पिता और पुत्र के बीच हुई बातचीत: स्व-अनुशासन
2016-06-23 15:57:55 cri
पुत्र:पापा, अभी अभी हम भोजन करते थे, उस रेस्टरांट में आसपास के कुछ लोग क्यों जोर ज़ोर से शोर मचा रहे थे?
पापा:शायद वे बहुत खुश हैं।
पुत्र:पर क्यों आप धीमी आवाज़ में मेरे साथ बातचीत करते हैं?
पापा:क्योंकि एक आदमी के मन में केवल अपने आप का ख्याल नहीं रखना चाहिये। हमें अन्य लोगों का ख्याल भी रखना चाहिये। हम दूसरों से ऐसा न करने की मांग नहीं कर सकते, पर हम खुद से ऐसा न करने की मांग कर सकते हैं। यह है स्व-अनुशासन।