Web  hindi.cri.cn
    सिंगापुर में सिखों के इतिहास पर ऐप लॉन्च
    2016-07-09 16:30:05 cri

    सिंगापुर में सिखों के इतिहास की जानकारी देने वाला एक ऐप लॉन्च किया गया है।"द संडे टाइम्स" की खबर में बताया गया है कि नेशनल हैरिटेज बोर्ड की आंशिक वित्तीय मदद से विकसित "सिख हैरिटेज ट्रेल"ऐप को हाल में लॉन्च किया गया। यह ऐप 29 वर्षीय एक इंडिनियर इशविंदर सिंह ने विकसित किया है जो एक ऐरोस्पेस कंपनी में कार्यरत हैं। यह ऐप ऐंड्रॉयड मूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर दोनों में उपलब्ध है।

    इस ऐप में सिंगापुर में वर्ष 1850 में जेल में बंद किए गए सिखों की सुनवाई तक का इतिहास उपलब्ध है। उन दिनों सिंगापुर ब्रिटिश साम्राज्य का एक उपनिवेश था। पंजाब में तब ब्रिटिश राज के खिलाफ दिवंगत महाराज सिंह की वीरता और समर्थकों के साथ अंग्रेज सरकार के खिलाफ उनके विद्रोह की जानकारी ऐप में है। सिख शहीद भाई महाराज सिंह का ब्योरा भी इस ऐप में है जिन्हें 1850 में औतराम जेल में बंद किया गया था।

    उन का जेल में ही 1856 में निधन हो गया था। यह जेल अब बंद पड़ी है। सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल जिस मैदान में है वहां पेड़ों के बीच एक कब्र शहीद भाई महाराज सिंह की थी जिसे वर्ष 1966 में सिलात रोड सिख मंदिर(गुरद्वारा) स्थानांतरित किया गया। इस ऐप में औतराम रोड के आसपास का सिपाही लाइन्स एरिया और कैन्टोनमेंट रोड भी हैं। जहां ब्रिटिश राज के दौरान भारतीय सैनिकों ने अपनी बैरकें बनाई थीं।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040