Web  hindi.cri.cn
    स्मार्टफ़ोन देखने की लत से ऐसे छुटकारा पाएं
    2016-04-27 15:51:40 cri

    क्या आप हमेशा अपने स्मार्टफ़ोन पर कुछ न कुछ ढूंढते रहते हैं ?

    स्मार्टफ़ोन पर हमेशा कुछ न कुछ करते रहने की अगर आपको आदत लग गई है तो उससे छुटकारा पाना ज़रूरी है। ऐसे में आपकी मदद ऐप कर सकते हैं।

    आईए आपको ऐसे ऐप के बारे में बताते हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं। तरह-तरह के तरीक़े इस्तेमाल करके ये आपको स्मार्टफ़ोन से दूर रहने में मदद कर सकते हैं।

    फॉरेस्ट नाम का ऐप आपको स्मार्टफ़ोन नहीं छूने में मदद करता है।

    इसकी मदद से आप एक ऑनलाइन पेड़ लगाते हैं और अगर आप अपने स्मार्टफ़ोन को 30 मिनट तक नहीं छूते हैं तो ये पेड़ बढ़ने लगता है और आप स्मार्टफ़ोन से जितनी देर तक दूर रहेंगे आपका पेड़ उतनी तेज़ी से बढ़ता जाएगा।

    चेकी आपसे एक सीधे से सवाल का जवाब जानना चाहता है। दिन भर में आप कितनी बार अपना स्मार्टफ़ोन चेक करते हैं।

    दिन के अंत में ये आपको बताता है ये संख्या कितनी है। हो सकता है ये देख कर आप चौंक जाएं। पर जब भी कुछ नहीं कर रहे हैं तो स्मार्टफ़ोन देखने की आदत पर रोक लगने में मदद मिलेगी।

    सिर्फ एंड्रायड पर मिलने वाला प्रोडक्टिविटी चैलेंज टाइमर आपका मज़ाक उड़ाएगा अगर आप काफी समय स्मार्टफ़ोन पर बिताते हैं।

    आपकी रैंकिंग से पता चल जाएगा कि स्मार्टफ़ोन कम इस्तेमाल करने के मामले में आप पहले से बेहतर हुए हैं कि नहीं।

    फ्रीडम भी आपको स्मार्टफ़ोन के ज़्यादा इस्तेमाल से आज़ादी दिलाने की कोशिश करता है।

    एंड्रायड, आईओएस और दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम पर मिलने वाली ऐप से उन वेबसाइट की लिस्ट तैयार कर लीजिए जिनके कारण आपके काम पर असर होता है।

    उसके बाद आप या तो उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं या कितनी देर तक इस्तेमाल करना है वो तय कर सकते हैं. ये ऐप फ्री है लेकिन अगर आप इसे खरीदते हैं तो उसे कई और फीचर मिलेंगे।

    अगर आप आईफोन इस्तेमाल करते हैं तो अनप्लग का भी सहारा है।

    करीब सवा सौ रुपए में ये ऐप डाउनलोड कर लीजिए और अपने ऐपल स्मार्टफ़ोन पर रोज़ बिताए समय पर नज़र रखें।

    रोज़ के स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल की आप सीमा तय कर सकते हैं और अगर उससे कम समय आपने फ़ोन पर बिताया तो उसके इनामी प्वाइंट भी आपको मिलते हैं।

    अगर आप काम में काफी व्यस्त रहेंगे तो मेल अपने लैपटॉप पर भी चेक कर सकते हैं और थोड़ी देर व्हाट्सएप से दूर रहेंगे तो काम अच्छे से कर पाएंगे। इससे आप अपने स्मार्टफ़ोन से दूर भी रहेंगे।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040