ने 2016 बी20 उद्योग और वाणिज्य शिखर सम्मेलन में दिया भाषण
    2016-09-03 20:03:39 cri

    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 3 सितंबर को दोपहर बाद पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत की राजधानी हांगचो में आयोजित वर्ष 2016 बी20 उद्योग और वाणिज्य शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग लिया और"चीन में विकास की नई शुरुआत, वैश्विक वृद्धि की नई योजना"शीर्षक भाषण दिया। उन्होंने बल देते हुए कहा कि चीन को आशा है कि विभिन्न पक्षों के साथ मिलकर नवोन्मेषी, उर्जित, अंतर्संबंधित और समावेशी विश्व अर्थव्यवस्था की स्थाना करने को तैयार है, ताकि विश्व अर्थव्यवस्था जबरदस्त, अनवरत, संतुलित और समावेशी वृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ सके।

    शी चिनफिंग ने अपने भाषण में कहा कि चीन में सुधार और खुले द्वार की नीति लागू किये जाने के बाद पिछले 38 सालों की महान प्रक्रिया खोजते हुए आगे बढ़ने की प्रक्रिया है, ठोस कार्य करने की प्रक्रिया है, समान समृद्धि की प्रक्रिया है, दुनिया में चीन के प्रवेश की प्रक्रिया और चीन में विश्व के प्रवेश की प्रक्रिया भी है। आज का चीन इतिहास में नई शुरुआत के पायदान पर खड़ा है। यह नई शुरुआत चीन में पूर्ण रूप से समायोजन को गहराने, आर्थिक व सामाजिक विकास की शक्ति बढ़ाने और आर्थिक विकास के तरीके बदलने की शुरुआत है। चीन नई शुरुआत पर दृढ़ता से समायोजन को गहराएगा, सृजन से विकास बढ़ाने की रणनीति को कायम रखेगा, हरित विकास को बढ़ावा देगा, समानता पर जोर देगा और खुले द्वार की नीति लागू करेगा।

    शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि चीन के विकास को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से लाभ मिला है। चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अधिक सार्वजनिक उत्पाद मुहैया कराने को तैयार है।"एक पट्टी एक मार्ग"के प्रस्ताव का मकसद इसके तटीय देशों के साथ चीन के विकास के मौके को साझा करना और समान समृद्धि को साकार करना है। विदेशों के लिए चीन का खुलापन एक मात्र का अभिनय नहीं है, बल्कि विभिन्न देशों की समान भागीदारी का स्वागत है। न कि अपनी शक्ति के दायरे का विस्तार करना है, बल्कि विभिन्न देशों के समान विकास का समर्थन है। न कि खुद के पीछे बगीचे का निर्माण है, बल्कि विभिन्न देशों के साझा वाले फूलों के बगीचे की स्थापना करना है।

    शी चिनफिंग ने कहा कि वर्तमान में विश्व आर्थिक मंदी की स्थिति में अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक वृद्धि दर पिछले 30 सालों में सबसे कम रही। इसके साथ ही संरक्षणवाद, बहुपक्षीय व्यापारिक प्रणाली के विकास में अड़चन, राजनीतिक सुरक्षा और मुठभेड़, शरणार्थी संकट, जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद जैसे क्षेत्रीय अहम मामले और भूमंडलीय चुनौतियों से विश्व अर्थतंत्र में जटिलता और जोखिम बढ़ गया। ऐसी पृष्ठभूमि में अंतरराष्ट्रीय समुदाय चीन की प्रतिक्षा में है।

    अपने भाषण में शी चिनफिंग ने जटिल और परिवर्तित विश्व अर्थतंत्र के लिए एक चीनी दवा का नुस्खा पेश किया। उन्होंने कहा कि चीन को आशा है कि विभिन्न पक्षों के साथ मिलकर हांगचो शिखर सम्मेलन में बीमार के इलाज के लिए दवाइयों का एक नुस्खा पेश करने को बढ़ाएगा। ताकि विश्व अर्थतंत्र जबरदस्त, अनवरत, संतुलित, समावेशी वृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ाया जा सके। पहला, नवोन्मेषी विश्व अर्थतंत्र का निर्माण किया जाए और वृद्धि के स्रोत का विस्तार किया जाए। दूसरा, खुली विश्व अर्थतंत्र का निर्माण किया जाए और विकास के दायरे को व्यापक किया जाए। तीसरा, अंतर्संबंधित विश्व अर्थतंत्र का निर्माण किया जाए और सहयोग की पूरी शक्ति को इक्ट्ठा किया जाए। चौथा, समावेशी विश्व अर्थतंत्र का निर्माण किया जाए और समान जीत के आधार को मज़बूत किया जाए। हमारा लक्ष्य है कि वृद्धि और विकास से सभी देशों और जनता को लाभ मिल सके और विभिन्न देशों की जनता, खासकर विकासशील देशों की जनता का जीवन दिन प्रति दिन अच्छे से अच्छा होने लगा।

    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने जी-20 के सदस्यों से तुरंत कदम उठाने की अपील की।

    पहला, शांतिपूर्ण व स्थिर अंतर्राष्ट्रीय वातावरण की समान रक्षा करें। विभिन्न देशों को समान, समग्र, सहयोगी व अनवरत नयी सुरक्षा विचारधारा की स्थापना करनी चाहिए। संयुक्त राष्ट्र चार्टर और सिद्धांत पर कायम रहना चाहिए। बहुक्षेत्रीयवाद पर कायम रहते हुए वार्तालाप व सलाह-मश्विरे के जरिए मतभेदों व विवादों का समाधान करना चाहिए और न्यायपूर्ण व उचित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था की स्थापना करनी चाहिए।

