Monday   may 5th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2016-07-03
2016-07-03 18:53:37 cri

अखिल- हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर

सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना

(Music)

अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

(Music)

अखिल- चलिए दोस्तों... आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगे एक खास रिपोर्ट।

सपना जी की रिपोर्ट:चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की 95वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में "नान नीवान" नामक गीत का मज़ा

अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

(Music)

अखिल- चलिए.. मैं आपको बताता हूं कि पिछले 10 सालों से टॉयलेट में रहने पर मजबूर है ये फैमिली

दुनिया में कई अजीबोगरीब मामले सामने आते हैं ऐसा ही एक मामला चीन में सामने आया है। दरअसल यहां रहने वाला एक कपल पिछले 10 सालों से यूनिवर्सिटी के टॉयलेट में रहने को मजबूर हैं। इस कपल की इच्छा है कि उनके दोनों बेटे बेहतरीन स्कूल में पढ़ाई कर अपनी लाइफ में आगे बढ़ सकें जिसके चलते ये दोनों पैसा बचाने में लगे है । हालांकि, उनके बच्चे यहां नहीं रहते।

बता दें कि पति की दोनों आंखें खराब होने के साथ-साथ उसे सांस की बीमारी भी है। जिसके चलते वैंग ज्यूमी नाम की महिला अपने पति और बच्चों की खातिर यूनिवर्सिटी और उसके कैंपस में प्रोफेसरों के रहने के लिए बनाए गए घरों के टॉयलेट साफ करती हैं। पहले उनकी मंथली इनकम 5000 रुपए थी और अब वह 30000 रुपए कमा रहे हैं ।

सपना- चलिए, मैं बताती हूं कि 20 लोग हथौड़े से भी नहीं तोड़ पाए इस कांच को

चीन के हुनान प्रांत में विश्व के सबसे लंबे और ऊंचे कांच के पुल के सुरक्षा परीक्षण के लिए चीनी अधिकारियों ने पिछले हफ्ते उस पर 2 टन वजन के ट्रक को चलाया और यह परीक्षण सफल रहा । इस पुल को अगले महीने खोला जाना है ।

झांगजियाजी में 2 चट्टानों के बीच बनाए गए 430 मीटर लंबे पुल की मजबूती के बारे में लोगों को आश्वस्त करने के लिए 20 लोगों ने कांच को तोड़ने के प्रयास के तहत हथौड़े का प्रयोग किया । इसके बाद एक भारी वाहन को इस पर से गुजारा गया, जिस पर 11 लोग सवार थे । यह पुल जमीन से 300 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है ।

इसके बाद सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक दस और लोगों ने कांच को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन तल पर कुछ निशान तो हुए लेकिन कांच नहीं टूटा । पुल को टेम्पर्ड ग्लास से बनाया गया है । इसमें तीन मीटर लंबे, 4.5 मीटर चौड़े और 15 मिमी मोटाई वाले टेम्पर्ड ग्लास के कुल 99 टुकड़े लगाए गए हैं । क्षतिग्रस्त टुकड़ों को हटाया और बदला जा सकता है।

अखिल- चलिए मैं आपको एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट सुनवाने जा रहा हूं बारिश में मोबाइल पर बात करने से एक व्यक्ति की मौत हुई। सुनिए यह रिपोर्ट...

(ओडियो-1)

सपना- दोस्तों, ध्यान रखिएगा कि बारिश के मौसम में या बिजली कड़कने के दौरान फोन का इस्तेमाल बिल्कुल न करें, जानलेवा हो सकता है। चलिए, मैं आपको बताने जा रही हूं दुनिया के सबसे खतरनाक माउंटेन के बारे में, जहां जाने वालों की हलक में अटकी रहती है सांसे!

देशभर में माउंट हुआंग्शन पर बने इस ब्रिज को सबसे खतरनाक ब्रिजेज में गिना जाता है। इसके बावजूद भी टूरिस्ट्स यहां भारी संख्या में घूमने आते हैं और इस ब्रिज से होकर गुजरते हैं। इतना ही नहीं कुछ लोग तो इस पहाड़ पर बने मंदिर तक जाने के लिए इस ब्रिज का उपयोग करते हैं। हालांकि, यहां से गुजरने के दौरान सबकी सांसें हलक में अटकी रहती है।

जानकारी के मुताबिक इस माउंटेन पर बना ब्रिज इसलिए खतरनाक है, क्योंकि वह जंग लगे लोहे और लकड़ी के पटरों से बना है। लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग जहां एडवेंचर्स की खातिर इससे होकर गुजरते हैं, वहीं चीन के स्थानीय लोग धार्मिक आस्था के कारण अपनी जान हथेली पर रखकर इस पर चढ़ाई करते हैं। इस चक्कर में हर साल 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है। फिर भी यहां टूरिस्ट्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

