Saturday   may 3th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2016-08-21
2016-08-21 19:20:29 cri

अखिल- हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर

सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना

(Music)

अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

(Music)

अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।

सपना- इस चीनी गीत का नाम है…इस चीनी गीत का नाम है"उम्मीद है तुम्हारी जिन्दगी में खुशी ही खुशी हो", और इसे गाया है चीनी गायिका सुन य्वे ने

(Chinese Song- उम्मीद है तुम्हारी जिन्दगी में खुशी ही खुशी हो)

अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

(Music)

अखिल- चलिए दोस्तों... आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगी एक विश्व संवेदनशील कहानी

सपना-इंगलैंड की कहानी:वह अनूठी कलाकृति (पहला भाग)

अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

अखिल- चलिए.. अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस सेगमेंट में मैं आपको बताता हूं कि पहली बार दुनियाभर की उड़ान पर निकला चीनी पायलट

दोस्तों, चीन का एक विमान चालक और उसका चालक दल विमान के जरिए पूरी दुनिया का चक्कर काटने के लिए रवाना हो गया है। दुनियाभर की उड़ान का यह चीन का पहला प्रयास है। एकल इंजन वाला टर्बोप्रॉप टीएमबी700 विमान दो साल की तैयारी के बाद रविवार को बीजिंग केपिटल इंटरनैशनल एयरपोर्ट से रवाना हुआ। अपनी 58 दिन की यात्रा में यह विमान 40 हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगा और रूस, अमेरिका, कनाडा, आइसलैंड और ब्रिटेन समेत 20 से ज्यादा देशों से होकर गुजरेगा।

पायलट झांग बो के अनुसार, उड़ान के दौरान लगभग 50 पड़ाव होंगे। विमान प्राचीन रेशम मार्ग व्यापार वाला रास्ता पकड़ेगा। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, झांग की उम्र 50 साल से ज्यादा है और वह उड्डयन के दीवाने हैं। उन्होंने इलिनोइस विश्वविद्यालय में डॉक्टर की डिग्री के दौरान उड़ान भरना सीखा था। इस समय उनके पास 600 घंटे से ज्यादा की उड़ान का अनुभव है।

सपना- चलिए, मैं बताती हूं कि चीन में खुला है बोइंग प्‍लेन से बना होटल

दोस्तों, चीन के वुहान प्रांत में पहला ऐसा एयरप्‍लेन रेस्‍टोरेंट बनाया गया है जिसका नाम लिली एयरवेज रखा गया है । चीन के एक बिजनेसमैन ली लिएंग ने एयरप्‍लेन रेस्‍टोरेंट बनाने के लिए मई 2015 में इस विमान को इंडो‍नेशिया के बाताविया एयर से खरीदा था ।

ली ने बताया कि पोर्ट, शिपिंग, बिजनेस लाइसेंस, ट्रेड डिक्‍लेरेशन इस सभी प्रक्रियाओं को करने में 6 महीने का समय लगा । बोइंग 737 को डिसअसेंबल करने में करीब 8 महीनों का समय लगा। इस विमान को चीन तक लाने में 4 महीने का समय लगा । इडोनेशिया से इसे 70 कंटेनर्स में भरकर चीन तक लाया गया ।

यह प्‍लेन रेस्‍टोरेंट ऑप्टिक्‍स वैली के पेडिस्ट्रियन स्‍ट्रीट में बनकर तैयार हो गया है । विमान के केबिन एरिया में रेस्‍टोरेंट को बनाया गया है । यहां आने वाले पैंसेजर जेट में बैठकर उड़ने जैसा अनुभव महसूस करेंगे । इस होटल में डिनर करने के लिए प्रति व्यक्ति 30 से 45 डॉलर (2100 से 3100 रुपए) तक चुकाने पड़ेंगे ।

अखिल- दोस्तों, अब मैं बताता हूं कि चीन में पति की गर्लफ्रैंड से ऐसे निपट रही हैं पत्नियां

दोस्तों, पति का यदि किसी और महिला के साथ अफेयर चल रहा हो तो जाहिर-सी बात है कि उसका अपनी पत्नी से झगड़ा तो होगा ही । चीन में अपने पति की गर्लफ्रैंड से निपटने के लिए पत्नियां एक संस्था की मदद ले रही हैं । शंघाई में रहने वाली 39 वर्ष की वांग ने कहा कि उसने अपने पति के फोन में ऐसे कुछ मैसेज देखे जिनसे उसे लगा कि उनका ऑफिस में किसी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है । वह कहती है कि उसे रात में नींद नहीं आती थी । रात भर उसका रोना बंद नहीं होता था । तब उसने ऑनलाइन मदद ली ।

