Sunday   Apr 20th   2025  
Web  hindi.cri.cn
आपका पत्र मिला 2016-08-10
2016-08-12 15:18:39 cri

अनिल:आपका पत्र मिला कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल का नमस्कार।

हैया:सभी श्रोताओं को हैया का भी प्यार भरा नमस्कार।

अनिल:दोस्तो, पहले की तरह आज के कार्यक्रम में हम श्रोताओं के ई-मेल और पत्र पढ़ेंगे।

चलिए श्रोताओं के पत्र पढ़ने का सिलसिला शुरू करते हैं। पहला पत्र हमें आया है, ओडिसा से हमारे मॉनीटर सुरेश अग्रवाल जी का। उन्होंने लिखा है......

केसिंगा दिनांक 2 अगस्त। रोज़ाना की तरह मैंने आज भी अपने तमाम परिजनों के साथ कार्यक्रम सुना और अब मैं उस पर हम सभी की मिलीजुली प्रतिक्रिया के साथ आपके समक्ष उपस्थित होने कम्प्यूटर के समक्ष बैठा हूँ। उम्मीद है कि ज़ल्द ही हमारी बात आप तक पहुँच जायेगी। ताज़ा अन्तर्राष्ट्रीय समाचारों के बाद पेश साप्ताहिक "चीन-भारत आवाज़" के तहत आज पंकज श्रीवास्तव द्वारा भारत में कार्यरत 'ZTE सॉफ्ट' नामक कम्पनी के प्रसून शर्मा से ली गई भेंटवार्ता सुन कर पता चला कि भारतीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के 'मेक इन इण्डिया' तथा चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की 'एक पट्टी एक मार्ग' योजना को लागू करने चीन और भारत दोनों देशों की कम्पनियां किस कदर रुचि प्रदर्शित कर रही हैं। यह जान कर प्रसन्नता हुई कि अब भारत में भी साधारण मोबाइल एप्प के ज़रिये पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, रसोई गैस, बिजली-पानी कनेक्शन जैसी सुविधाएं उपलब्ध होने लगेंगी। धन्यवाद् इतनी उत्साहवर्द्धक जानकारी के लिये।

कार्यक्रम "नमस्कार चाइना" के अन्तर्गत 'आपसे मिलना मेरा सौभाग्य है' शीर्षक चीनी गीत से किये जाने के बाद विशेष सेगमेण्ट में -चीन यात्रा पर गये भारतीय युवाओं के दल के सदस्य एवं पंजाब भाजयुमो महामंत्री अमित गोसाईं से अखिलजी द्वारा की गई बातचीत सुनी, काफी महत्वपूर्ण लगी। प्रधानमन्त्री मोदी के दो वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों एवं भारत के प्रति विश्व समुदाय के नज़रिये में आये बदलाव पर गोसाईं जी के विचार काफी उचित जान पड़े। चीनी युवाओं से मिलकर उन्हें ऊर्ज़ावान कहना भी वास्तविक प्रतीत हुआ। चीन में किसी भी शाकाहारी के लिये खानपान में आने वाली कठिनाई भी बिलकुल सही लगी। कार्यक्रम में आगे चीन की पांच शीर्ष सुर्ख़ियों में -चीन में RBF का पता चला; चीन में वर्ष की पहली छमाही के दौरान रिकॉर्ड 26.2 लाख कम्पनियों का पंजीकरण; सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के मामले में चीन विश्व में अव्वल -यूनेस्को ने माना; वर्ष 2016 की पहली छमाही में चीन का कच्चे तेल का उत्पादन घटा, वहीं चीन की गेमिंग इण्डस्ट्री का काफी प्रगति पर होना, आदि समाचार काफी अहम् लगे। खेल-दुनिया में -सचिन तेन्दुलकर पर बनने वाली फ़िल्म को देखने के लिये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली हैं बेताब तथा रियो ऑलम्पिक्स में दस खिलाड़ियों की एक ऐसी टीम भी खेलेगी, जो किसी देश-विशेष की नहीं, अपितु स्वयं आईओसी की होगी। यह जान कर अतीव प्रसन्नता हुई कि उक्त टीम के सभी खिलाड़ी 'शरणार्थी' हैं। धन्यवाद् फिर एक अच्छी प्रस्तुति के लिये।

