Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2016-07-24
    2016-07-24 19:48:26 cri

    अखिल- हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

    (Music)

    अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।

    सपना- इस चीनी गीत का नाम है"तुमसे मिले मेरा प्यार"

    (Chinese Song)

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

    (Music)

    अखिल- चलिए दोस्तों... आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगी एक विश्व संवेदनशील कहानी

    सपना द्वारा प्रस्तुत कहानी: संदेह की सज़ा (स्पेन)

    अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    (Music)

    अखिल- चलिए, आज मैं बताता हूं कि दुनिया में पहली बार 2 बुलेट trains ने किया एक-दूसरे को क्रॉस जी हां दोस्तों, दुनिया में पहली बार चीन के झेंगझोऊ में कल एक अनोखा नजारा देखने को मिला । दरअसल 2 बुलेट ट्रेनें 420 किलोमीटर प्रति घंटे की रिकॉर्ड स्पीड से एक-दूसरे के नजदीक से गुजरीं । इन ट्रेनों के नाम 'गोल्डन फीनिक्स' और 'डॉल्फिन ब्लू' हैं । जानकारी के मुताबिक, ये 2 ट्रेनें 420 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सुबह लगभग 11.20 बजे पूर्वी मध्य हेनान प्रांत के झेंगझू और पूर्वी जियांग्शू प्रांत के शूझू के बीच पटरियों से गुजरीं ।

    बता दें कि दोनों ही ट्रेनों को बनाने वाली कंपनियां भी अलग-अलग हैं। जब दोनों ट्रेनें गुजर रही थीं तो उनके बीच की दूरी मात्र 1.6 मीटर थी । दोनों ट्रेनों में सफर कर रहे पैसेंजर्स काफी डर गए थे क्योंकि उस समय दोनों ट्रेनों की संयुक्त गति 840 किमी प्रति घंटे हो गई थी। चीन रेलवे कॉर्पोरेशन के तकनीकी प्रबंधन विभाग के प्रमुख झू ली ने कहा कि इतनी तेज गति से यात्रा करने वाली गाड़ियों के लिए यह पहला विश्व रिकॉर्ड है ।

    सपना- चलिए, मैं बताती हूं कि Celebrity की तरह दिखने के लिए इस फैन ने करवाई सर्जरी और फिर...

    दोस्तों, चीन की फेमस एक्ट्रेस, सिंगर और मॉडल लियू यीफाई की तरह दिखने के लिए उसकी एक फैन ने प्लास्टिक सर्जरी करवा ली। वह खुद को फेमस सेलिब्रिटी का बड़ा फैन बताती है। सर्जरी के बाद वह काफी हद तक अपनी फेवरेट मॉडल की तरह ही दिखने लगी है। वह सर्जरी के पहले ली काफी डरी हुई थी,लेकिन अब वह बेहद खुश हैं।

    दरअसल, ली के एक रिलेटिव ने उससे कहा कि वह लियू की तरह दिखती हैं। इसके बाद ली और उसकी मां ने लियू को नेट पर सर्च किया और उनकी फिल्में और टीवी सीरियल देखने लगे। इसके बाद से वे दोनों ही लियू की फैन बन गईं। जब ली हाईस्कूल में थी तबसे ही उसने लियू को कॉपी करना और उसकी तरह रहना शुरू कर दिया था। अब सर्जरी करवाकर उसी की तरह लुक पा लिया है।

    अखिल- चलिए, मैं रेस्तरां के बारे में बताता हूं कि जहां खूबसूरत लड़कियां उठाती हैं मुफ्त खाने का लुत्फ

    जी हां, चीन के हेनान प्रांत की राजधानी झेंगझाऊ में एक ऐसा रेस्तरां हैं, जिसने घोषणा की है कि हर दिन यहां आने वाली 50 खूबसूरत युवतियों से उनके खाने का बिल नहीं लिया जाएगा. दुनिया के किसी भी होटल या रेस्त्रां में चले जाएं, ग्राहकों को उसी दर पर खाना मिलता है जो निर्धारित है. रेस्टोरेंट वाले को ग्राहकों के रंगरूप या कद काठी से कोई सरोकार नहीं होता. लेकिन इन सबसे अलग चीन में एक रेस्त्रां ऐसा भी है जहां खूबसूरत महिला ग्राहकों से खाने का कोई पैसा नहीं लिया जाता है यानी मुफ्त में खाना खिलाया जाता है. है न आश्चर्य की बात.

    चीन के हेनान प्रांत की राजधानी झेंगझाऊ में एक ऐसा रेस्तरां हैं, जिसने घोषणा की है कि हर दिन यहां आने वाली 50 खूबसूरत युवतियों से उनके खाने का बिल नहीं लिया जाएगा. इसके लिए रेस्तरां प्रबंधन में एक विशेष डील तैयार की है. इसके तहत जो भी युवती खूबसूरती के पैमाने पर सबसे ज्यादा अंक हासिल करेगी, उसे खाना मुफ्त दिया जाएगा. रेस्तरां ने इस ऑफर या प्रतियोगिता को 'पे बाई ब्यूटी' नाम दिया है.

