160807qingsongzhoumo
|
सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना
(Music)
अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।
(Music)
अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।
सपना- इस चीनी गीत का नाम है"मेरा दिल है चाँद जैसा"।
(चीनी गीत का मज़ा)
अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International
(Music)
अखिल- चलिए दोस्तों... आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगी एक विश्व संवेदनशील कहानी
सपना-विश्व संवेदनशील कहानी: बत्तख का घोंसला
अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।
(Music)
अखिल- चलिए, अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस सेगमेंट में सबसे पहले बताने जा रहा हूं एक नही 2 नहीं ढाई किलो मिर्च खा गया ये शख्स, फिर क्या हुआ.. सुनिए
दोस्तों, थोडी सी लाल मिर्च खाने पर जहां लोग सी-सी करने लगते हैं, वहीं चीन का एक शख्स दो मिनट में ढाई किलो मिर्च खा गया। उसने यह कारनामा चीन के लीजियांग शहर में एक प्रतियोगिता के दौरान किया। इस प्रतियोगिता में खुद को मजबूत साबित करने के लिए 9 बहादुर लोगों ने हिस्सा लिया। जीतने वाले व्यक्ति ने 2 मिनट में 47 मिर्चियां खाकर यह इनाम अपने नाम कर लिया।
प्रतियोगियों को काली मिर्च के पानी में खड़ा करके बहुत मसालेदार मिर्च से उनके मुंह को भर दिया जाता था। ये प्रतिभागी पहले से ही इस प्रतियोगिता के कई राउंड पार करने के बाद यहां तक पहुंचे थे। हालांकि, कईयों के इस राउंड को पार करने में पसीने छूट गए। विजेता को एक 24 कैरेट सोने की मिर्च से सम्मानित किया गया। हैरानी की बात यह है कि जीतने वाला व्यक्ति सिचुआन के चेंगदू शहर से आया है, जो कि मसालेदार भोजन के लिए जाना जाता है।
2.5 किलो मिर्च खाने वाले व्यक्ति के अलावा चीन में एक व्यक्ति ऐसा भी है, जो हर दिन करीब 2.5 किलो मिर्ची खा लेता है। हैली योंगजी अपने इस लाल मिर्ची के शौक के कारण अब लोगों के बीच हीरो बन गए हैं। लोग उन्हें 'मिर्ची किंग' के नाम से बुलाने लगे हैं। योंगजी को मिर्ची खाना इतना पसंद है कि उसने अपने घर के पीछे आठ तरह के मिर्ची के पौधे लगा रखे हैं।
उसका यह शौक तब उजागर हुआ जब उसने कहा कि वो एक बार बिना मीट और अंडों के रह सकता है, लेकिन मिर्च के बिना नहीं। आमतौर पर रोजाना सुबह उठकर लोग पहले ब्रश करते हैं, लेकिन योंगजी सुबह लाल मिर्च खाना पसंद करते हैं। यूं मानें कि वह मिर्च से ही अपने दांत साफ करते हैं। योंगजी के मुताबिक अगर खाने में तीखापन ना हो तो खाने का स्वाद नहीं आता। वह लाल और तीखी मिर्ची को स्नैक्स की तरह खाते हैं।
सपना- चलिए, मैं बताती हूं कि एशिया की सबसे लंबी सुरंग बनकर हुई तैयार
दोस्तों, चीन ने उत्तर पूर्वी शांक्सी प्रांत में तेज गति की ट्रेनों के लिए दो ट्रैक वाली 16 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है । इस पर से हाई स्पीड ट्रेनें गुजरेंगी । यह एशिया में अपनी तरह की सबसे लंबी सुरंग है । सुरंग के निर्माताओं के इसे छिनलिंग पहाड़ियों को काटकर बनाया गया है । यह हाइ स्पीड रेल लाइन का हिस्सा है जो प्रांतीय राजधानी शियान को दक्षिण पश्चिम सिचुआन प्रांत में स्थित चेंगदू से जोड़ती है। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक 643 किलोमीटर लंबी यह लाइन 250 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से चलनेवाली ट्रेनों के लिए डिजाइन की गई है । इससे दो शहरों की यात्रा में लगने वाले 16 घंटे की अवधि अब सिर्फ 3 घंटे रह जाएगी ।
अखिल- दोस्तों, जो खबर मैं अब बताने जा रहा हूं, उसे सुनकर हर लड़का चाहेगा ऐसी मिली गर्लफ्रेंड, वजह कर देगी आपको भी हैरान
दोस्तों, सोशल मीडिया पर इनदिनों एक लड़की की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है जिसको देख आप भी सोचेंगे कि काश सबको ऐसी गर्लफ्रेंड मिले। मामला चीन के युहान शहर का है जहां बाढ़ की वजह से सड़कों पर पानी भर गया। ऐसे में लड़की के ब्वॉयफ्रेंड के सामने एक बड़ी समस्या आ गई। लड़के ने लैदर के महंगे जूते पहने हुए थे और वो इन्हें पहन कर पानी में चलना नहीं चाहता था।
ऐसे में लड़की ने बिना किसी की परवाह किए हुए अपने ब्वॉयफ्रेंड को कंधे पर बिठाकर रास्ता पार करवाया ताकि उसके जूते पानी में खराब न हों। इस वाक्या को देख वहां खड़े सारे लोग हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर ब्वॉयफ्रेंड को कंधो में उठाए गर्लफ्रेंड की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीरों को देखने के बाद कई यूजर्स लड़की की इस बहादुरी की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं। उनका कहना है आज के जमाने में ऐसी गर्लफ्रेंड मिलना काफी मुश्किल है।
सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...
