पिता और पुत्र के बीच हुई बातचीत: आत्मविश्वास
2016-06-23 15:52:02 cri
पुत्र:पापा, आप के विचार में क्या मैं बड़ा होकर सफल हो सकूंगा?
पापा:तुमने ऐसा क्यों पूछा?
पुत्र:क्योंकि स्कूल में मेरी पढ़ाई सबसे अच्छी नहीं है।
पापा:हम कई पक्षों में एक व्यक्ति का मूल्यांकन कर सकते हैं। स्कूल में पढ़ाई केवल ज्ञान प्राप्त करने का एक तरीका है, पर एकमात्र तरीका नहीं है। ज्यादा या कम अंकों से कोई महत्वपूर्ण बात साबित नहीं की जा सकती। अगर एक आदमी खुशी औऱ सुखमय जीवन बिता सकता है, तो वह भी सफल है। तुम्हें चाहिये आत्मविश्वास।