विश्व का सब से बड़ा इंडोर थीम पार्क दुबई में खुलेगा, जिस का क्षेत्रफल 26 फुटबॉल के मैदानों से बड़ा है। अब इंटरनेट पर टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। वयस्क लोगों के लिए टिकट करीब 531 चीनी युआन है जो लगभग 5300 रूपये हैं। लोग पार्क में 20 से ज्यादा मनोरंजन और दर्शनीय स्थलों का दौरा कर सकते हैं, जिनमें प्रदर्शन देखना और 5 डी फिल्म देखना आदि शामिल हैं। यह थीम पार्क पूरी तरह इंडोर है और पार्क में तापमान का नियंत्रण किया जा सकता है। इससे पर्यटक दुबई के गर्म मौसम से छुटकारा पा सकेंगे।
आईएमजी नामक यह पार्क दुबई के रेगिस्तान उपनगर में स्थित है, जो 15 अगस्त को खोला जाएगा। इस पार्क में कुल मिलाकर 30 हजार पर्यटक एक साथ रह सकते हैं। अनुमान है कि इसके खुलने के पहले साल में करीब 45 लाख पर्यटकों को आकर्षित किया जाएगा।
डिजाइनर इस पार्क को दुबई में पारिवारिक पर्यटन का केंद्र स्थल बनाना चाहते हैं। इस पार्क में कई डायनासोर के मॉडल खड़े हैं। डायनासोर के थीम वाले रोलर कोस्टर की स्पीड 2.5 सेकंड में तुरंत 100 किलोमीटर तक बढ़ सकेगी।
इस पार्क में अनेक दर्शनीय स्थल लोकप्रिय फिल्म पात्रों के आधार पर निर्मित किये गये हैं। मिसाल के लिए फिल्म हल्क(Hulk)और फिल्म थोर(Thor)के आधार पर निर्मित रोलर कोस्टर एवं रोटेशन रोलर कोस्टर।