वहीं 6 अगस्त को आपकी पसन्द" का भी भरपूर मज़ा लिया। हर बार की तरह आज भी श्रोताओं के पसंदीदा नग़मों के साथ रोचक ज्ञानवर्द्धक और आश्चर्यजनक जानकारियां प्रदान की गयीं। फ़िल्म -काश, डांस-डांस, लोहा, आवारगी तथा रंगीला के पांच सदाबहार गानों के साथ विश्व में कुछ दुर्लभ जीवों की विलुप्त होती प्रजातियों पर महती जानकारी दी गई, जिसके लिये हम हृदय से आपके शुक्रगुज़ार हैं। अमेरिका और मैक्सिको के समुद्री तटों पर पायी जाने वाली वैक्विटा पॉरपॉयज़ नामक मछली की प्रजाति ख़तरे में होने के कारणों और उसे बचाने हेतु चलायी जा रही मुहिम पर दी गई जानकारी अत्यन्त सूचनाप्रद लगी। वास्तव में, देखा जाये तो इस समस्या के लिये इन्सान स्वयं ज़िम्मेदार है, क्यों कि वह सर्वभक्षी बन गया है और फिर भी उसका पेट नहीं भरता। कार्यक्रम में प्रदत्त अगली जानकारी भी काफी आश्चर्यजनक लगी। महाराष्ट्र में मुम्बई-पुणे हाईवे पर हुई मछलियों की बारिश से सड़क ज़ाम होने के समाचार के साथ यह भी बतलाया गया कि मछलियों की ऐसी ही बारिश इससे पूर्व जून 2015 में आन्ध्रप्रदेश में विजयवाड़ा के समीप गोलमुण्डी नामक स्थान पर हो चुकी है और वैज्ञानिकों के अनुसार समुद्री जीव साल में कोई चालीस बार बारिश के पानी में उड़ कर इसी तरह कहीं भी गिरते हैं। वैसे ऐसी घटनाओं के पीछे समुद्र में उठने वाले बवण्डरों के होने की बात सही जान पड़ती है। बहरहाल, सच चाहे जो हो, अच्छी जानकारी प्रदान करने का शुक्रिया।

हैया:सुरेश अग्रवाल जी, पत्र भेजने के लिये आपका धन्यवाद। चलिये, अगला पत्र मेरे हाथ आया है छत्तीसगढ़ से चुन्नीलाल कैवर्त जी का। उनहोंने लिखा है......

सबसे पहले 'रक्षा बंधन' त्योहार और भारत के 70 वें स्वाधीनता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें ! आशा है,आप सब सकुशल होंगे।

'विश्व का आईना'मुझे बेहतरीन कार्यक्रम लगता है। विश्व का आईना कार्यक्रम में वाटर रेसिस्टेंट और वाटर प्रूफ के नाम से बिकने वाले स्मार्टफोन के बारे में रोचक और सूचनाप्रद जानकारी मिली। पानी के अंदर ली गई तस्वीर वाले एक विज्ञापन को देखकर वाटर प्रूफ स्मार्टफोन मैं भी खरीदना चाहता था। लेकिन इस विज्ञापन के पीछे की सच्चाई जानने के बाद सिर्फ वाटर प्रूफ के नाम पर स्मार्टफोन नहीं ख़रीदूँगा। वाटरप्रूफ पानी से सुरक्षा के लिए बनाया गया है जिससे थोड़ी बहुत बारिश या उसपर पानी या दूसरे तरल पदार्थ गिरने से वो बचाया जा सके। स्विमिंग पूल, नदी अथवा समुद्र के पानी में इसका उपयोग नहीं करना चाहिये। डिवाइस पर लिखी रेटिंग के नंबर और अक्षरों के बारे में भी बतलाया ,जो ज्ञानवर्धक लगा।