चीन के शहरों में कई ऐसी कंपनियां हैं जो 'मिस्ट्रैस डिस्पेलर' की सर्विसेज देती हैं । ये कंपनियां विवाहेत्तर संबंधों को खत्म करती हैं। इसके लिए पत्नियां मोटी रकम भी चुकाती हैं । इस कंपनी का एक व्यक्ति पति की प्रेमिका से दोस्ती बढ़ाता है तथा फिर दोनों में दूरियां पैदा करके उनका प्रेम संबंध खत्म कर देता है। हालांकि इस काम के लिए कंपनियां 59,000 डालर तक की फीस भी लेती हैं।

सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

(Hindi Song)

अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

(Music)

सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी। कहानी का शीर्षक है तीसरी बकरी

(Music)

अखिल- दोस्तों, रोहित और मोहित बड़े शरारती बच्चे थे, दोनों 5th स्टैण्डर्ड के स्टूडेंट थे और एक साथ ही स्कूल आया-जाया करते थे। एक दिन जब स्कूल की छुट्टी हो गयी तब मोहित ने रोहित से कहा, " दोस्त, मेरे दिमाग में एक आईडिया है?" "बताओ-बताओ…क्या आईडिया है?", रोहित ने एक्साईटेड होते हुए पूछा। मोहित- "वो देखो, सामने तीन बकरियां चर रही हैं।"रोहित- " तो! इनसे हमे क्या लेना-देना है?"

मोहित-" हम आज सबसे अंत में स्कूल से निकलेंगे और जाने से पहले इन बकरियों को पकड़ कर स्कूल में छोड़ देंगे, कल जब स्कूल खुलेगा तब सभी इन्हें खोजने में अपना समय बर्वाद करेगे और हमें पढाई नहीं करनी पड़ेगी…"

रोहित- "पर इतनी बड़ी बकरियां खोजना कोई कठिन काम थोड़े ही है, कुछ ही समय में ये मिल जायेंगी और फिर सबकुछ नार्मल हो जाएगा…."

मोहित- "हाहाहा…यही तो बात है, वे बकरियां आसानी से नहीं ढूंढ पायेंगे, बस तुम देखते जाओ मैं क्या करता हूँ!"

इसके बाद दोनों दोस्त छुट्टी के बाद भी पढ़ायी के बहाने अपने क्लास में बैठे रहे और जब सभी लोग चले गए तो ये तीनो बकरियों को पकड़ कर क्लास के अन्दर ले आये। अन्दर लाकर दोनों दोस्तों ने बकरियों की पीठ पर काले रंग का गोला बना दिया। इसके बाद मोहित बोला, "अब मैं इन बकरियों पे नंबर डाल देता हूँ।, और उसने सफेद रंग से नंबर लिखने शुरू किये- पहली बकरी पे नंबर 1, दूसरी पे नंबर 2, और तीसरी पे नंबर 4

"ये क्या? तुमने तीसरी बकरी पे नंबर 4 क्यों डाल दिया?", रोहित ने हैरानी से पूछा। मोहित हंसते हुए बोला, " दोस्त यही तो मेरा आईडिया है, अब कल देखना सभी तीसरी नंबर की बकरी ढूँढने में पूरा दिन निकाल देंगे…और वो कभी मिलेगी ही नहीं…"

अगले दिन दोनों दोस्त समय से कुछ पहले ही स्कूल पहुँच गए। थोड़ी ही देर में स्कूल के अन्दर बकरियों के होने का शोर मच गया। कोई चिल्ला रहा था, " चार बकरियां हैं, पहले, दुसरे और चौथे नंबर की बकरियां तो आसानी से मिल गयीं…बस तीसरे नंबर वाली को ढूँढना बाकी है।" स्कूल का सारा स्टाफ तीसरे नंबर की बकरी ढूढने में लगा गया…एक-एक क्लास में टीचर गए अच्छे से तालाशी ली। कुछ खोजू वीर स्कूल की छतों पर भी बकरी ढूंढते देखे गए… कई सीनियर बच्चों को भी इस काम में लगा दिया गया। तीसरी बकरी ढूँढने का बहुत प्रयास किया गया….पर बकरी तब तो मिलती जब वो होती…बकरी तो थी ही नहीं! आज सभी परेशान थे पर रोहित और मोहित इतने खुश पहले कभी नहीं हुए थे। आज उन्होंने अपनी चालाकी से एक बकरी अदृश्य कर दी थी।

