Web  hindi.cri.cn
    ऑनलाइन ट्रिपशेल्फ से भारतीयों को यात्रा में मिलेगी मदद
    2016-07-30 19:10:09 cri

    भारत में पर्यटन बाजार 24 अरब अमेरिकी डॉलर का है, लेकिन यात्रा करते समय इंटरनेट की इस्तेमाल दर बहुत ऊंची नहीं है। पर्यटन सेवा का मूल्यांकन मापदंड के अभाव से पर्यटन प्रेमी बहुत चिंतित हैं। ऑनलाइन ट्रिपशेल्फ भारतीय लोगों की इस चिंता को मिटाने के लिए स्थापित किया गया है।

    अप्रैल 2016 में सुमानी सिंह और उनके दो दोस्तों ने मिलकर ऑनलाइन पर्यटन प्लेटफार्म ट्रिपशेल्फ खोला, जिसका मकसद पर्यटकों को पर्यटन सेवा प्रदान करना है और पर्यटन योजना को पूरा करना है। कंपनी ने अप्रैल में 2.5 लाख अमेरिकी डॉलर की फाइनेंसिंग प्राप्त की है। ये पैसे मुख्यतः वेबसाइट को परिपूर्ण करने, ग्राहकों व पर्यटन एजेंटों के बीच संपर्क स्थापित करने में इस्तेमाल किये जाएंगे।

    ट्रिपशेल्फ का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है। हालांकि इस कंपनी में केवल 10 सदस्य हैं, जबकि उसकी वेबसाइट का दैनिक प्रिव्यू 10 हजार से भी ज्यादा होता है। पर्यटन एजेंटों की दैनिक सूचना अपडेट 300 है। सुमानी ने कहा कि ट्रिपशेल्फ वास्तव में एक विनिमय बाजार का एकत्रीकरण प्लेटफार्म है और ऑनलाइन ट्रेवल एजेंसी नहीं है। ग्राहक इस प्लेटफार्म पर पारदर्शी मूल्य निर्धारण ले सकेंगे, जबकि ट्रेवल एजेंट इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके अपनी पर्यटन परियोजना व सेवा का प्रसार कर सकते हैं।

    भविष्य में ट्रिपशेल्फ मोबाइल अनुप्रयोग का विकास करेगा और अपने व्यवसाय के पैमाने को दस गुना बढ़ाने की कोशिश करेगा। अनुमान है कि अगले साल कंपनी 100 ट्रेवल एजेंटों के साथ सहयोग करके 1000 ट्रेवल पेकेज प्रदान देगी और नयी क्षमता का निरंतर विकास करेगी।जिनमें पुराने ग्राहकों की पहचान, ई-मेल का ऑटो जवाब देना, सर्चिंग और रीयलटाइम बुकिंग आदि शामिल हैं।

    ट्रिपशेल्फ प्लेटफार्म के विकास के साथ तमाम भारतीय लोग यात्रा करते समय इंटरनेट पर निर्भर होंगे। अनुमान है कि 2020 तक 50 प्रतिशत भारतीय लोग इंटरनेट पर अपनी छुट्टी की यात्रा की बुकिंग करेंगे।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040