Wednesday   may 7th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2016-07-31
2016-07-31 19:35:44 cri

अखिल- हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर

सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना

(Music)

अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

(Music)

अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।

सपना- इस चीनी गीत का नाम है"मीठी है बहुत मीठी"

(चीन गीत का मज़ा)

अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

(Music)

अखिल- चलिए दोस्तों... आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगी एक विश्व संवेदनशील कहानी

विश्व संवेदनशील कहानी--मैदम द लूज़ी

अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

(Music)

अखिल- चलिए, अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस सेगमेंट में सबसे पहले बताने जा रहा हूं कि टारगेट पूरा न करने पर इम्प्लॉइज को मिली ऐसी सजा, फोटोज हुई VIRAL

दोस्तों, दुनियाभर में अलग-अलग कंपनीज के अपने-अपने रूल्स होते हैं। कई कंपनीज इम्प्लॉइज को सेल्स टारगेट पर रखती हैं और टारगेट पूरा न होने पर इम्प्लॉइज को कंपनीज के रूल्स के मुताबिक चलना पड़ता है। लेकिन चीन में पिछले कुछ सालों से अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं। यहां की कंपनीज टारगेट पूरा न होने पर इम्प्लॉइज का बहुत बुरा हाल करती हैं। ऐसा ही एक मामला छोंगछिंग शहर के लेशंग डेकोरेशन्स कॉर्पोरेशन का सामने आया हैं जहां टारगेट पूरा न करने पर 40 इम्प्लॉइज को कच्चा करेला खाने की सजा दी गई ।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो लोग कड़वे करेले नहीं खा पाए उन्हें फिर से करेले खिलाए गए। ये घटना 16 जून की है जिसकी फोटोज वायरल होने के साथ-साथ सोशल नेटवर्किंग साइट वीचैट पर शेयर की जा रही हैं। कंपनी इम्प्लॉइज ने बताया कि सजा देने के लिए मैनेजमेंट ने काफी बड़े और ज्यादा कड़वे करेले मंगवाए थे। इम्प्लॉइज को कंपनी फिजिकल टास्क के जरिए भी सजा देती है। इसमें पुश-अप्स और दौड़ शामिल है। 50% से ज्यादा नए इम्प्लॉइज ऐसी सजा मिलने के कारण कंपनी छोड़कर चले जाते हैं।

सपना- चलिए, मैं पेइचिंग की हैरान कर देने वाली घटना बताती हूं कि कार से नीचे उतरी महिला को खींच ले गया बाघ

दोस्तों, वाइल्ड लाइफ पार्क में टूरिस्ट्स को जानवर दिखाने के लिए वहां की ही एक गाड़ी लेकर जाती है। लेकिन चीन में एक अजीबोगरीब घटना घटी। ये घटना पिछले शनिवार की है जब वाइल्ड लाइफ पार्क में बाघ ने 2 महिलाओं पर हमला कर दिया। इसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि दूसरी बुरी तरह घायल है।

दरअसल बीजिंग के पातालिंग वाइल्ड लाइफ वर्ल्ड में टूरिस्ट्स को अपनी गाड़ियां पार्क के अंदर ले जाने की अनुमति है पर कार से बाहर निकलने की परमिशन नहीं दी जाती। लेकिन यहां कार में सवार एक शख्स और महिला के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई जिसके चलते महिला कार से बाहर आ गई। तभी बाघ ने महिला पर हमला कर दिया और महिला को बचाने के लिए आगे आई महिला पर भी बाघ ने हमला कर दिया। कार में बैठे शख्स ने भी महिला को बचाने की काफी कोशिश की। लेकिन बाघ महिला को घसीटता हुआ ले गया जिसते चलते उसकी मौत हो गई।

अखिल- दोस्तों, अब मैं जो खबर आपको बताने जा रहा हूं, वो सुनकर आप भी कहेंगे इंसानियत अभी जिंदा है!!

चीन के ताइयुआन प्रांत में बारिश में भीगते हुए एक बेहोश इंसान की मदद कर रही नर्स का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में एक आदमी बेहोश सड़क पर पड़ा हुआ है। तभी एक महिला नर्स अस्पताल के अंदर से दौड़ती हुई वहां आती है और सड़क पर घुटनों के बल बैठकर उस शख्स का सीना दबाते हुए उसकी सांस लौटाने की कोशिश करती है। इस बीच लगातार बारिश भी हो रही है।

एक ओर जहां नर्स उस इंसान की सांस लौटाने की कोशिश कर रही है, वहीं वहां आए 2 शख्स उस बेहोश शख्स को बारिश से बचाने के लिए उसके ऊपर अपना छाता तानकर खड़े रहते हैं। वीडियो के अंत में अस्पताल के अंदर से एक बिस्तर लेकर वहां कुछ मेडिकल स्टाफ आते हैं। कहा जा रहा है कि सड़क पर बेहोश पड़े उस इंसान को दिल की बीमारी है।

सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

(Hindi Song)

अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

सपना- मैं हूँ आप की दोस्त सपना

(Music)

सपना- चलिए, अभी हम अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी.. कहानी का शीर्षक है 'एक चुटकी ईमानदारी'.. उम्मीद करती हूं आपको जरूर पसंद आएगी।

