Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2016-08-14
    2016-08-14 19:19:40 cri

    अखिल- हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

    (Music)

    अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।

    सपना- इस चीनी गीत का नाम है…"दिन-रात सताती है तुमहारी याद", इसे गाया है मशहूर चीनी गायिका नाईंग ने

    (Chinese Song)

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

    (Music)

    अखिल- चलिए दोस्तों... आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगी एक विश्व संवेदनशील कहानी

    सपना- प्रस्तुत है इतालवी कहानी"गर्मियों का मज़ाक"

    अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    (Music)

    अखिल- चलिए, अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस सेगमेंट में सबसे पहले बताने जा रहा हूं कि चीन में 1,007 रोबोट का एक साथ नृत्य गिनीज बुक रिकार्ड में दर्ज हुआ

    दोस्तों, पूर्वी चीन के शान्तोंग प्रांत में कुल 1,007 रोबोट ने एक साथ एक मिनट तक नृत्य किया। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में इस रोबोट नृत्य ने गिनीज वल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर लिया है। पिछले हफ्ते शनिवार को हुआंगदाओ जिले में दोपहर करीब तीन बजे 1,040 रोबोट ने एक साथ नृत्य करना शुरू किया। इनकी लंबाई 43.8 सेंटीमीटर थी।

    गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स नोटरी के सदस्य वू शियाहोंग ने कहा, इस कार्यक्रम ने पिछले साल दक्षिणी चीन के शेन्जेन में फरवरी माह में आयोजित हुए बड़े पैमाने पर 540 रोबोटों के एक नृत्य को पीछे छोड़ दिया है। वू ने कहा कि जो रोबोट एक मिनट से पहले रुक और गिर गए थे, उन्हें परिणामों में नहीं गिना गया है।

    सपना- चलिए, मैं बताती हूं एक अजीबोगरीब खबर... चीन में हुई 3,000 साल पुराने दुर्लभ पेड़ की खोज

    दोस्तों, चीन के चिलिन प्रांत में करीब 3,000 साल पुराने दुर्लभ यू (सदाबाहर पेड़) की खोज हुई है। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वन प्रशासन के प्रमुख ने कहा कि यह जीवित पेड़ हुआंगगू जंगलों में मिला है। यह 40 मीटर लंबा और इसका व्यास 1.68 मीटर है। प्रांतीय वानिकी विभाग के अनुसार, यह पेड़ इस सप्ताह की शुरुआत में मिले 30 चीनी यू पेड़ों में शामिल है। यह चिलिन का सबसे पुराना और सर्वश्रेष्ठ संरक्षित चीनी यू पेड़ है।

    पेड़ों की दुनिया में 'लिविंग फॉसिल' कहे जाने वाले चीनी यू 25 लाख साल पहले मौजूद थे। कैंसर के इलाज में इस्तेमाल किए जाने वाले टैक्सोल को निकालने के लिए कई पेड़ों काटा जाता रहा है, इसलिए इस प्रजाति को लुप्तप्राय पौधों के प्रथम ग्रेड राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत रखा गया है।

    अखिल- दोस्तों, क्या आप जानते हैं कि चीन अगले महीने दुनिया की सबसे तेज गति वाली ट्रेन का शुभारंभ करेगा। यदि नहीं.. तो सुनिए यह खबर

    दोस्तों, चीन 380 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चलने वाली दुनिया की सबसे तेज ट्रेन का अगले महीने शुभारंभ करेगा। सरकार संचालित पीपुल्स डेली ऑनलाइन की खबर के मुताबिक सर्वाधिक तेज गति वाली इस ट्रेन का झेंझाउ-शुझोउ के बीच अगले महीने परिचालन होगा।

    इस ट्रेन के शुरू हो जाने के बाद मध्य चीन के हेनान प्रांत स्थित झेंझाउ और पूर्वी चीन के जिंयांगसु प्रांत के सुझोउ के बीच यात्रा की अवधि दो घंटा 33 मिनट से घट कर करीब 80 मिनट हो जाएगी। चीन ने अपने प्रमुख शहरों को जोडऩे के लिए करीब 16,000 किलोमीटर लंबी रेल पटरी बिछाई है। चीन अपनी तीव्र गति वाली ट्रेन प्रौद्योगिकी के लिए विदेशों में और खासतौर पर भारत में बाजार तलाश रहा है।

    सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

    (Hindi Song)

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    सपना- मैं हूँ आप की दोस्त सपना

    (Music)

