क्या आपने सोशिल मीडिया पर अपना फोटो लगाया था ? हाल ही में केन्या की एक युवती सेवे ने अपने फेसबुक पर चीन की यात्रा के कुछ फोटो लगाये। लेकिन ये फोटो सही नहीं लगते हैं। इस युवती ने पीएस यानी फोटोशॉप के जरिए अपने आप ये फोटो बनाये हैं। केन्या के एक उद्योगपति ने सेवे के फोटो देखकर उसके सपने को साकार करने में मदद करने का निर्णय लिया है।
थाईवान तुंग संग न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार सेवे ने फेसबुक पर अनेक पीएस के फोटो लगाये। 29 फरवरी को उसने एक फोटो लगाया जिसपर वह केन्या की फ्लाइट के सामने खड़ी हुई थी और लिखा कि मैं चीन की यात्रा करूंगी। 1 मार्च को उसने चीन के शीआन के ह्वाशान पर्वत पर दौरा करने का एक फोटो लगाया। 2 मार्च को उसने चीन की महान दीवार पर यात्रा करने का एक फोटो लगाया। 4 मार्च को उसने पेइचिंग के स्वर्ग मंदिर के सामने अन्य पर्यटकों के साथ सामूहिक फोटो लगाया और लिखा कि यह मेरी चीन यात्रा का अंतिम दिन है। गुडबाय चाइना।
सेवे के फेसबुक पर लोकप्रिय होने के बाद अनेक लोगों ने उसके लिए विश्व के विभिन्न स्थलों का दौरा करने के फोटो पीएस किया, मिसाल के तौर पर, न्यूयॉर्क, पेरिस, मिस्र और भारत इत्यादि।
केन्या के उद्योगपति सेम गिछुरु ने फेसबुक पर सेवे के फोटो को देखा और उन्होंने फेसबुक पर यह लिखा, मुझे सपने देखना पसंद है। मैं तुम्हें हांगकांग या पेइचिंग जाने वाली एक एयर टिकट दूंगा। यदि तुम गंभीर रुख अपनाती हो, तो तुम्हें एक अच्छी खबर सुनाता हूं कि कृपया पासपोर्ट तैयार करके चीन की यात्रा शुरू करो। तुम्हारा सपना साकार किया जाएगा।