एक अन्य अंक में भारत में सबसे ज्यादा शहरी इंटरनेट कनेक्शनधारियों की संख्या के बारे में बताया गया ,जिसके अनुसार तमिलनाडु का पहला तथा महाराष्ट्र और दिल्ली का दूसरा स्थान है। ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट पहुंच बढ़ाने के लिए सरकार ढाई लाख ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर के जरिए जोड़ने की प्रक्रिया में हैं। इसके लिए 'भारतनेट' की योजना को तीन चरणों में लागू किया जाएगा। पहले चरण में मार्च, 2017 तक एक लाख ग्राम पंचायतें और बाद में दिसंबर, 2018 तक बची डेढ़ लाख ग्राम पंचायतों को इससे जोड़ा जाएगा। इस योजना का तीसरा चरण शहरों और ब्लॉकों के लिए होगा, जिसे 2023 तक पूरा होना है।ग्रामीण जनता के लिए यह एक खुशखबरी है। आंकड़ों में प्रस्तुत यह जानकारी भी तथ्यात्मक लगी। इसी कार्यक्रम के एक और अंक में दुबई में खुलने जा रहे विश्व के सबसे बड़े इंडोर थीम पार्क के बारे में दिलचस्प जानकारी मिली,जिस का क्षेत्रफल 26 फुटबॉल के मैदानों से बड़ा है। यह थीम पार्क पूरी तरह इंडोर है और पार्क में तापमान का नियंत्रण किया जा सकता है। इस पार्क में अनेक दर्शनीय स्थल लोकप्रिय फिल्म पात्रों के आधार पर निर्मित किये गये हैं। इस पार्क में कुल मिलाकर 30 हजार पर्यटक एक साथ रह सकते हैं।

सचमुच 'विश्व का आईना'कार्यक्रम उपयोगी ,ज्ञानवर्धक और मनोरंजक कार्यक्रम है। हार्दिक धन्यवाद।

अनिल:चुन्नीलाल कैवर्त जी, हमें पत्र भेजने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। चलिए, अगला पत्र मेरे हाथ आया है पश्चिम बंगाल से हमारे मॉनिटर रविशंकर बसु जी का पत्र। उन्होंने लिखा है......

सादर नमस्कार। सोमवार,1 अगस्त का प्रोग्राम सुना। आशा है कि सीआरआई तकनीकी विभाग इस बारे में अवश्य ही ध्यान देंगे। आज पंकज श्रीवास्तव जी द्वारा पेश किये गए दुनिया भर के ताज़ा समाचार सुनने के बाद साप्ताहिक "चीन का भ्रमण","आर्थिक जगत" और "जीवन के रंग" प्रोग्राम सुना।

आज "चीन का भ्रमण" कार्यक्रम से यह जानकारी मिली कि इस साल चीन में पर्यटन पर निवेश 12.5 खरब युआन तक पहुंच गया है, और वर्ष 2020 तक पर्यटन पर निवेश की राशि 20 खरब पहुंच जाएगी।रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में पर्यटन के नए प्रारूप में निवेश विकसित हो रहा है, जिसमें समुद्री पर्यटन और जंगल पर्यटन में पूंजीनिवेश सबसे ज्यादा बढ़ रहा है।हाल के वर्षों में चीन विश्व पर्यटन के क्षेत्र में एक प्रमुख देश बन चुका है, और पर्यटन उद्योग व्यापक विकास भी कर रहा है। वर्ष 2015 तक चीन में स्टार वाले होटलों की संख्या 13451 हो गई है।

