सोशल मीडिया पर बच्चों का फोटो लगाने से कानून का उल्लंघन है
2016-04-26 15:12:40 cri
सोशल मीडिया आधुनिक समाज में लोगों के जीवन का एक महत्वपूर्ण भाग बन चुका है। फेसबुक और वीचैट जैसे सोशिल मीडिया पर अनेक बच्चों के प्यारी प्यारी फोटो दिखाई जाती हैं। लेकिन हाल ही में फ्रांस में बच्चों के फोटो को सोशल मीडिया पर लगाना कानून का उल्लंघन की कार्यवाई मानी जाती है। यदि मां-बाप बच्चों की अनुमति के बिना बच्चों के निजी जीवन का खुलासा करते, तो उन्हें संभवतः एक साल के लिए जेल भेजा जाएगा और 45 हजार यूरो की सज़ा दी जाएगी। बच्चे बड़े होने के बाद भी अपने मां-बाप के खिलाफ मुकदमा चलाकर भारी मुआवज़ा पा सकेंगे।
उधर अमेरिका में यदि आप अपने बच्चे का फोटो सोशल मीडिया पर लगाते हैं, तो आप के खिलाफ संभवतः सुनवाई की जा सकेगी। गत अक्तूबर माह में पुर्तगाल के एक स्थानीय अदालत ने एक दंपति से सोशल मीडिया पर उनके 12 वर्ष की बेटी के फोटो नहीं लगाने की मांग की थी। चर्च के अनुसार बच्चे माता-पिता की अतिरिक्त वस्तुएं नहीं हैं और उनके अपने अधिकार हैं। हालांकि मां-बाप बच्चे को प्यार करते हैं, फिर भी बड़े होने के बाद बच्चे ऐसा नहीं सोचेंगे। कुछ फोटो उन्हें अनंत भद्दी स्थिति में डाल सकते हैं।
कुछ समय बाद सोशल मीडिया पर बच्चों के फोटो लगाने से अपराधियों को अपराध करने का अवसर मिलेगा। पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया अब अपराधियों द्वारा निशाने की खोज करने की नामसूची बन चुका है। यदि माता-पिता अपने बच्चों के नाम, पता और जन्मदिन का खुलासा करते हैं, तो स्थिति और खराब होगी।