    सपना- चलिए, हम आपको बताने जा रहे हैं इस शुक्रवार रिलिज होने वाली फिल्मों के बारे में। इस शुक्रवार को रिलिज हुई फिल्म का नाम है 'रुस्तम'

    अखिल- दोस्तों, इस शुक्रवार को अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम'रिलिज हुई है। यह फिल्म रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है। यह पहली बार है जब कोई पारसी नेवी ऑफिसर की मुख्य भूमिका निभा रहा है। अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा, "इसका विषय अलग है। उनका कहना है कि यह फिल्म शादियों को बचाएगा और तालाक लेने से लोगों को रोकेगा।

    यह फिल्म बेवफाई और विवाहेत्तर संबंधों पर आधारित है। जब अक्षय के किरदार को उनकी पत्नी धोखा दे रही होती है, जिसके कारण वह अपने पत्नी के प्रेमी को मार देता है। इस मामले में दोष सिद्ध करने में मीडिया और लोगों का उन्हें पूरा समर्थन मिलता है। यह फिल्म 1959 में हुई एक नौसेना अधिकारी लालकृष्ण एम नानावटी और उनकी पत्नी के प्रेमी की हत्या के मामले पर आधारित है। इस फिल्म इलियाना डी क्रूज, ईशा गुप्ता, अर्जन बाजवा सहित कई अन्य कलाकार भी हैं। आइए... सुनते हैं इस फिल्म का प्रोमो..

    (Trailor- Rustom)

    सपना- दोस्तों, यह था फिल्म रुस्तम का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

    (Music)

    अखिल- 1. दोस्तों, एक बार प्लेन में 5 अलग देशों के लोग यात्रा कर रहे थे। 4 से 5 ड्रिंक लेने के बाद ब्रिटिश व्यक्ति बोला- मैं अब सोना चाहता हूँ, अमेरिकी व्यक्ति बोला- मैं अब इन्टरनेट पर अपना काम करूंगा, जर्मन व्यक्ति बोला- मैं अब फिल्म देखूँगा, चीनी व्यक्ति बोला – मैं अब गाने सुनूंगा, और भारतीय व्यक्ति बोला- अब तुम्हारा भाई प्लेन चलाएगा... (हंसी की आवाज)

    2. पिता – बेटा लस्सी पीयेगा? बच्चा – नही

    पिता – बेटा दूध पीयेगा? बच्चा – नही

    पिता- बेटा जूस पीयेगा? बच्चा – नही

    पिता – "बिल्कुल माँ पर गया है, लगता खून ही पीयेगा !!!"

    मां वहीं बैठी थी, उससे रहा नहीं गया। अपने बेटे से बोली- बेटा एपल खाओगे? बच्चा – नही

    मां – बेटा आम खाओगे? बच्चा – नही

    मां – बेटा ऑरेंज खाओगे? बच्चा – नही

    मां – "बिल्कुल बाप पर गया है, चप्पल ही खाएगा !!!" (हंसी की आवाज)

    3. स्कूल में एक दिन। टीचर ने नवीन से पूछा: नवीन जवाब दो... तुम बड़े होकर क्या बनोगे?

    नवीन बोला- मैडम, मैं बड़ा होकर बहुत ही अमीर आदमी बनूँगा। सभी महानगरों में मेरा बिजनेस चलेगा। हमेशा हवाई यात्रा करूँगा। हमेशा 5 स्टार होटल में ठहरूँगा। हमेशा 10 नौकर मेरे आसपास रहेंगे। मेरी पास सबसे महंगी कार होगी। मेरे पास सबसे महंगे...

    टीचर तभी बोली: बस..बस नवीन ! बस । बच्चों। आप सब को इतना लम्बा जवाब देने की आवश्यकता नहीं है। बस, सिर्फ एक लाइन में जवाब दो । ओके। अच्छा पिंकी, तुम बताओ... तुम बड़ी होकर क्या बनोगी?

    पिंकी बोली: नवीन की पत्नी... (हंसी की आवाज)

    4. दोस्तों, उस दिन तो उड़ते पंछी भी चौंक कर हवा मे रुक गए, जब wife अपने पति से बोली:- सुनो जी, ये जो तुम कार में ए.सी. चलाते हो इसका बिल घर आता है या दुकान पर.. (हंसी की आवाज)

    (Music)

    अखिल- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सुरेश अग्रवाल जी, हमें इतना मजेदार जोक्स भेजने के लिए। दोस्तों, आप भी हमारे साथ जोक्स या हंसी-मजाक की बातें शेयर कर सकते हैं। चलिए... अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040