Web  hindi.cri.cn
    आप की पसंद 160604
    2016-06-07 11:05:35 cri

    पंकज - नमस्कार मित्रों आपके पसंदीदा कार्यक्रम आपकी पसंद में मैं पंकज श्रीवास्तव आप सभी का स्वागत करता हूं, आज के कार्यक्रम में भी हम आपको देने जा रहे हैं कुछ रोचक आश्चर्यजनक और ज्ञानवर्धक जानकारियां, तो आज के आपकी पसंद कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं।

    अंजली – श्रोताओं को अंजली का भी प्यार भरा नमस्कार, श्रोताओं हम आपसे हर सप्ताह मिलते हैं आपसे बातें करते हैं आपको ढेर सारी जानकारियां देते हैं साथ ही हम आपको सुनवाते हैं आपके मन पसंद फिल्मी गाने तो आज का कार्यक्रम शुरु करते हैं और सुनवाते हैं आपको ये गाना जिसके लिये हमें फरमाईश पत्र लिख भेजा है .... ग्राम महेशपुर खेम, ज़िला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश से तौफ़ीक अहमद सिद्दीकी, अतीक अहमत सिद्दीकी, मोहम्मद दानिश सिद्दीकी और इनके ढेर सारे साथियों ने और आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म मधुमती (1958) गाया है लता मंगेशकर ने गीतकार हैं शैलेन्द्र और संगीत दिया है शलिल चौधरी ने और गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 1. घड़ी घड़ी मोरा दिल धड़के .....

    पंकज - ये हैं साइबर उचक्कों के नए हथकंडे

    फिशिंग के बारे में अब बैंक इतने सचेत हो गए हैं कि उचक्कों का काम मुश्किल हो गया है, इसलिए अब फिशिंग का नया तरीका आ गया है.

    इसका नाम है 'विशिंग' और 'स्मिशिंग'. फिशिंग के नए रूप को विशिंग कहते हैं.

    फिशिंग में आपको ईमेल मिलता है और जैसे ही आपने उस पर क्लिक किया तो वो आपको फर्ज़ी वेबसाइट पर ले जाकर आपकी गोपनीय जानकारियाँ उड़ा लेता है.

    लेकिन विशिंग या वॉइस वाले फिशिंग में उचक्कों का पता करना बहुत मुश्किल होता है.

    इसमें आपको एक कॉल आएगा और आपसे किसी भी बहाने आपका एटीएम कार्ड का नंबर और बैंक का पिन मांगा जाएगा.

    कॉल करने वाले आपको ये विश्वास दिलाने की कोशिश करते हैं कि वो बैंक से फ़ोन कर रहे हैं.

    कभी कभी वो आपसे क्रेडिट कार्ड नंबर और पीछे लिखा सीवीवी कोड भी मांगते हैं.

    अंजली – समय के साथ साथ जब कानून सख्त होता है और सुरक्षा घेरा पुख्ता होता है तो उचक्के भी इस सुरक्षा में सेंध लगाने के नए तरीके ढूंढ लेते हैं। लेकिन ज़रूरत है आपको सावधान रहने की चाहे कोई कितनी भी जुगत भिड़ा ले लेकिन आप किसी भी कीमत पर अपने एटीएम कार्ड का नंबर सीवीवी कोड और पिन नंबर कभी मत दीजिये। ऐसा करके आप खुद को सुरक्षित बना सकते हैं और किसी भी जालसाज़ी या ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं। चलिये इसी के साथ मैं उठा रही हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है ग्राम मुसाफ़िर गंज, पोस्ट गजाधर गंज, जिला बक्सर, बिहार से सरफुद्दीन अंसारी, हैदर अंसारी और इनके सभी परिजनों ने, आप सभी ने सुनना चाहा है आकाशदीप (1965) फिल्म का गाना जिसे गाया है लता मंगेशकर ने गीतकार हैं मजरूह सुल्तानपुरी और संगीत दिया है चित्रगुप्त ने और गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 2. मुझे दर्द ए दिल का पता न था .... .

    पंकज - कभी भी बैंक का कोई भी कर्मचारी आपसे क्रेडिट या डेबिट कार्ड नंबर नहीं मांगेगा.

    अगर आपसे ये जानकारी मांगी जाएगी तो वो एक आईवीआरएस सिस्टम पर होगा जो एक कंप्यूटर का काम है.

    सीवीवी नंबर कभी भी आईवीआरएस पर भी नहीं मांगा जाएगा, जब तक कोई खरीदारी नहीं करनी है.

    इसके मुकाबले स्मिशिंग से किसी को उल्लू बनाना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि विशिंग में उचक्के के खिलाफ कोई सबूत नहीं होता है.

    स्मिशिंग में आपको एक एसएमएस मिलता है और उसके ज़रिए उनसे बैंक के बारे में जानकारी मांगी जाती है.

    एसएमएस भेजने वाला उचक्का अपने आप को बैंक या कोई सरकारी एजेंसी का अफसर बताता है या फिर ये बताने की कोशिश करता है कि वो मैसेज बैंक से है.

