Web  hindi.cri.cn
    भारतीय लड़के अक्षत मित्तल और उस का Odd-even.com
    2016-05-03 18:05:29 cri

    जब भारतीय युवक टी-20 विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज टीम की विजय मना रहे थे 13 साल की उम्र वाले भारतीय लड़के अक्षत मित्तल ने अपने Odd-even.com इंटरनेट प्लेटफार्म को गुड़गांव की Orahi.com कंपनी को बेचा। उसने कितने पैसे कमाये, अब तक स्पष्ट नहीं है।

    दिल्ली सरकार ने 2015 के अंत में विषम अंक वाले वाहन विषम तारीख को और सम अंक वाले वाहनों के सिर्फ़ सम तारीख को चलने की नीति लागू करना शुरू की और राजधानी में यातायात की मात्रा को नियंत्रित करने का प्रयास किया। इस होशियार लड़के ने इस नीति से लाये परिणाम का अनुमान लगाया। उन्होंने सोचा एक ही स्थल में रहने वाले लोग संभवतः एक ही जगह तक जाना चाहते हैं, लेकिन वे एक दूसरे से परिचित नहीं हैं। इसलिए उसने एक वेबसाइट खोली, जिस पर लोगों को दूसरे के साथ एक ही गाड़ी पर सवार होकर समान ठिकाने तक जाने का मौका दिया गया। इसके अलावा यह प्लेटफार्म यूजर्स के लिए नये मित्र संबंधों की स्थापना करने में भी मददगार होगा। वास्तव में अक्षत मित्तल का विचार बहुत सरल और उचित है। यानीकि सम तारीख को प्लेटफार्म पर केवल सम अंक वाले वाहन उपलब्ध हैं, विषम तारीख को तो केवल विषम अंक वाले वाहन उपलब्ध हैं।

    अक्षत नोएडा एमिटी इंटरनेशनल स्कूल का छात्र है, लेकिन वह दिल्ली राष्ट्रीय युवा उद्योगपतियों की योजना टी.वाई.ई का एक सदस्य भी। अक्षत ने कहा कि बचपन में उसने पिता की मदद से वेबसाइट बनाना सीखा। उसके पिता एक आईटी उद्योगपति हैं।

    हाल ही में अक्षत वेबपेज बनाने के प्रथम चरण में लगा है। उसने कहा कि वेबपेज का डिजाइन करते समय उसने उम्र, लिंग, नौकरी एवं कार्य टाइम पर ध्यान दिया। लोगों को केवल इस वेब पर रिजस्टर करके अपने नाम, गाड़ी लाइसंस, निशाना एवं शौक आदि ब्यूरो निजी जानकारियां भरनी है। इस पर रजिस्टर करने के लिए गाड़ी होने की जरूरत नहीं है। लोग एक साथ अपने गंतव्य पर जाने वाले ड्राइवर की खोज कर सकते हैं। निजी जानकारियों की सच्चाई को सुनिश्चित देने के लिए यूजर्स को फेसबुक या लिंकडिन आदि से लेंडिंग करने की जरूरत है। साथ ही यूजर्स को सरकार द्वारा दिये गये आईडी कार्ड की कॉपी को अपलोड करना होता है।

    Orahi.com कंपनी ने अक्षत की कंपनी को खरीदा। साथ ही अक्षत खुद ही Orahi परामर्श कमेटी का एक सदस्य बना और कंपनी की गाइड व प्रशिक्षण को स्वीकार करता है।

    गौरतलब है कि Odd-even.com के कुल 30 हजार यूजर्स हो चुके हैं। ये यूजर्स धीरे धीरे Orahi के प्लेटफार्म में स्थानांतरित होंगे।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040