(हिन्दी गीत का मज़ा)
अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।
सपना- मैं हूँ आपकी दोस्त सपना।
(Music)
सपना- चलिए, अभी हम आपको एक भारतीय Stand-up comedian अमित टंडन की भारतीय बच्चे और उनके स्कुल से जुड़ी मजेदार और चटपटी बातें सुनवाते हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया व्हाट्सअप, फेसबुक आदि पर वाइरल हो रहा है। सुनिए अमित टंडन की मजेदार बात
(Audio-1)
सपना- दोस्तों, कैसा लगा आपको यह मजेदार और चटपटी बातें। उम्मीद करते हैं कि आपको जरूर पसंद आयी होगी। चलिए, हम आपको बताने जा रहे हैं इस शुक्रवार रिलिज होने वाली फिल्मों के बारे में। इस शुक्रवार को रिलिज हुई फिल्म का नाम है 'फीवर'
अखिल- दोस्तों, इस शुक्रवार को गौहर खान और राजीव खंडेलवाल की फिल्म 'फीवर'रिलिज हुई है। इस फिल्म में राजीव खंडेलवाल, गौहर खान गेमा एटकिंसन, अंकिता मकवाना अहम किरदार में नज़र आ रही है। इस फिल्म में गौहर खान काफी सुंदर दिखाई दे रही है। आइए... सुनते हैं इस फिल्म का प्रोमो..
(Trailor- Fever)
सपना- दोस्तों, यह था फिल्म फीवर का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स
(Music)
अखिल- 1. प्रिंसिपल बच्चों के माता-पिता से : देखिए, आपको सारी चीजें स्कुल से ही लेनी पडेगी जैसे किताबें, नोट्सबुक, यूनिफॉर्म, जुतें, जुराबें, बेल्ट, स्कुल बैग, स्कुल बस सर्विस . . सब
माता-पिता बोले : और शिक्षा?
प्रिंसिपल - अरे हा! उसके लिये आप बाहर ट्यूशन लगा ले!!!
2. पति- "डॉक्टर साहब, मेरी बीवी के अपेंडिक्स में भयानक दर्द हो रहा है। "
डॉक्टर- "बेवकूफ....! मैंने एक साल पहले ही तुम्हारी बीवी के अपेंडिक्स को आपरेशन करके उसे निकाल दिया था। इस संसार में ऐसा एक भी इंसान नहीं है, जिसके दो अपेंडिक्स हों। "
पति- "ठीक है, आप की बात एकदम सही है डाक्टर साहब। लेकिन कुछ लोगों के पास दूसरी बीवी भी तो हो सकती है। " यह बात सुनकार डॉक्टर आज तक बेहोश है!
3. पुजारी ने नारियल अपने सिर पर दे मारा, जब एक लड़की ने उनसे पूछा- पंडित जी व्रत में सादे पानी की जगह गोलगप्पे का पानी पी सकते हैं क्या?"
4. मुकेश अम्बानी : अगर मै सुबह से अपनी कार में निकलू तो शाम तक अपनी आधी प्रॉपर्टी भी नहीं देख सकता
संता : हमारे पास भी ऐसी खटारा कार थी। पर हमने बेच दी।
(Music)
अखिल- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सुरेश अग्रवाल जी, हमें इतना मजेदार जोक्स भेजने के लिए। दोस्तों, आप भी हमारे साथ जोक्स या हंसी-मजाक की बातें शेयर कर सकते हैं। चलिए... अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|