एक्सपो में ब्रेक टाइम में मस्ती करते भारतीय वालेंटियर
खुनमिंग एक्सपो में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल समेत कई दक्षिण एशियाई देश शिरकत कर रहे हैं। एक्सपो में विभि्न्न देशों के प्रदर्शक उत्पाद लेकर पहुंचे हैं। जबकि दर्शक भी प्रदर्शनी क्षेत्र में सामान खरीदने और एक्सपो का दौरा करने आ रहे हैं। एक्सपो के आयोजकों की ओर से लोगों की सुविधा के लिए जगह-जगह पर वालेंटियर्स की तैनाती करवायी गयी है।
लंच करते वालेंटियर
विदेशी कारोबारी हों या चीनी नागरिक, ये वालेंटियर बड़े उत्साह के साथ उन सभी की मदद कर रहे हैं। पिछले तीन साल से एक्सपो का आयोजन खुनमिंग में किया जा रहा है। लेकिन यह पहला अवसर है, जब खुनमिंग में अध्ययन कर रहे विदेशी छात्रों को भी वालेंटियर के रूप लगाया गया है। विदेशी वालेंटियर्स में लगभग 25 भारतीय छात्र भी शामिल हैं। विश्वविद्यालयों से ग्रेजुएट होने से पहले इन छात्रों को आम लोगों से रूबरू होने और उनकी सहायता करने का बेहतरीन मौका मिला है। जिसे वे बखूबी अंजाम दे रहे हैं।
यहां बता दें कि एक्सपो स्थल सुबह नौ बजे खुलता है, और देर शाम को बंद होता है। ये युवा वालेंटियर सुबह से ही अपने काम में जुट जाते हैं, दोपहर साढ़े ग्यारह बजे बाद उन्हें लंच करने की फुर्सत मिलती है। यह ऐसा वक्त होता है, जब सैंकडों युवा एक साथ बैठकर खाना खाते हैं। वाकई में इन वालेंटियर्स को देखकर कहा जा सकता है कि ये भी एक्सपो की शान हैं।
अनिल आज़ाद पांडेय