कुवैत के स्थानीय अख़बार लोकमत अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार कुवैत पुलिस ने एक बार राजधानी कुवैत शहर की एक मस्जिद के आसपास गश्त लगाते समय एक भिखारी को गिरफ्तार किया था। उस भिखारी ने लोगों से कहा कि उसे पैसे की बड़ी ज़रूरत है। लेकिन पुलिस ने जांच के बाद पता लगाया कि उसने स्थानीय बैंक के खाते में 50 लाख दीनार, करीब 10.73 करोड़ रुपये जमा हैं।
लोगों से और ज्यादा पैसे मांगने के लिए कुछ पुरुष महिला का रूप धरकर भीख मांगते हैं। सऊदी अरब में एक पुरुष महिला के कपड़े पहनकर सड़कों पर भीख मांगता है। उसे रोज़ करीब 3450 रुपये मिल जाते हैं। पुलिस ने उसे पाँच महीनों बाद गिरफ्तार कर लिया।
2014 में सऊदी अरब की एशा नाम की एक महिला भिखारी की अचानक मौत हो गई। उसने जेद्दा में 50 वर्षों तक भीख मांगी। जब 100 वर्ष की उम्र में उसका देहांत हुआ, उसके पास करीब 5.18 करोड़ रुपये मिले। बाद में उसके सारे पैसे गरीब लोगों को दान कर दिये गये।