    दूसरा, सहयोग व समान उदार के वैश्विक साझेदारी संबंधों की समान रचना करे। विभिन्न देशों को समानता की खोज कर मतभेदों को दरकिनार करना चाहिए। सभी देशों को चाहे बड़े हो या छोटे, मजबूत हो या कमजोर, गरीब हो या धनी, समानता से एक दूसरे के साथ व्यवहार करना चाहिए। अपने विकास को बढ़ाने के साथ अन्य देशों के विकास में भी मदद करनी चाहिए। सभी देशों को वैश्विक समस्या पर संपर्क व समन्वय को प्रगाढ़ करके समग्र आर्थिक नीति के समन्वय प्रणाली की स्थापना करनी चाहिए, विभिन्न क्षेत्रों के यथार्थ सहयोग को मजबूत करना चाहिए, ताकि विभिन्न देशों, संस्कृतियों एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि होने वाले लोग गहन रूप से आदान-प्रदान कर सकें और हाथ मिलाकर मानव आम भाग्य के निर्माण कर सकें।

    तीसरा, वैश्विक आर्थिक निपटारा को परिपक्व करें। विभिन्न देशों को युग के अनुसार सुधार करना चाहिए और समानता के आधार पर वैश्विक आर्थिक ढांचे की नयी स्थिति का और अच्छी तरह प्रतिबिंबित करना चाहिए, नवोदित बाजार देशों और विकासशील देशों के प्रतिनिधित्व और बात करने के अधिकार को मजबूत करना चाहिए, ताकि अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग में अधिकारों, मौकों व नियमों की समानता की रक्षा कर सके। हमें खुलेपन को गाइड बनाना चाहिए, सहयोग को प्रेरणा शक्ति बनानी चाहिए और समान उपभोग को लक्ष्य तय करना चाहिए। हालिया परिस्थिति में वैश्विक आर्थिक निपटारा का मुख्य विषय है न्यायपूर्ण व उच्च गुणवत्ता वाले वैश्विक वित्तीय निपटारा के ढांचे की समान रचना करना है, विश्व अर्थतंत्र की स्थिर परिस्थिति की रक्षा करना है, खुले व पार्दर्शी वैश्विक व्यापार व पूंजी निवेश के निपटारा ढांचे की समान रचना करना है, बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली को प्रगाढ़ करना है, वैश्विक आर्थिक व व्यापारिक पूंजी के सहयोग की निहित शक्ति को प्रेरित करना है। हमें हरित व कम कार्बन वाली वैश्विक ऊर्जा निपटारा ढांचे की समान रचना करनी चाहिए और वैश्विक हरित विकास के सहयोग को आगे बढ़ाना चाहिए। हमें नवोन्मेषी वैश्विक विकास निपटारा के ढांचे की समान रचना करनी चाहिए, ताकि संयुक्त राष्ट्र संघ के 2030 अनवरत विकास कार्यक्रम को कार्यान्वित कर सके और मानव जाति के कल्याण को बढ़ावा दे सके।

    शी चिनफिंग ने कहा कि जी-20 का शिखर सम्मेलन 10 बार आयोजित हो चुका है, जो अब विकास के कुंजीभूत चरण से गुजर रहा है। जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित करने का चीन का उद्देश्य है कि नीति के अल्पकालिक से मध्यम और दीर्घकालीन में बदलने में जी-20 को बढ़ावा दिया जाएगा, संकट के मुकाबले से कारगर सुधार व्यवस्था में परिवर्तित किया जाएगा, ताकि वैश्विक आर्थिक संचालन में इसका महत्वपूर्ण स्थान मजबूत हो सके।

    अंत में शी चिनफिंग ने कहा कि वाणिज्य जगत आर्थिक वृद्धि बढ़ाने की मुख्य शक्ति है। बी-20 के संबंधित व्यक्तियों ने सक्रियता से सम्मेलन की प्रक्रिया में भाग लेते हैं। उन्होंने हांगचो शिखर सम्मेलन के लिए बड़ा योगदान दिया। आशा है कि इस बार का बी-20 शिखर सम्मेलन सफल होगा।

    भाषण देने के बाद बी-20 के अध्यक्ष, चीनी व्यापार संर्वद्धन संघ के प्रमुख च्यांग चंगवेई ने शी चिनफिंग को वर्ष 2016 बी-20 नीतिगत सुझाव रिपोर्ट सौंपी।

    दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जुमा, कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो और संबंधित अन्तरराष्ट्रीय संगठनों के जिम्मेदार व्यक्तियों ने बी-20 शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग लिया।

    गौरतलब है कि बी-20 विश्व वाणिज्य जगत के लिए वैश्विक आर्थिक संचालन और अन्तरराष्ट्रीय व्यापार का नियम बनाने में भाग लेने का महत्वपूर्ण मंच है। वर्ष 2016 बी-20 शिखर सम्मेलन 3 और 4 सितंबर को हांगचो में आयोजित हो रहा है। जी-20 के सदस्य देशों और अतिथि देशों के 1100 से अधिक मेहमान उद्घाटन समारोह में भाग लिया।

    (सपना, श्याओयांग और ललिता)

    1 2 3 4
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040