    उचक्के की कोशिश होती है कि मैसेज में दिए लिंक को लोग क्लिक करें जहां उनके बारे में जानकारी मांगी जाती है और क्रेडिट या डेबिट कार्ड के बारे में भी जानकारी देनी होती है.

    अंजली – श्रोता मित्रों मैंने कुछ कहानियां इन ठगों और जालसाज़ों के बारे में भी पढ़ीं हैं, इनकी कहानियां भी परी लोक की कथाओं, जासूसों और अपराध की कहानियों की तरह रोमांच से भरी रहती हैं लेकिन एक तरफ़ जहां पर बाकी कहानियों में सकारात्मकता होती है वहीं दूसरी तरफ़ इन जालसाज़ों की कहानियों में नकारात्मक रूप सामने दिखाई पड़ता है। हालांकि ऐसे मक्कारों और जालसाज़ों को किसी भी रूप में सराहा नहीं जाना चाहिए क्योंकि ये लोग समाज को सिर्फ दूषित ही करते हैं। मित्रों एक बात और हम आपसे जानना चाहते हैं कि जो जानकारियां हम आपको अपने इस कार्यक्रम में देते हैं वो आपको कैसी लगती हैं, इसका जवाब आप हमें इंटरनेट पर मौजूद हमारी वेबसाइट में भी दे सकते हैं। इसी के साथ मैं उठा रही हूं कार्यक्रम का अगला पत्र जिसे हमें लिख भेजा है कापशी रोड अकोला महाराष्ट्र से संतोषराव बाकड़े, ज्योतिताई बाकड़े, दिपाली बाकड़े, पवनकुमार बाकड़े और समस्त बाकड़े परिवार ने आप सभी ने सुनना चाहा है। फिल्म लहू के दो रंग (1979) का गाना जिसे गाया है यसुदास ने गीतकार हैं फ़ारुख कैसर, संगीत दिया है बप्पी लाहिरी ने और गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 3. ज़िद ना करो .....

    पंकज - उचक्के ऐसे एसएमएस और लिंक पर क्लिक करवा कर आपके स्मार्टफोन पर वायरस भी छोड़ सकते हैं.

    इन सबसे बचने का रास्ता काफी आसान है. कभी भी अनजाने मैसेज या कॉल का जवाब मत दीजिए.

    अपने बैंक के बारे में या अपने बारे में किसी अनजाने को जानकारी नहीं दीजिए.

    किसी के कॉल करने पर शक हो तो आप कॉल डिसकनेक्ट करके खुद बैंक के नंबर पर कॉल कर लीजिए.

    पंकज - फिंगरप्रिंट या पासवर्ड, क्या ज़्यादा सुरक्षित

    स्मार्टफ़ोन है तो उसमें सुरक्षा के उपाय होने ज़रूरी हैं. स्मार्टफ़ोन में सिक्योरिटी लॉक करने के पिन, पैटर्न लॉक, पासवर्ड, फिंगर प्रिंट के अलावा और दूसरे भी तरीके हैं.

    फ़ोन का पिन वाला पासवर्ड सिर्फ आपके पास होता है और पासवर्ड के लिए अगर फिंगरप्रिंट इस्तेमाल करना है तो वो सिर्फ आपकी उंगली के इशारों पर काम करेगा.

    ऐसे में आप कैसे तय करेंगे कि फिंगरप्रिंट वाला पासवर्ड बढ़िया है, या पिन वाला.

    पासवर्ड के रूप में फिंगरप्रिंट और पिन के इस्तेमाल करने के कई फ़ायदे हैं तो कई नुकसान भी हैं. आइए आपको बताते हैं.

    सबसे पहले बात करते हैं, पिन पासवर्ड की.

    स्मार्टफ़ोन में सिक्योरिटी लॉक के लिए जब भी पिन का इस्तेमाल किया जाता है तो सही पासवर्ड का अंदाज़ लगाना आसान नहीं होता है. लेकिन ये इस पर भी निर्भर करता है कि आप कौन सा फ़ोन इस्तेमाल कर रहे है.

    अंजली – मित्रों इससे पहले जब हम आपको जालसाज़ों और मक्कारों के बारे में बता रहे थे तो हमने कहा था कि वो लोग समय के साथ साथ अपनी तकनीक में भी इज़ाफ़ा करते रहते हैं और यही कारण है कि नए नए सुरक्षा उपकरण और सुरक्षा तकनीक विकसित करने वाले लोग भी दिन रात एक कर नए नए आविष्कार करते रहते हैं, ऐसा लगता है कि ये घुड़दौड़ हमेशा जारी रहेगी। लेकिन अगर वैज्ञानिक और अनुसंधानकर्ता शांत बैठ गए तो फिर सुरक्षा में सेंध लगेगी और ठगों, जालसाज़ों का हर तरफ़ बोलबाला रहेगा, लेकिन तस्वीर इतनी नकारात्मक नहीं है मित्रों हममें से अधिकतर लोग अपना सामान सुरक्षित रखते हैं जिसका श्रेय उन वैज्ञानिकों को जाना चाहिए जो दिनरात अनुसंधान कर नई नई सुरक्षा तकनीक बनाते रहते हैं। मित्रों हमारे अगले श्रोता हैं अखिल भारतीय रेडियो श्रोता संघ महात्वाना, महोबा, उत्तर प्रदेश के पंडित मेवालाल परदेशी जी और इनके ढेर सारे मित्रजन आप सभी ने सुनना चाहा है फिल्म बूट पॉलिश (1965) का गाना जिसे गाया है मन्ना डे ने, संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने और गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 4. प्यार करता जा दिल कहता है।

