Web  hindi.cri.cn
    केले के छिलके पर रौंदने से फिसलेंगे या नहीं
    2016-05-03 14:41:26 cri

    इंटरनेट पर भी कैसी कैसी चुनौतियां होती हैं। 2014 में एएलएस(ALS) यानी एमएनडी (MND) के रोगियों के लिए चंदा जुटाने के लिए आइस बकेट चैलेंज (Ice Bucket Challenge) की चुनौती का चलन बढ़ने लगा। हाल ही में अपनी स्टेछुर का प्रदर्शन करने वाली विभिन्न चुनौतियां उभरीं। मिसाल के तौर पर, ए-4 कागज़ वाली वेस्टलाइन, क्लेविकल पर सिक्का रखना इत्यादि।

    इधर के दिनों में इंटरनेट पर एक नयी चुनौती उभरी, जिसका नाम है केले के छिलके को रौंदने से फिसलेंगे या नहीं। एक युवक ने सोशिल मीडिया पर वीडियो लगाया और लिखा कि केले के छिलके पर रौंदने से क्या लोग कार्टून फिल्म में की तरह फिसलेंगे ?

    ये युवक केले के छिलके पर खड़ा है लेकिन वो फिसला नहीं। लेकिन उसकी बात कहने के तुरंत बाद ही वो फिसलने लगा। उसने दोनों हाथ निकालकर संतुलन बरकरार रखा। उसने खुशी से कहा कि हालांकि बहुत फिसलन भरा है, लेकिन फिर भी नहीं फिसल सकता। उसने टेस्ट के प्रति निराशा की भावना भी प्रकट की। लेकिन इसके तुरंत बाद वो फिसल गया और मेज़ पर रखा पानी का एक कप भी तोड़ दिया। हालांकि यह वीडियो बहुत साधारण है, फिर भी एक ही दिन में इस वीडियो को 70 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा और शेयर किया। अनेक युवकों ने केले पर खड़े होने की चुनौती स्वीकारी और वे लोग फिसलते रहे।

    हां, इंटरनेट इतना अद्धुत है कि एक सामान्य बात को अनोखी बना सकता है।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040