आजकल मोबाइल फोन हमारे दैनिक जीवन से पूरी तरह जुड़ चुका है। कुछ लोग मोबाइल फोन के बिना कुछ भी नहीं कर पाते। यदि कोई व्यक्ति तुम्हारे एसएमएस का जवाब नहीं देता, तो यह केवल इस बात का प्रतीक है कि वह तुम से और अहम व्यक्ति के साथ है या तुम से संपर्क करने से ज्यादा महत्वपूर्ण काम कर रहा है। यदि तुम्हारा मित्र तुम्हारा एसएमएस पढ़कर जवाब नहीं देता, तो तुम्हें बहुत गुस्सा आएगा। यदि तुम दोनों प्रेमी हों, तो तुरंत अलग करने की बात सोचेंगे।
हाल में जापानी लोगों ने सोशल सॉफ्टवेयर लाइन पर एक नयी क्षमता लगायी है। एसएमएस भेजने के बाद यदि दोस्त उस मैसेज को पढ़ता हो, तो एसएमएस के नीचे "पढ़ चुका है" शब्द आएगा। यदि तुम्हारा मित्र नहीं पढ़ता हो, तो"नहीं पढ़ा है" शब्द आगा। यानी सोशल सॉफ्टवेयर लाइन पर "पढ़ चुका है" या"नहीं पढ़ा है"के सिग्नल दे सकता है। लेकिन यह एसएमएस भेजने वाले और स्वीकार करने वाले लोगों पर मानसिक दबाव डालता है। जापानी लोगों की नजर में एसएमएस पढ़ने के बाद यदि वह तुम्हें जवाब नहीं देता, तो अपराधी के बराबर है। उसे 10 साल के लिए जेल में भेजा जाना चाहिए या कम से कम 10 लाख जापानी येन की सज़ा दी जानी चाहिए। इस स्थिति में कुछ जापानी लोगों ने सोशल सॉफ्टवेयर लाइन के बैकग्राउंड रंग को सफेद चेंज किया, तो वे "पढ़ चुका है" शब्द नहीं देख पाते हैं। लेकिन ऐसा करने से भी मुसीबत से नहीं बचा जा सकता।