Web  hindi.cri.cn
    20160607 चीन-भारत आवाज़
    2016-06-07 10:19:12 cri

    यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। श्रोता दोस्तों, पिछले सप्ताह की तरह आज भी चीन-भारत आवाज़ कार्यक्रम में मैं ललिता आप सब का हार्दिक स्वागत करती हूं। इस कार्यक्रम में हम चीन और भारत के बीच आदान-प्रदान के बारे में ढेर सारी बातें करेंगे। पूरी उम्मीद करती हूं कि आपको चीन-भारत आवाज़ कार्यक्रम पसंद आ रहा होगा। आज के इस कार्यक्रम में हम आपको चीन में योग के विकास के बारे में बताएंगे।

    ------

    होप (एच.ओ.पी.ई.) चीन योग शिखर सम्मेलन पेइचिंग में आयोजित

    दोस्तों, चीन में आजकल योग बहुत लोकप्रिय हो रहा है। हाल में होप (एच.ओ.पी.ई.) चीन योग शिखर सम्मेलन एवं परंपरागत जीवन विज्ञान और अवसाद रोग की रोकथाम संगोष्ठी पेइचिंग में आयोजित हुई।

    "हैप्पी लाइफ" विषय पर आधारित इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य है कि लोगों को अवसाद रोग की प्रारंभिक पहचान और इसकी रोकथाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

    यह संगोष्ठी पीकिंग विश्वविद्यालय के खेल विभाग, योगी योग और "योग डाइजेस्ट" पत्रिका द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई है, जिसमें विक्षेषज्ञों का एक मंच और दो दिवसीय खुली कक्षा शामिल हैं। सम्मलेन के दौरान, चीन, भारत और अमेरिका से आए योग गुरु, तंत्रिका विज्ञान विशेषज्ञ, चीनी चिकित्सा विशेषज्ञ और स्वास्थ्य विशेषज्ञ अवसाद की रोकथाम और हृदय के स्वास्थ्य के बारे में अपने विचार प्रकट किए।

    सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में हमारे भारतीय सहकर्मी अनिल जी ने योग विशेषज्ञ शर्ली टेल्लस के साथ विशेष साक्षात्कार किया। लीजिए सुनिए इस इंटरव्यू का मुख्य भाग।

    ------

    चीन-भारत योग सम्मेलन खुनमिंग में

    दोस्तों, दक्षिण चीन के युन्नान प्रांत में योग का भी व्यापक विकास हो रहा है। 19 से 22 मई तक युन्नान प्रांत की राजधानी खुनमिंग में चीन-भारत योग सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस मौके पर भारतीय योग की पांच प्रमुख शाखाओं के 18 गुरु कक्षाएं दीं और प्रकृति व स्वास्थ्य के बारे में अपने अनुभव सुनाए।

    भारत का योग चीन और भारत के बीच आदान-प्रदान के मुख्य तरीकों में से एक बन चुका है। खुनमिंग भारत से सटा हुआ है और भारत के साथ पुरानी मैत्रीपूर्ण आवाजाही का इतिहास है। दक्षिण एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया के उन्नमुख केन्द्र क्षेत्र होने के नाते, खुनमिंग शहर योग सम्मेलन के आयोजन से भारत के साथ गहन सहयोग करना चाहता है और एक साथ योग के केन्द्र वाले स्वास्थ्य कार्य का विकास करना चाहता है।

    ------

    अच्छा श्रोताओ, हमारा आज का कार्यक्रम समाप्त होता है। आपको कैसा लगा? जरूर हमें पत्र भेजकर बताइएगा। अब आज्ञा दें, नमस्कार।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040