भारत सौर ऊर्जा के क्षेत्र में व्यापक विकास करना चाहता है,लेकिन बंदर भारत सरकार के इस काम में बाधा डालते हैं। राजधानी दिल्ली के सौर ऊर्जा सप्लाई कंपनी सनकेल्प ऊर्जा की उप निदेशक तानिया बत्रा ने बताया कि उन्हें रोजाना शिकायतें मिलती हैं। बंदरों द्वारा सौर उपकरणों को नुकसान पहुंचाना इनमें प्रमुख है। महंगे सौर उपकरणों को खरीदते समय यह स्वाभाविक है कि ग्राहक बंदरों को लेकर चिंता जताएं। सौर ऊर्जा उपकरणों की कंपनियों ने केबल धातु कवर का उत्पादन किया, साथ ही ग्राहकों को तिरछे सौर पैनल बिछाने का सुझाव दिया। जिससे लोग तकनीकी दृष्टिकोण से बंदरों से बच सकें।
भारतीय नवीन ऊर्जा व अनवरत ऊर्जा मंत्रालय के अधिकारी तरुण कपूर ने कहा कि उन्होंने कई बीमा कंपनियों से सौर ऊर्जा उपकरणों पर नये बीमा योजना पेश करने का अनुसंधान किया। बीमा के दायरे में प्राकृतिक आपदा, अति खराब मौसम, चोरी और बंदर आपदा आदि शामिल हैं। बीमा कंपनी कुछ हफ्तों में सरकार को रिपोर्ट देंगी। उम्मीद है कि बीमा योजना लागू होने के बाद और अधिक उपभोक्ता आकर्षित होंगे और सौर ऊर्जा बाजार का विकास किया जा सकेगा।