दोस्तों, इस कहानी को सुनकर चेहरे पर हलकी-सी मुस्कान आना स्वाभाविक है। पर इस मुस्कान के साथ-साथ हमें इसमें छिपे सन्देश को भी ज़रूर समझना चाहिए। तीसरी बकरी, दरअसल वो चीजें हैं जिन्हें खोजने के लिए हम बेचैन हैं पर वो हमें कभी मिलती ही नहीं….क्योंकि वे हकिकत में होती ही नहीं! हम ऐसी लाइफ चाहते हैं जो perfect हो, जिसमे कोई problem ही ना हो... हम ऐसा life-partner चाहते हैं जो हमें पूरी तरह समझे जिसके साथ कभी हमारी अनबन ना हो... हम ऐसी job या बिजनेस चाहते हैं, जिसमे हमेशा सबकुछ एकदम बड़े आराम से चलता रहे....

दोस्तों, क्या ज़रूरी है कि हर वक़्त किसी चीज के लिए परेशान रहा जाए? ये भी तो हो सकता है कि हमारी लाइफ में जो कुछ भी है वही हमारे life puzzle को सुलझाने के लिए पर्याप्त हो। ये भी तो हो सकता है कि जिस तीसरी चीज की हम तलाश कर रहे हैं वो हकीकत में हो ही ना... और हम पहले से ही complete हों!

सपना- तो दोस्तों, ये थी अखिल द्वारा प्रस्तुत प्रेरक कहानी। शीर्षक है"तीसरी बकरी"। उम्मीद करते हैं कि आपको जरूर पसंद आयी होगी। चलिए दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी'

(Music)

अखिल- दोस्तों, लंबे अरसे के बाद कॉकेटेल फिल्म फेम एक्ट्रेस डायना पेंटी और एक्टर अभय देओल बड़े पर्दे पर फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' से वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म इस शुक्रवार को रिलिज हुई है।

मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी इस फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' को आनंद एल राय ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में डायना पेंटी हैप्पी का किरदार अदा कर रही है, जो अपनी शादी वाले दिन ही भाग जाती है। हैप्पी के दुल्हे का किरदार जिम्मी शेरगिल अदा कर रहे हैं। हैप्पी के भागने की कहानी सिर्फ दो परिवारों तक ही सीमित नहीं हैं क्योंकि इस कहानी में दो देशों की सरकार और मीडिया भी शामिल हो जाती हैं। क्योंकि हैप्पी भागती तो इंडिया में अपने घर से ही है लेकिन वो पहुंच पाकिस्तान जाती है और पाकिस्तान में उसकी मुलाकात होती है अभय देओल से जो कि पहले से ही शादीशुदा हैं। फिर शुरू होता है रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा। इस फिल्म में अली फजल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। आइए.. हम आपको सुनवाते हैं 'हैप्पी भाग जाएगी' फिल्म का ट्रेलर

(Trailor- Happy Bhag Jaayegi)

सपना- तो दोस्तों, यह था फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

(Music)

अखिल- 1. एक बार डॉक्टर आधी रात को उठा और पत्नी से बोला- सुनती हो, मैं हॉस्पिटल जा रहा हूं...फोन आया है इमरजेंसी है। एक बंदा ऑपरेशन बेड पर लेटा हुआ है।

पत्नी बोलती है- अरे, किसी को तो कम से कम अपनी मौत मरने दो। (हंसी की आवाज)

2. पति ने फेसबुक पर स्टेटस अपडेट किया- संक्राति के शुभ अवसर पर पतंग पर अपनी पत्नी का फोटो चिपकाएं और अपने से दूर जाते देखें और आंनंद लें।

पत्नी ने तुरंत कमेंट किया और लिखा- आनंद दोगुना हो जाए, अगर पेचे पड़ोस के शर्माजी से लग जाएं। (हंसी की आवाज)

3. टीचर : A B C सुनाओ.. संता: A B C

टीचर: और सुनाओ... संता: और सब बढिया, आप सुनाओ! (हंसी की आवाज)

4. टीचर: चाँद पर पहला कदम किसने रखा? पप्पू: नील आर्मस्ट्रांग ने।

टीचर: और दूसरा? पप्पू: दूसरा भी उसी ने रखा होगा...लंगड़ी खेलने थोड़े ही गया होगा। (हंसी की आवाज)

(Music)

अखिल- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सुरेश अग्रवाल जी, हमें इतना मजेदार जोक्स भेजने के लिए। दोस्तों, आप भी हमारे साथ जोक्स या हंसी-मजाक की बातें शेयर कर सकते हैं। चलिए... अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040