Wednesday   may 7th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2016-05-22
2016-05-22 19:28:23 cri

अखिल- हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर

सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना

(Music)

अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

(Music)

अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।

सपना- इस चीनी गीत का नाम है रंगीन बादल के दक्षिण में। दक्षिण पश्चिमी चीन में स्थित युन्नान प्रांत विभिन्न रंगों से भरा है। यहां अनेक अल्प जातियां रहती है, यहां के मनोरम दृश्यों को देख हर किसी का मन खुशी से झुम उठ सकता है। युन्नान का चीनी भाषा में शाब्दिक अर्थ है बादलों के दक्षिण में, युन का अर्थ होता है बादल और नान का अर्थ होता है दक्षिण। इसलिए इस प्रांत को रंगीन बादलों का भी प्रांत कहा जाता है। आइए... हम आपको सुनवाते हैं यह गाना "रंगीन बादल के दक्षिण में"... गाने के बोल इस तरह है...

रंगीन बादल के दक्षिण में, मेरे दिल के बसने की दिशा

मोर उड़ता है उसकी ओर, मेरी याद है बहुत पुरानी

यूलोंग बर्फिले पहाड़ है, चाँदनी रोशनी की तरह चमकदार

सुन्दर जगह है ली च्यांग में, सड़कर पर चलते हैं लोग

रंगीन बादल के दक्षिण में है, मेरी वापसी की दिशा

पुरानी बात की सुगंध है, हवा के साथ बहती

तितली झरने के पास है, गाने की आवाज़ गूंजती

लुकू झील के तट पर है, धड़कता है मेरा दिल

याद है उस समय की निले आसमान में

तुम्हारी आंखों में चमकदार है कोमलता की रोशनी

परिवर्तित है यह दुनिया, कहां हो तूम मेरा प्यार

माफ़ करो इतने लम्बे सफ़र पर नहीं चलता तुम्हारे साथ

दूसरों का स्वर्ग नहीं है हमारा अंतिम लक्ष्य

इस जिंदगी में नहीं छोड़ेगा किसी भी खेद

(Chinese Song)

अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

(Music)

अखिल- चलिए दोस्तों... आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगी एक विशेष रिपोर्ट

रिपोर्ट:मुंह में दुनिया (पहला भाग)

(सपना जी की रिपोर्ट)

अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

(Music)

अखिल- दोस्तों, मैं आपको बताने जा रहा हूं कि चीन में रोबोट वेटर बने जी का जंजाल। जी हां दोस्तों, दक्षिणी चीन के ग्वांगज़ू इलाक़े के तीन रेस्त्रां को रोबोट वेटर्स को 'नौकरी पर रखना' जी का जंजाल साबित हुआ है.

वर्कर्स डेली अख़बार के मुताबिक़ इन तीन में से दो बंद हो चुके हैं जबकि तीसरे ने एक को छोड़कर सभी रोबोट्स हटा दिए हैं और इंसानों को काम पर लगा लिया है. हालांकि रोबोट वेटर ग्राहकों को रेस्त्रां की ओर आकर्षित करने की अच्छी पहल थी. मगर स्टाफ़ का कहना था कि खाना परोसने और ड्रिंक्स देने के मामले में उनकी प्रोग्रामिंग उतनी अच्छी नहीं थी.

रेस्त्रां सुपरवाइज़र लियांग के मुताबिक़, "केटरिंग स्टाफ़ की गतिशीलता बहुत अच्छी थी. हमने शुरू में छह को काम पर रखा, पर एक साल बाद हमारे पास सिर्फ़ एक ही बचा है." इन्हीं रेस्त्राओं के एक अन्य कर्मचारी ने बताया कि इन रोबोट्स के पास हाड़मांस के उनके साथियों के मुक़ाबले समान क्षमताएं नहीं थीं. वर्कर्स डेली को एक स्टाफ़ ने बताया, "वो सीमित सेवाएं दे पाते थे. वो ग्राहकों को गिलास में पानी नहीं दे पाते थे और न ही ग्राहकों से उनका ऑर्डर ले पाते थे."

एक एक्सपर्ट ने बताया कि रोबोटिक्स की मौजूदा स्थिति और आर्टिफ़िशियल इंटेलीजेंस के मामले में हम कह सकते हैं कि अभी तकनीक इतनी उन्नत नहीं हो पाई है कि रोबोट वेटर्स अपना काम अच्छी तरह कर सकें.

शंघाई की एक वेबसाइट ने गुआंगडुंग यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के एक विशेषज्ञ जांग युन के हवाले से कहा है कि रोबोट मेन्यूफ़ेक्चरिंग के क्षेत्र में बार-बार एक जैसा काम करने में अच्छे हैं पर वो लोगों से डील करते हुए ख़ुद काम करने में सक्षम नहीं हैं.

