Saturday   Aug 16th   2025  
Web  hindi.cri.cn
पिता और पुत्र के बीच हुई बातचीत: कुत्ता मानव का सबसे अच्छा दोस्त
2016-06-23 15:55:01 cri

पुत्र:पापा, क्या कुत्ता मानव का सबसे अच्छा दोस्त है?

पापा:पर हमें कभी कभी यह खबर मिलती है कि कुछ लोग कुत्तों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। क्या दोस्त के साथ ऐसा करना चाहिये?

पुत्र:तो क्यों कुत्ते को दोस्त कहते हैं?

पापा:क्योंकि कुत्ता अपने मालिक के प्रति वफ़ादार होता है। लेकिन मानव के बीच यह विश्वास बहुत मुश्किल है। शायद यह तो मानव के लिये दुखांत है।

पुत्र:पर क्यों यह दुखांत है?

पापा:क्योंकि हम मानवों में विश्वास का अभाव है।

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040