अखिल- दोस्तों, रामू काका अपनी ईमानदारी और नेक स्वाभाव के लिए पूरे गाँव में प्रसिद्द थे। एक बार उन्होंने अपने कुछ मित्रों को खाने पर आमंत्रित किया। वे अक्सर इस तरह इकठ्ठा हुआ करते और साथ मिलकर अपनी पसंद का भोजन बनाते। आज भी सभी मित्र बड़े उत्साह से एक दुसरे से मिले और बातों का दौर चलने लगा। जब बात खाने को लेकर शुरू हुई तभी काका को एहसास हुआ कि नमक तो सुबह ही ख़त्म हो गया था। काका नमक लाने के लिए उठे फिर कुछ सोच कर अपने बेटे को बुलाया और हाथ में कुछ पैसे रखते हुए बोले, " बेटा, जा जरा बाज़ार से एक पुड़िया नमक लेता आ.." "जी पिताजी।", बेटा बोला और आगे बढ़ने लगा।"सुन", काका बोले, " ये ध्यान रखना कि नमक सही दाम पे खरीदना, ना अधिक पैसे देना और ना कम।"

बेटे को हैरानी हुई, उसने पूछा, "पिताजी, अधिक दाम में ना लाना तो समझ में आता है, लेकिन अगर कुह मोल भाव करके मैं कम पैसे में नामक लाता हूँ और चार पैसे बचाता हूँ तो इसमें हर्ज़ ही क्या है?""नहीं बेटा," काका बोले, " ऐसा करना हमारे गाँव को बर्वाद कर सकता है! जा उचित दाम पे नामक लेकर आ।"काका के मित्र भी ये सारी बात सुन रहे थे, किसी ने बोला, " भाई, तेरी ये बात समझ ना आई, कम दाम पे नमक लेने से अपना गाँव कैसे बर्वाद हो जाएगा?", काका बोले, " सोचो कोई नमक कम दाम पे क्यों बेचेगा, तभी न जब उसे पैसों की सख्त ज़रूरत हो। और जो कोई भी उसकी इस स्थिति का फायदा उठाता है वो उस मजदूर का अपमान करता है जिसने पसीना बहा कर..कड़ी मेहनत से नमक बनाया होगा""लेकिन इतनी सी बात से अपना गाँव कैसे बर्वाद हो जाएगा?", मित्रों ने हँसते हुए कहा।"देखो मित्रों, शुरू में समाज के अन्दर कोई बेईमानी नहीं थी, लेकिन धीरे-धीरे हम लोग इसमें एक-एक चुटकी बेईमानी डालते गए और सोचा कि इतने से क्या होगा, पर खुद ही देख लो हम कहाँ पहुँच गए हैं… आज हम एक चुटकी ईमानदारी के लिए तरस रहे हैं!"

दोस्तों, अपनी आज की जिंदगी में हम बहुत बार ऐसा व्यवहार करते हैं जो हम भी अन्दर से जानते हैं कि वो गलत है। पर फिर हम ये सोच कर कि "इससे क्या होगा!", अपने आप को समझा लेते हैं और गलत काम कर बैठते हैं और इस तरह समाज में अपने हिस्से की बेईमानी डाल देते हैं। चलिए, हम सब प्रयास करें कि ईमानदारी की बड़ी-बड़ी मिसाल कायम करने से पहले अपनी रोज-मर्रा की ज़िन्दगी में ईमानदारी घोलें और एक चुटकी बेईमानी को एक चुटकी ईमानदारी से ख़त्म करें!

सपना- तो दोस्तों, यह थी अखिल जी द्वार एक प्रेरक कहानी, जिसका शीर्षक था एक चुटकी ईमानदारी। आपको जरूर पसंद आयी होगी। चलिए, हम आपको बताने जा रहे हैं इस शुक्रवार रिलिज होने वाली फिल्मों के बारे में। इस शुक्रवार को रिलिज हुई फिल्म का नाम है 'ढिशूम'

अखिल- इस शुक्रवार को रिलिज हुई है फिल्म 'ढिशूम' । इस फिल्म के निर्माता है साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक है रोहित धवन। इस फिल्म में साकिब सलीम, जैकलीन फर्नाडीज, अक्षय खन्ना और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं। जॉन और वरुण इस फिल्म में पुलिस अधिकारियों की भूमिका में देखा जा रहा है। वहीं, अक्षय खन्ना खलनायक के किरदार में नजर आ रहे हैं। आइए... सुनते हैं इस फिल्म का प्रोमो..

फिल्म ढिशूम का ट्रेलर

सपना- दोस्तों, यह था फिल्म ढिशूम का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

(Music)

अखिल- 1. एक खरगोश रोज़ एक लोहार की दुकान पर जाता और पूछता "गाजर है????"

लोहार इंकार कर देता। एक दिन लोहार को बहुत गुस्सा आया और उसने खरगोश के दांत तोड़ दिए। और कहा अब तू "गाजर" खा के दिखा? फिर फिर क्या अगले दिन खरगोश आया और पूछा "गाजर का हलवा है????"

2. पत्नी: डार्लिंग, सुनते हो, मेरी उम्र 48 साल होते हुए भी आपका एक दोस्त मेरी खूबसूरती की तारीफ करता

है !

पति : उस्मान भाई होगा..... !!

पत्नी : आपने कैसे पहचाना?

पति : वो साला कबाड़ का व्यापारी है!

3. गाँव की छोरी पहली बार फ़ोन लेकर आई और दुकान पर रिचार्ज करवाने गई। छोरी दुकानदार से बोली- 10/- का रिचार्ज कर दो..

दुकानदार - 10 में केवल 7 रुपये ही मिलेंगे..

छोरी - कोई बात नही, 3 रु की नमकीन दे दो...!

(Music)

अखिल- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सुरेश अग्रवाल जी, हमें इतना मजेदार जोक्स भेजने के लिए। दोस्तों, आप भी हमारे साथ जोक्स या हंसी-मजाक की बातें शेयर कर सकते हैं। चलिए... अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040