    प्लास्टिक सर्जन का एक समूह युवतियों की खूबसूरती की जांच पड़ताल कर उन्हें अंक देता है. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सबसे पहले युवतियों के चेहरे का स्कैन किया जाता है. इसके लिए रेस्तरां के अंदर स्कैलिंग मशीन भी लगाई गई है. इसके बाद चेहरे की स्कैन इमेज विशेषज्ञों को भेज दी जाती है. ये विशेषज्ञ चेहरों का परीक्षण कर पेशेवर तरीके से युवतियों को देते हैं. युवतियों के चेहरे, आंख, नाक और मुंह की सुंदरता के हिसाब से विशेषज्ञ इनका परीक्षण करते . चौड़े माथे वाली युवतियों को प्रतियोगिता में विशेष लाभ मिलता है.

    चोंगकिंग महानगरपालिका में भी एक रेस्तरां लोगों को उनके वजन के आधार पर डिस्काउंट और मुफ्त खाना दे रहा है. पुरुषों के मामले में जितना ज्यादा वजन होगा, उतना ही ज्यादा डिस्काउंट दिया जाएगा. वहीं जो महिला 34.5 किलोग्राम से कम होगी, उसे भी यही ऑफर दिया जाएगा. हालांकि जिला प्रशासन ने इस ऑफर को अनुमति नहीं दी और रेस्तरां प्रबंधन पर शहर की छवि खराब करने का आरोप भी लगा रहा है. रेस्तरां के विज्ञापन बोर्ड को ध्वस्त करने के लिए प्रशासन सुरक्षा कर्मियों की एक टीम भी भेजी थी.

    दुनिया में एक ऐसा रेस्टोरेंट भी है जहां आपको अपने पसंदीदा लजीज व्यंजन खाते हुए बिल की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. यहां आपको इस बात की छूट है कि आप उतना ही बिल चुकाएं जितना आप चाहते हैं. यानी बिल की रकम आपकी इच्छा पर निर्भर है. दुबई के सेराफिना नामक रेस्टोरेंट में ग्राहकों को यह छूट है कि खाने के बाद वह जिस चीज की जितनी कीमत सोचता है, उतने ही पैसे दे सकता है. किसी भी व्यंजन के लिए कोई न्यूनतम राशि नहीं है यानी ग्राहक को जो व्यंजन जितने का लगे उतने पैसे दे जाएं.

    सपना- चलिए, अभी मैं आपको सुनवाने जा रही हूं एक अजीबोगरीब खबर की ओडियो रिपोर्ट... सुनिए यह खबर..

    (Audio-1)

    अखिल- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

    (Hindi Song)

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    सपना- मैं हूँ आपकी दोस्त सपना।

    (Music)

    सपना- चलिए, हम आपको बताने जा रहे हैं इस शुक्रवार रिलिज होने वाली फिल्मों के बारे में। इस शुक्रवार को रिलिज हुई फिल्म का नाम है 'इश्क क्लिक'

    अखिल- दोस्तों, इस शुक्रवार यानि 22 जुलाई को फिल्म इश्क क्लिक रिलिज हुई है। यह एक बॉलीवुड रोमांटिक फिल्म है, जिसे अनिल बलानी द्वारा निर्देशित और अजय जायसवाल और सतीश त्रिपाठी द्वारा निर्मित किया गया है। इसमें मुख्य भूमिका में अध्ययन सुमन और सारा लोरेन हैं। यह फिल्म मुम्बई की एक लड़की के टॉप मॉडल बनने के संघर्ष और उसके संघर्ष में मदद करने वाले एक फोटोग्राफर के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में मुंबई से एक लड़की (सारा लॉरेन) एक टॉप सुपर मॉडल बनने के लिए मुश्किल संघर्ष करती है और उसके संघर्ष के दौरान उसे एक फोटोग्राफर (अध्ययन सुमन) मिलता है। वह उसकी मदद करता है और उसके साथ प्यार में पड़ जाता है। आइए.. हम आपको इस फिल्म का ट्रेलर सुनवाते हैं..

    (Trailor- इश्क क्लिक)

    सपना- दोस्तों, यह था फिल्म इश्क क्लिक का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

    (Music)

    सपना- दोस्तों, हमें केसिंगा, ओडिशा से भाई सुरेश अग्रवाल जी ने एक मजेदार ओडियो जोक भेजा है.. आइए.. हम आपको सुनवाते हैं..

    (ओडियो जोक का मज़ा)

    अखिल- बहुत-बहुत धन्यवाद आपको सुरेश अग्रवाल जी... मजेदार जोक भेजने के लिए।

    अखिल- चलिए बढ़ते हैं अगले जोक की तरफ़...

    2. टीचर ने बच्चे से पूछा- अच्छा.. यह बताओ.. रजनीकांत की फिल्म रोबोट से हमें क्या सीखने को मिलता है?

    बच्चा बोला- मैडम.. यही कि लड़की सिर्फ इंसान का ही नहीं मशीन का भी दिमाग खराब कर सकती है।

    अगला जोक...

    3. 6 साल का गोलू अपनी दादी से बोला- दादी..दादी, आप एक्टिंग भी करती हैं?

    दादी बोली- नहीं बेटा.. क्यों?

    गोलू बोला- सुबह.. मम्मी पापा से कह रही थीं कि आप यहां रहेंगी तो ड्रामा जरूर होगा।

    (Music)

    अखिल- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सुरेश अग्रवाल जी, हमें इतना मजेदार जोक्स भेजने के लिए। दोस्तों, आप भी हमारे साथ जोक्स या हंसी-मजाक की बातें शेयर कर सकते हैं। चलिए... अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040