सपना- दोस्तों, मैं आपको बताती हूं कि चीन में लापता बच्चों को ढूंढ़ने के लिए एप लांच हुआ है। जी हां! दोस्तों, चीन की पुलिस ने लापता और तस्करी के शिकार बच्चों को ढूंढ़ने के लिए रविवार को एक मोबाइल एप्लिकेशन लांच की। इसका उद्देश्य जनता को लापता बच्चों के बारे में जानकारी देने के लिए प्रोत्साहित करना है।

सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के आपराधिक जांच ब्यूरो की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, इस एप में 5,000 से अधिक एंटी-ट्रैफिकिंग पुलिसकर्मी लापता बच्चों के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान करेंगे। जिस जगह से बच्चा लापता होगा, उसके आसपास के लोगों को उससे जुड़ी जानकारी और तस्वीर भेजी जाएगी। इस सूचनाओं का समय-समय पर विस्तार किया जाएगा और जनता के लिए ये सूचनाएं चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट सीना वीबो पर मौजूद होंगी।

पुलिस नवीन मीडिया उपकरणों और मोबाइल एप्लिकेशन की सहायता से जनता को एंटी-ट्रैफिकिंग में मदद देने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

अखिल- दोस्तों, आपको जो खबर मैं बताने जा रहा हूं, उस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होगा। खबर यह है कि चीन की एक यूनिवर्सिटी ने चेहरा पहचानने वाली एक कार विकसित की है जिसकी छत पर कैमरे लगे हैं । बताया जाता है कि इस कार से अपराधियों को पकड़ने और उनकी गिरफ्तारी में मदद मिल सकती है । यूनिवर्सिटी ने बताया कि इस वाहन को शिचुआन प्रांत में 'यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ऑफ चाइना' ने विकसित किया है और जून में पूर्वी झेजियांग प्रांत में इसका परीक्षण होगा । 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलते हुए भी पुलिस कार की छत पर लगा कैमरा 60 मीटर के दायरे में लोगों के चेहरों की तस्वीरें कैद कर सकता है ।

तस्वीरों को फिर पुलिस डाटाबेस से मिलान किया जाता है, जिसके मिलान होते ही अलार्म बज उठता है । इसके अलावा कार में वाहन की सूचना की जांच और इसके दायरे में मौजूद मोबाइल फोन की पहचान जैसी खूबियां मौजूद हैं। कार का इंजन बहुत कम तेल खपत करता है और कम मात्रा में कार्बनडाई ऑक्साइड उत्सर्जित करता है । यूनिवर्सिटी में पुलिस-प्रयुक्त अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक यिन गॉन्गकियांग ने बताया, ''नई कार महज परिवहन के उद्देश्य के लिए नहीं है । यह कहीं अधिक सक्षम कानून प्रवर्तन प्रणाली जैसी है।'' स्थानीय अधिकारियों की जरूरत के मुताबिक चीन की अधिकतर पुलिस कारें व्यावसायिक कार मॉडलों में ही तब्दीली करके बनाई जाती हैं ।

उन्होंने बताया कि कम सुविधाओं वाली इन कारों से होने वाली समस्याओं को नई कारों से सुलझाया जा सकता है । सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने यिन का हवाला देते हुए लिखा कि देश के पहले मानकीकृत पुलिस वाहन के लिए नई तकनीक के विकास में सात महीने का समय लगा ।

सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपको ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

(Hindi Song)

अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

(Music)

सपना- चलिए दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म 'सरबजीत'

(Music)

अखिल- भारतीय जासूस करार दिये जाने के बाद वर्षो तक पाकिस्तान की जेल में बंदी रहे भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह पर आधारित फिल्म 'सरबजीत'इस शुक्रवार 20 मई को रिलीज हुई है। रणदीप हुड्डा और ऐश्वर्या राय बच्चन की भूमिका वाली इस फिल्म को दमदार और जबर्दस्त बताया जा रहा है।

हम आपको बता दें कि इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन सरबजीत की बहन का किरदार निभा रही हैं। वहीं रणदीप हुड्डा सरबजीत सिंह का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा सरबजीत सिंह की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार ने किया है। आइए.. हम आपको सुनवाते हैं फिल्म ट्रैफिक का ट्रेलर

(Trailor- Sarbjeet)

सपना- दोस्तों, यह था सरबजीत फिल्म का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

(Music)

1. पति व्हिस्की का एक ग्लास बनाता है और पत्नी से कहता है: लो पिओ इसे

पत्नी व्हिस्की चखती है, फिर कहती हैं.. छी‍.... छी,कितनी कड़वी है।

पति: और तू सोचती है कि मैं रोज अय्याशी करता हूँ।। ज़हर के घूंट पीता हूँ ज़हर के।। (हंसी की आवाज)

2. एक बार फौजी घर छुटटी आया । उसने घर आकर एक भैंस खरीद ली। फौजी जब भी भैंस को खोलता तो हर बार फौजी के हाथ से छूटकर भाग जाती । एक दिन फोजी ने भैंस को बहुत मारा । फौजी की पत्नी बोली, "इतना मत मारो नही तो यह दूध नही देगी।" फौजी बोला - साला मुझे दूध नही चाहिऐ... Discipline चाहिऐ - Discipline.!! (हंसी की आवाज)

3. पति-पत्नी एक ही प्लेट में गोलगप्पे खा रहे थे। एक दूसरे की आँख में आँख डाले पत्नी ने रोमांटिक हो कर पूछा ! "ऐसे क्या देख रहे हो जी?"

पति बोला: थोडा आराम से खा, मेरी बारी ही नहीं आ रही। (हंसी की आवाज)

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040