पिता और पुत्र के बीच हुई बातचीत: आत्मरक्षा
2016-06-23 15:45:20 cri
पुत्र:पापा, आज मौसम गर्म हो गया है। क्यों हम अभी तक मोटे कपड़े पहने हुए हैं ?
पापा:क्योंकि वसंत का मौसम अभी अभी आया है। मौसम बिल्कुल भी पूरी तरह से गर्म नहीं हुआ है। सुबह और रात के समय तापमान पहले की तरह कम है।
पुत्र:पर क्यों कुछ लोग वसंत में मर्गी के दिनों वाले कपड़े पहनते हैं ?
पापा:हर व्यक्ति का उसके मुताबिक कपड़े पहनने का कुछ कारण होता है। लेकिन हमें यह मालूम होना चाहिये कि किस समय पर कौन सा उचित कपड़ा पहनना चाहिए। चीनी परंपरा के अनुसार वसंत में ज्यादा कपड़े पहनें और शरत् में कम कपड़े पहनें। क्योंकि कपड़े का मुख्य प्रयोग ठंडक से हमें बचाना है। हमें अच्छी तरह से अपने शरीर की रक्षा करनी चाहिये। यह तो आत्मरक्षा है।