हाल ही में भारतीय रेल कंपनी के टेलिकॉम विभाग रेलटेल गूगल कंपनी से सहयोग कर भारत के 9 रेलवे स्टेशनों में मुफ्त वाईफाई सेवा प्रदान करेगा। इस तरह भारत के 10 रेलवे स्टेशनों में मुफ्त वाईफाई सेवा उपलब्ध होगी।
इस साल जनवरी में गूगल कंपनी और रेलटेल द्वारा प्रदत्त मुफ्त वाईफाई सेवा मुंम्बई के केंद्रीय रेलवे स्टेशन में उपलब्ध होने लगी। बाद में पुणे, भुवनेश्वर और रांची के रेलवे स्टेशनों में मुफ्त वाईफाई की सेवा भी होगी।
गूगल कंपनी के भारतीय परोयजना के मैनेजर गुलज़ार आज़ाद ने कहा कि भारत के 10 प्रमुख रेलवे स्टेशनों में वाईफाई नेटवर्क की स्थापना से 15 लाख लोग स्टेशनों में हाई क्वॉलिटी इंटरनेट सेवा का उपभोग कर सकेंगे। उन्होंने जोर दिया कि भारत में इंटरनेट के विकास के साथ साथ अब फौरी बात है कि सुविधाजनक और सस्ता हाईस्पीड नेट का निर्माण करना है। आज़ाद में कहा कि मुंम्बई केंद्रीय स्टेशन में हर सप्ताह करीब 1 लाख लोग वाईफाई सेवा का इस्तेमाल करते हैं। गूगल और रेलटेल ने योजना बनायी की इस वर्ष के अंत तक वाईफाई सेवा भारत के 100 रेलवे स्टेशनों में प्रदान की जाएगी, ताकि 1 करोड़ भारतीय नागरिक हाईस्पीड नेट सेवा का उपभोग कर सकें।
आज़ाद के परिचय के अनुसार इस परियोजना से भारत में सबसे बड़ा सार्वजनिक हाईस्पीड वाईफाई नेट का निर्माण किया जाएगा। लेकिन इस परियोजना का असली उद्देश्य है कि भारत में एक नए मापदंड की स्थापना करना, ताकि भारतीय नागरिकों को अनवरत और विश्वसनीय इंटरनेट सेवा प्रदान की जा सके।
गौरतलब है कि रेलटेल के पास पैन भारत ऑप्टिकल फाइबर नेट है, जिसने भारत में 45 हजार किलोमीटर लम्बा ऑप्टिकल फाइबर नेट बिछाया है। जबकि गूगल कंपनी आशा करती है कि रेलटेल के ऑप्टिकल फाइबर के आधार पर वाईफाई सेवा की स्थापना की जाएगी।