बताया गया है कि ये माउंट हुआंग्शन को चीन में मौजूद 5 पवित्र पर्वतों में से एक माना जाता है। यह हाइकिंग के लिए भी मशहूर है, जिसके कारण हर दिन यहां 100 से ज्यादा लोग आते हैं। माउंट हुआंग्शन से गिरने पर 7 हजार फुट नीचे किसी की बॉडी मिलना भी मुश्किल है। माउंट हुआंग्शन उन्हीं पांच पहाड़ों का हिस्सा है, जिसकी आकृति फूल की तरह दिखती है।

अखिल- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

(Hindi Song)

अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

सपना-मैं हूँ आप की दोस्त सपना।

(Music)

अखिल- दोस्तों, आज हम आपको एक मजाकिया ओडियो सुनवाते हैं कि कैसे आजकल लोग वैटस्एप, या मोबाइल के दिवाने होते जा रहे हैं। सुनिए यह मजेदार ओडियो...

(ओडियो-2)

सपना- दोस्तों, आपको यह ओडियो जरूर मजेदार लगा होगा। चलिए, हम आपको बताने जा रहे हैं इस शुक्रवार रिलिज होने वाली फिल्मों के बारे में। इस शुक्रवार को रिलिज हुई फिल्म का नाम है 'सन 75'

अखिल- जी हां दोस्तों, इस शुक्रवार यानि 1 जुलाई को 'सन 75' फिल्म रिलीज़ हुई है। इस फिल्म में के. के. मेनन लंबे समय बाद फिल्मों में वापसी कर रहें है। इस फिल्म में आपातकाल के इर्दगिर्द कहानी का तानाबाना बुना गया है। नवनीत बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में केके मेनन, कीर्ति कुल्हाड़ी, टॉम अल्टर और प्रवेश राणा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। आइए... सुनते हैं इस फिल्म का प्रोमो

(Trailor- San 75)

सपना- दोस्तों, यह था फिल्म सन 75 का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

(Music)

अखिल- दोस्तों, अभी हम आपको जो जोक सुनाने जा रहे हैं, उसे भेजा है केसिंगा, ओडिशा से भाई सुरेश अग्रवाल जी ने। सुनिए यह मजेदार जो...

1. संता : हैलो, आप फ्लिपकार्ट से बोल रहे है??

फ्लिपकार्ट : यस सर..

संता : आज मेरी पत्नी की डिलिवरी हुई है और उसने एक लड़के को जन्म दिया है ।

फ्लिपकार्ट : ख़ुशी की बात है , पर इसमें हम आपकी क्या सेवा कर सकते है ?

संता : कुछ नहीं , मैं आपको अपना अकॉउंट नम्बर देता हूँ , आप उसमे कैश रुपये जमा करवा दीजिये .

फ्लिपकार्ट: हेल्लो सर! कैसा कैश .. ???

संता : अरे आपकी कम्पनी ने इत्ते बड़े बड़े विज्ञापन बोर्ड लगाये है ना ??!! "कैश ओन डिलिवरी"

फ्लिपकार्ट :(बेहोश)

2. लालू फुटबॉल मैच देख कर बोले:

एतना सारा आदमी फुटबॉल को लात क्यों मार

रहा है?

सेक्रेटरी : सर, गोल करने के लिए।

लालू : ससुरी गोल ही तो है, और केतना गोल करेंगे।

3. लालू ने राबड़ी से I Love You कहा और गिर पड़े। फिर उठे, I Love You कहा और फिर गिर पड़े। राबड़ी : ई का है? लालू : देखती नहीं है ससुरी..... I'm falling in love".

4. मास्टर : मोहन , तुम्हारे पड़ोस के दादाजी आजकल दिखाई नही दे रहे हैं ?

मोहन: सर वे गुजर गये ।

मास्टर : अरे , क्या हुआ था उन्हें ?

मोहन : वे TV पर रामदेव बाबा को देखकर योगा कर रहे थे ।

मास्टर : अच्छा , फिर ?

मोहन : बाबा ने निर्देश दिया गहरी सांस अंदर लो और जब मे कहु तब बाहर छोड़ना

मास्टर : अच्छा फिर ?

मोहन : फिर क्या अचानक लाइट चली गयी और तीन घंटे बाद जब लाइट आयी तब तक दादाजी चल बसे थे। (विद्युत मंडल की जय)

अखिल- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सुरेश अग्रवाल जी, हमें इतना मजेदार जोक्स भेजने के लिए। दोस्तों, आप भी हमारे साथ जोक्स या हंसी-मजाक की बातें शेयर कर सकते हैं। चलिए... अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040