Web  hindi.cri.cn
    मादक पदार्थ रोधक केंद्र की सनी मां
    2016-07-21 10:19:03 cri

    दोस्तो, आंकड़ों के अनुसार चीन में मादक-पदार्थ लेने वालों की संख्या एक करोड़ 40 लाख हो चुकी है। और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। हर साल मादक पदार्थ लेने से प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान पांच खरब युआन पहुंच रहा है। मेथ और केटामिंग समेत कृत्रिम मादक पदार्थों को लेने वालों में आत्महत्या करना, आत्म विकृति, दूसरों को चोट मारना, मादक पदार्थ लेकर ड्राइविंग करना, और हिंसा के साथ कानून का उल्लंघन करना आदि घटनाएं सामने आ रही हैं।

    मादक पदार्थ से जुड़े अपराधों का विरोध करने के साथ साथ इसे लेने वालों का उपचार व ध्यान भी कम नहीं होना चाहिये। चीन के क्वेइचो प्रांत में मादक पदार्थ लेने वालों और मादक पदार्थों से जुड़े अपराधों की संख्या सबसे अधिक है। जो मादक पदार्थ की समस्या से सबसे अधिक प्रभावित है। पर हाल के कई वर्षों में क्वेइचो सरकार ने मादक पदार्थों की रोकथाम और इसे लेने वालों के स्वास्थ्य पर ध्यान दिया है। मादक पदार्थ लेने वालों का उपचार करने, उन्हें रोजगार देकर मदद देने, और बुनियादी निर्माण का सुधार करने आदि पक्षों में सकारात्मक उपलब्धियां प्राप्त की गयीं। लीजिये सुनिये विस्तार से।

    क्वेइयांग शहर के प्रथम मादक पदार्थ रोधक केंद्र के साक्षात्कार कक्ष में कई लड़कियां अपने परिजनों के लिये वीडियो रिकॉर्डिंग कर रही हैं। कैमरे के आगे वे अपने परिजनों को याद कर रही हैं, और कभी कभी रोती भी हैं। शूटिंग करने वाले और उन्हें सांत्वना देने वाले व्यक्ति क्वेइयांग शहर के ह्वाशी कस्बे में स्थित सनी मां स्वयंसेवक संघ की सदस्य हैं। ह्वांग योंगफ़ू नामक एक सनी मां ने कहा , मैं पहले एक अध्यापिका थी। बाद में एक कारखाने में प्रसार-प्रचार का काम किया। मुझे लगता है कि मादक पदार्थ लेने वालों के प्रति समाज को ध्यान देना चाहिये। इसलिये मैं इससे जुड़ी, अब इससे बाहर नहीं जा सकती।

    ह्वांग योंगफ़ू की उम्र 71 साल है। वे क्वेइयांग शहर के ह्वाशी कस्बे में रहती हैं। वर्ष 2012 की शुरूआत में यहां सनी रोजगार घर की स्थापना की गयी, और यहां इस कस्बे में मादक पदार्थ लेने वालों का उपचार भी किया जाता है। मादक पदार्थ लेने वालों से संपर्क रखकर ह्वांग ने कस्बे में मादक पदार्थों के रोधक कार्य का महत्व जाना। साथ ही उन्होंने इस तरह के लोगों के प्रति समाज में भेदभाव व गलतफ़हमी भी महसूस की है। इसलिये उन्होंने सनी मां स्वयंसेवक संघ की स्थापना की। उन्हें आशा है कि प्रेम व सहनशीलता के जरिए मादक पदार्थ लेने वालों को इस व्यसन के पंजे से मुक्त कराकर उनके परिवार व समाज में वापस लौटा सकेंगी। सुश्री ह्वांग ने कहा, सबसे पहले हम उनके पास जाते हैं, बाद में उनके दिल से जुड़ते हैं। उनकी चिंता और परेशानी जानने के बाद उन्हें मदद दे सकते हैं। मादक पदार्थ लेने वालों की मदद देने के साथ साथ हम उनके परिवारों की भी मदद करते हैं। उन्होंने सनी मां नाम क्यों रखा ? इस पर कहती हैं, क्योंकि मां का प्रेम बहुत महान होता है। हम उन्हें प्रेम व सहनशीलता देना चाहते हैं। प्रेम होने पर हर चीज संभव होती है।

