Web  hindi.cri.cn
    पिता और पुत्र के बीच हुई बातचीत: आत्मसम्मान
    2016-06-23 15:32:49 cri

    पुत्र:पापा, क्यों बहुत लोग ट्रेफिक-लाइट्स के अनुसार रास्ते पर नहीं चलते ?

    पापा:शायद उनके पास कोई बहुत ज़रूरी काम होता होगा।

    पुत्र:लेकिन हमें भी जल्द ही स्कूल जाना होता है। क्यों हम ट्रैफिक-लाइट्स का इन्तजार कर रहे हैं ?

    पापा:मैं तुमसे यह पूछना चाहता हूं कि यातायात के नीति-नियम के अनुसार लाल लाइट के समय रुकना चाहिये, और हरी के समय चलना चाहिये, ठीक है न ?

    पुत्र:जी हां।

    पापा:तो हमें ठीक बातों पर कायम रहना चाहिये, और गलत बातों के प्रलोभन में नहीं आना चाहिये। यह तो आत्मसम्मान वाली बात है।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040