Web  hindi.cri.cn
    आत्महत्या के लिए चिड़ियाघर में कूदा चिली के एक युवक ने
    2016-06-06 08:50:29 cri
    चिली के सैंटिएगो के एक चिड़ियाघर में एक आदमी को बचाने की कोशिश में वहां के कर्मचारियों को विविश होकर दो शेरों को मार गिराया गया।

    एक आदमी खुदकुशी करने की कोशिश में शेरों के सामने नंगा चला गया और फिर शेर ने उस आदमी को बुरी तरह से घायल कर दिया।

    घायल व्यक्ति को नजदीक के एक अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जाती है। सैंटिएगो के मेट्रोपॉलिटन चिड़ियाघर के डायरेक्टर अलेजेंड्रा मोंटालबा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि घटना के समय चिड़ियाघर में बहुत भीड़-भाड़ थी।

    20 साल का वह व्यक्ति शेरों के आहते में दाखिल हो गया, कपड़े उतारे और चिड़ियाघर में बंद जंगल के राजा के ठीक सामने कूद गया। वहां मौजूद दूसरे सैलानी यह देखकर बुरी तरह से डर गए। चिड़ियाघर के स्टाफ ने उस व्यक्ति की जान बचाने के लिए दोनों शेरों का मार गिराया।

    मोंटालबा ने बताया, चिड़ियाघर का यह स्थापित नियम रहा है कि लोगों की जान हमारे लिए बेहद अहम है। चिड़ियाघर में उस समय तेजी से काम करने वाले ट्रैंक्वलाइजर्स उपलब्ध नहीं थे जिससे उस आदमी को फौरन बचाया जा सके।

    हालांकि इस घटना को लेकर मोंटालबा बेहद आहत भी थीं। उन्हें शेरों के जोड़े की मौत का अफसोस था। उन्होंने बताया, हम इस घटना से सदमे में हैं क्योंकि चिड़ियाघर के जानवर हमारे परिवार का हिस्सा हैं। ये शेर पिछले 20 साल से हमारे साथ थे।

    घायल व्यक्ति के कपड़ों से एक आत्महत्या का नोट भी मिला है।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040