खुनमिंग दक्षिण एशिया एक्सपो में भारतीय प्रदर्शनी क्षेत्र में भ्रमण करते लोग
खुनमिंग में चल रहा चौथा चीन-दक्षिण एशिया एक्सपो अपने चरम पर है। 12 जून से शुरू हुए एक्सपो में पहले दो दिन आम लोगों को प्रवेश नहीं दिया गया था। इस दौरान व्यापारियों और विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने उत्पाद खरीदे और प्रदर्शनी क्षेत्र आदि का दौरा किया। लेकिन 14 जून को आम नागरिकों के लिए भी एक्सपो स्थल खोल दिया गया। शुरुआती दो दिनों में जारी बारिश की वजह से विभिन्न देशों के प्रदर्शक चिंतित नजर आ रहे थे। मंगलवार को जैसे ही मौसम साफ हुआ और बड़ी संख्या में चीनी ग्राहक पहुंचे तो व्यापारियों के चेहरे खिल गए।
वैसे तो लोग पूरे दक्षिण एशिया के प्रदर्शनी क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। मगर भारतीय उत्पादों के प्रति चीनी और विदेशी लोगों में ज्यादा उत्साह है। मसलन पारंपरिक जूतियां हो या लड़कियों की ड्रेस और हाथ से बनी चीज़ें और रत्न, नग और आभूषण आदि । साथ ही भारतीय मसाले, तेल, दवा आदि के बारे में भी जानकारी हासिल कर रहे हैं। इस एक्सपो के जरिए लोग भारतीय वस्तुओं के अलावा संस्कृति और बिजनेस के माहौल से भी परिचित हो रहे हैं।
अनिल आज़ाद पांडेय