    पंकज - ब्लैकबेरी और आईफ़ोन में आप दस बार तक गलत पिन डाल सकते हैं. उसके बाद स्मार्टफ़ोन लॉक हो जाता है. लेकिन एंड्रॉयड में ऐसा फ़ीचर नहीं होता है.

    जो सिक्योरिटी एक्सपर्ट हैं, उनका मानना है कि अगर आपके एंड्रॉयड फ़ोन में इसके अलावा और सिक्योरिटी फ़ीचर नहीं है तो कोई भी पासवर्ड पता कर ही लेगा. बस उसे आपके फ़ोन के साथ थोड़ा वक्त चाहिए.

    ऐसी स्थिति से निपटने के लिए आपको अपने एंड्रॉयड डिवाइस में रखे डाटा को एन्क्रिप्ट ज़रूर करना चाहिए. डिवाइस की सेटिंग्स बदल कर डाटा एन्क्रिप्ट कीजिए. इसके बाद जब भी आप डिवाइस को ऑफ करके ऑन करें तो आपको एक पासवर्ड डालना ज़रूरी होगा.

    डिवाइस पर डाटा की सुरक्षा करने और किसी अनचाहे व्यक्ति की अगर आपके स्मार्टफोन पर नज़र है तो उससे बचने का ये बहुत बढ़िया तरीका है.

    लेकिन आजकल पर्सनल इनफॉर्मेशन की चोरी इतनी बढ़ती जा रही है कि अपने स्मार्टफोन में रखी जानकारी की सुरक्षा के लिए आपको कुछ ऐसा ही सोचना पड़ेगा.

    सिक्योरिटी के लिहाज़ से पिन पासवर्ड को हम लिखकर नहीं रखते लेकिन फिंगरप्रिंट के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता है.

    अंजली – मित्रों हमारे कार्यक्रम के अगले श्रोता हैं हरिपुरा, झज्जर, हरियाणा से प्रदीप वधवा, आशा वधवा, गीतेश वधवा, मोक्ष वधवा, निखिल वधवा और इनके मित्रजन आप सभी ने सुनना चाहा है लाखों में एक (1971) फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है राहुल देव बर्मन ने गीत के बोल हैं -----

    सांग नंबर 5. जोगी ओ जोगी प्यार में क्या होगा .....

    पंकज - ज़्यादातर लोगों के लिए स्मार्टफ़ोन की सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सबसे आसान तरीका है. लेकिन सिक्योरिटी एक्सपर्ट की नज़र में फिंगरप्रिंट को 100 फ़ीसदी सुरक्षित मानना सही नहीं है.

    अगर किसी को आपके स्मार्टफ़ोन से डाटा चुराना है तो वो आपका फिंगरप्रिंट ढूंढ निकालेगा और फिर उस फिराक में रहेगा कि आपका स्मार्टफ़ोन उसे थोड़ी देर के लिए मिल जाए.

    हैकरों के इस लेख पर यदि विश्वास करें तो फिंगरप्रिंट से कुछ भी सुरक्षित नहीं होता है.

    यह लेख पढ़कर आप ये तो समझ ही जाएंगे कि आपके बारे में हर चीज़ जिस डिवाइस को पता है उसे आपको बहुत संभालकर रखना होगा.

    अंजली – मित्रों हमारे अगले श्रोता हैं शिवाजी चौक कटनी, मध्यप्रदेश से अनिल ताम्रकार, अमर ताम्रकार, संतोष शर्मा, रज्जन रजक, राजू ताम्रकार, दिलीप वर्मा, रविकांत नामदेव इनके साथ हैं पवन यादव, सत्तू सोनी, अरुण कनौजिया, संजय सोनी, लालू, सोना, मोना, हनी, यश, सौम्या और इनके मम्मी पापा आप सभी ने सुनना चाहा है देश प्रेमी (1982) फिल्म का गाना जिसे गाया है किशोर कुमार ने गीतकार हैं आनंद बख्शी और संगीत दिया है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने गीत के बोल हैं ----

    सांग नंबर 6. खातून की खिदमत में सलाम आपुन का ....

    पंकज – तो मित्रों इसी के साथ हमें आज का कार्यक्रम समाप्त करने की आज्ञा दीजिये अगले सप्ताह आज ही के दिन और समय पर हम एक बार फिर आपके सामने लेकर आएंगे कुछ नई और रोचक जानकारियां साथ में आपको सुनवाएँगे आपकी पसंद के फिल्मी गीत तबतक के लिये नमस्कार।

    अंजली - नमस्कार।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040