    कस्बे में मादक पदार्थ रोधी केंद्र स्थापना चीन में मादक पदार्थों के रोधक कानून की दिशा में एक कदम है। क्योंकि इस तरीके से मादक पदार्थ लेने वालों की स्वतंत्रता पर पाबंदी नहीं लगायी जाती है। उनका सम्मान किया जाता है। और उनके रोजगार के बारे में ध्यान दिया जाता है। इसलिये हमारी इस कोशिश का स्वागत हुआ। हाल के कई वर्षों में क्वेइचो प्रांत की विभिन्न स्तरीय सरकारों के समर्थन से ऐसे कई केंद्र व स्वयंसेवक संघ स्थापित हुए हैं।

    देश के दूसरे स्तर वाली मानसिक परामर्शदाता यांग रेइबिंग ने कहा, शायद हम उनकी कुछ ठोस समस्याओं का समाधान नहीं कर पाएंगे। उदाहरण के लिये आर्थिक मामले और रोग आदि। लेकिन मैं एक बहुत अच्छी श्रोता के रूप में उनकी कुछ मुश्किलों को सुन सकती हूं। जैसे:प्रेम व शादी की समस्या, बच्चे बड़े होने के दौरान की कुछ समस्याएं आदि। मैं उनके साथ हूं, कम से कम कुछ सलाह दे सकती हूं।

    यांग रेइबिंग क्वेइयांग शहर में शूनशिन कस्बे के मादक पदार्थ रोधक केंद्र में काम करती हैं। इस वर्ष उनके यहां काम करते हुए पांच साल हो जाएंगे। उन्होंने कहा, सबसे पहले बहुत उत्साहित थी। लेकिन एक महीने के बाद पता चला कि मेरे रोगी फिर से मादक पदार्थ लेने लगे। तो मैं बहुत उदास हुई, मैं रोई तो वे भी रोने लगे। क्योंकि मेरी मेहनत बेकार हो गई। इसके बाद मैं ज्यादा परिपक्व व पेशेवर बन गयी। मैंने वेबसाइट पर इस से जुड़ी बहुत जानकारियां पढ़ी। इससे मुझे पता चला कि वे रोगी हैं। वे मेरे बच्चों की तरह हैं। अगर उन पर ध्यान नहीं दिया गया, तो कुछ भी हो सकता है।

    इस बार यांग रेइबिंग से वांग हाएश्यांग नामक एक महिला को सहयोग मिला। जब वांग हाएश्यांग एक युवती थी, तो उसने जिज्ञासा के कारण मादक पदार्थ से संपर्क रखा, बाद में वह मादक पदार्थों लेने, छोड़ने, फिर लेने फिर छोड़ने की प्रक्रिया में गुजरी। अब कस्बे के मादक पदार्थ रोधक केंद्र के समर्थन से वह आठ साल तक मादक पदार्थों से दूर हैं। अब उसका अपना परिवार भी है। और वांग हाएश्यांग सामान्य जीवन बिता रही है। वांग ने कहा कि, सबसे बड़ी मुश्किल तो मादक पदार्थों को लेकर मानसिक निर्भरता है। जब मैं मुसीबत में होती हूं, तो दिमाग में केवल मादक पदार्थ लेने के बारे में सोचती हूं। उस समय पर मैं तो मानसिक परामर्शदाता को फ़ोन करूंगी, और मेरी मुश्किल को बताऊंगी। वे मुझे समझाएंगी, फिर मादक पदार्थ लेने का विचार खत्म हो जाएगा।

    मादक पदार्थ रोधक गीत रचकर कस्बे में गाना, मादक पदार्थ लेने वालों से बात करना, उनके घर जाना, सनी मां स्वयंसेवक संघ और कस्बे के मादक पदार्थ रोधक केंद्र के मुख्य काम हैं। पर मादक पदार्थ लेने वालों का एक विशेष समुदाय है। उनमें अधिकतर लोग दिल में दुःखी और संवेदनशील होते हैं। परिवार और समाज से प्रेम व ध्यान न मिल पाने के कारण उनमें बहुत लोगों ने उन्हें छोड़ दिया। पर सनी मां से निश्चित समय पर मिलने से उनकी चिंता दूर हुई। और मादक पदार्थ से मुक्त होने पर उनका साहस व आत्मविश्वास भी बढ़ गया।

    मादक पदार्थों से मुक्त होना विश्व में एक मुश्किल प्रक्रिया है। जिसमें मादक पदार्थ रोधक संस्थाओं द्वारा लंबे समय तक दिया गया समर्थन और समाज का व्यापक नियंत्रण होना चाहिये। जब तक मादक पदार्थ रहेंगे, तब तक सनी मां को परेशान लोगों को मदद देनी होगी।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040