आज "आर्थिक जगत" कार्यक्रम में ललिता जी ने छिंगताओ छिंग ख़ पर्यावरण संरक्षण प्रौद्योगिकी कंपनी लिमिटेड के संस्थापक क माओश्यू की कहानी हमें सुनाई जो मुझे बहुत ही सूचनाप्रद और शिक्षाप्रद लगी। रिपोर्ट के अनुसार ,वर्ष 2009 में क माओश्यू छिंगताओ प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में पर्यावरण इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के साथ साथ औद्योगिक प्रदूषित जल का निपटारा करने वाली कंपनी खोलने की तैयारी शुरू की। उनकी योजना का छिंगताओ प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने बड़ा समर्थन किया और कंपनी का नाम छिंग ख़ पर्यावरण संरक्षण रखा गया।छिंगताओ छिंग ख़ पर्यावरण संरक्षण प्रौद्योगिकी कंपनी लिमिटेड औपचारिक रूप से पूर्वी चीन के शानतोंग प्रांत में मुख्यतः औद्योगिक प्रदूषित जल के निपटारे का व्यापार करती है। वर्ष 2010 से 2015 तक छिंग ख़ कंपनी का व्यापार 1 लाख 40 हज़ार युआन से बढ़कर 70 से 80 खरब युआन तक जा पहुंचा है। माओश्यू और उनका 11 सदस्य वाला दल प्रदूषित जल के निपटारे के क्षेत्र में तेज़ी से विकसित करते थे। हालांकि बराबर कंपनियां क्रमशः पैदा हुईं, लेकिन व्यावसायिकता पर निर्भर रहकर क माओश्यू के दल ने अपनी श्रेष्ठता कायम रखी। सटीक गणना, उचित डिज़ाइन और स्वनिर्माण वाले उपकरण की गुणवत्ता लगातार बाज़ार में पहले स्थान पर रही।

रिपोर्ट में बताया गया है कि छिंग ख़ पर्यावरण संरक्षण कंपनी मुख्यतः तीन क्षेत्रों में व्यापार करती है, यानी औद्योगिक प्रदूषित जल का निपटारा, विदेशी उत्पादों का अभिकर्ता और उपकरण का स्वतंत्र अनुसंधान और विकास। स्वनिर्मित उपकरण का व्यापार कंपनी के कुल व्यापार का 40 प्रतिशत तक पहुंचा है। उपभोक्ताओं की मांग के अनुसार उपकरणों का अनुसंधान और उत्पादन करना लागत को बढ़ाता है, इसके बावजूद क माओश्यू और उनका दल फिर भी इसपर कायम हैं। माओश्यू ने कहा कि छिंग ख़ पर्यावरण संरक्षण कंपनी की स्थापना के बाद पिछले छः वर्षों में उन्हें हर तरह के अनुभव हुए। उनके द्वारा प्राप्त सफलता बहुत से लोगों के सुझाव और अनुभवों पर निर्भर रहती है। इसलिए अब वे भी अपने अनुभव और सबक़ को युवा व्यापारियों के साथ साझा करना चाहते हैं। वर्ष 2015 में पुनर्गठन और समायोजन करने के बाद 28 जनवरी 2016 को छिंग ख़ पर्यावरण संरक्षण कंपनी औपचारिक रूप से छिंगताओ शहर के क्षेत्रीय शेयर बाज़ार में दर्ज हुई। करीब एक करोड़ युआन का व्यापार पूरा करने के साथ साथ कंपनी ने 7 पेटेंट भी प्राप्त किए और अन्य 2 पेटेंट का आवेदन किया जा रहा है। मुझे लगता है कि माओश्यू ने अपने प्रयास से और कारगर से प्रदूषित जल का निपटारा में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। मैं यह कामना करता हूं कि औद्योगिक प्रदूषित जल का निपटारा के कामों में भविष्य में क माओश्यू और उनके दल को सफलता और मिले।

आज वनिता जी द्वारा प्रस्तुत "जीवन के रंग" कार्यक्रम सुना जो चीन का सब से मशहूर खाना च्याओ जी ('Jiaozi') यानी डम्पलिंग को लेकर आधारित था।

रिपोर्ट से पता चला कि चीन में खाने-पीने के रीति-रिवाज़ भी लोगों के जीवन में त्यौहार की खुशी मनाने, विवाह करने तथा जन्मतिथि मनाने के रीति-रिवाज़ों की ही तरह बहुत महत्वपूर्ण हैं। च्याओत्ज़ चीन का सबसे मशहूर व्यंजन है। घर में चाओत्ज़ खाने से पूरे परिवार का मिलन जाहिर होता है। अतिथियों के समादर और सत्कार में भी च्याओत्ज़ खिलाया जाता है। अगर कोई विदेशी चीन में रहकर चाओत्ज़ खाए बिना वापस लौटे, तो उसका चीन में रहना बेकार कहा जाएगा। पहले च्याओत्ज़ आम तौर पर त्योहार पर खाए जाते थे। पर आज वह एक आम भोजन है। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर चीन के हरेक घर में आवश्यक रूप से च्याओ जी खाने का रिवाज़ है।च्याओ जी वास्तव में मांस को आटे में भरकर बनाया जाने वाला एक किस्म का चीनी परम्परागत भोजन है।

