Web  hindi.cri.cn
    भारतीयों के बीच फेवरेट डेस्टिनेशन और महिलाओं के लिए सुरक्षित ट्रैवल स्पॉट की तीन श्रेणियों में गोवा अव्वल है
    2016-04-26 15:11:49 cri

    भारत का गोवा न्यू कपल या दोस्तों के साथ घूमने के लिए भारतीयों के बीच फेवरेट डेस्टिनेशन और महिलाओं के लिए सुरक्षित ट्रैवल स्पॉट की तीन श्रेणियों में यह शहर अव्वल है। यह बात वुडस्टे के हालिया सर्वे में सामने आई है। सर्वे के मुताबिक केरल भी अपनी कुदरती खूबसूरती की वजह से भारतियों को खूब अट्रैक्ट करता है। गोवा के बाद इसे दूसरे सबसे गर्म डेस्टिनेशन के तौर पर पसंद किया गया है।

    श्रीनगर भी लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल हैं। ऑनलाइन मार्केट प्लेस वुडस्टे का यह सर्वे 20 से 45 वर्ष के 20 हजार महिला और पुरुष यात्रियों के बीच कराया गया, जिसमें केरल को 41 फीसदी, गोवा को 34 फीसदी तथा श्रीनगर को 22 फीसदी वोट मिले हैं। लेकिन न्यू कपल की नज़र में गोवा 36 फीसदी मतों के साथ फर्स्ट च्वाइस है। दोस्तों के साथ घूमने के लिए भी यह अच्छी जगह माना गया है। वहीं अंडमान 28 फीसदी और श्रीनगर 21 फीसदी मतों के साथ इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे स्थान पर है। सर्वे में पुड्डुचेरी को महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित ट्रैवल स्पॉट का दर्जा मिला है। 39 फीसदी लोगों ने इसके समर्थन में वोट दिया, जबकि केरल और गोवा को क्रमशः 23 प्रतिशत और 19 प्रतिशत मत मिले। फैमिली के साथ घूमने-फिरने के लिए मनाली को 43 फीसदी रिस्पांडेट सबसे अच्छा स्थान मानते हैं। फेवरेट लिस्ट में अंडमान और जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भी शामिल हैं।

    इसके अलावा, सर्वे में शामिल 39 फीसदी रिस्पांडेट ने पुष्कर को देश का सबसे अच्छा ऑफ बीट ट्रैवल डेस्टिनेशन बताया है।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040