हैया:आगे बसु जी लिखते हैं ...... 3 अगस्त को भी आपका रेडियो प्रोग्राम सुना। ताज़ा समाचार सुनने के बाद मैडम श्याओ यांग जी द्वारा पेश "विश्व का आईना" प्रोग्राम और अनिल जी और हैया जी द्वारा पेश साप्ताहिक पसंदीदा "आपका पत्र मिला " प्रोग्राम सुना।

आज "विश्व का आईना" प्रोग्राम में आप द्वारा बारिश के मौसम में स्मार्टफोन को कैसे बचाया जा सकता है ,इस बारे में एक रिपोर्ट सुनने को मिली। स्मार्टफोन के लिए तरह तरह के टेस्ट किए जाते हैं और डिवाइस पर 'IPXX' लिखा दिखाई देगा। यहां पर XX एक रेटिंग है जो कंपनियां लिखती है. ये रेटिंग पानी से होने वाले टेस्ट के रिजल्ट के आधार पर दी जाती है। पहला अंक धूल से बचने की रेटिंग है जिसकी सबसे बढ़िया क्वालिटी के लिए '6' लिखा होगा। दूसरा अंक पानी के टेस्ट की रेटिंग है। ये '1' से शुरू होता है और इसमें '9' सबसे ऊपर की रेटिंग है। ये संख्या '1' से जितना ज़्यादा होगी, स्मार्टफोन पानी से बचने में उतना ज़्यादा सक्षम होगा। पानी में भीगे स्मार्टफोन को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है ,इसको लेकर चर्चा मुझे सूचनाप्रद लगा।

वहीं आज सुना है कि भारत में सबसे ज्यादा शहरी इंटरनेट कनेक्शनधारियों की संख्या तमिलनाडु में है और यह देश के कुल 23.1 करोड़ शहरी इंटरनेट कनेक्शनधारियों के नौ प्रतिशत के बराबर है। इसके अलावा महाराष्ट्र और दिल्ली इस मामले में लगभग दूसरे स्थान पर हैं। देश में कुल इंटरनेट ग्राहकों की संख्या 34.2 करोड़ है। रिपोर्ट से पता चला कि भारतीय अर्थव्यवस्था तथा सामाजिक क्षेत्र पर इंटरनेट का प्रभाव दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।

आज यह सुनकर मैं हैरान गया कि दिल्ली में रहने वाले 74 वर्षीय बुजुर्ग हर प्रकाश ऋषि ने अपने पूरे शरीर में 366 देशों के झंडे गुदवाए हैं। और तो और इस व्यक्ति ने अपने मुंह के सारे दांत निकाल दिए हैं ताकि वह अपने मुंह में 500 पाइपें और 50 जलती हुई मोमबत्तियों को रख सके। वे 20 से अधिक रिकॉर्ड स्‍थापित कर चुके हैं। वे खुद को 'गिनीज ऋषि' कहलवाना पसंद करते हैं।वाह !क्या बात है ! धन्यवाद कई तरह की जानकारियां देने के लिए।

अनिल:दोस्तो, इसी के साथ आपका पत्र मिला प्रोग्राम यही संपन्न होता है। अगर आपके पास कोई सुझाव या टिप्पणी हो तो हमें जरूर भेजें, हमें आपके खतों का इंतजार रहेगा। इसी उम्मीद के साथ कि अगले हफ्ते इसी दिन इसी वक्त आपसे फिर मुलाकात होगी। तब तक के लिए अनिल और हैया को आज्ञा दीजिए, नमस्कार।

हैया:गुडबाय।

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040